राजनीति: महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल के निधन पर सम्राट चौधरी ने शोक संवेदना व्यक्त की
पटना, 29 दिसंबर (आईएएनएस)। बिहार की राजधानी पटना स्थित महावीर मंदिर न्यास के सचिव किशोर कुणाल का निधन हो गया है। रविवार को 74 साल की उम्र में महावीर वात्सल्य अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली।
आचार्य किशोर कुणाल का निधन पर बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने शोक जताया है।
बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने समाजसेवी, महावीर मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष और पूर्व आईपीएस अधिकारी किशोर कुणाल जी के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा, "किशोर कुणाल जी का जीवन समाज सेवा, धार्मिक और सांस्कृतिक उत्थान के लिए समर्पित था। उन्होंने महावीर मंदिर को एक राष्ट्रीय पहचान दिलाई और समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए अभूतपूर्व कार्य किए। उनके योगदान को शब्दों में व्यक्त करना कठिन है।"
उपमुख्यमंत्री ने आगे कहा, "उनका निधन समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति और उनके परिवार को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।"
जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा, "भारतीय पुलिस सेवा के पूर्व अधिकारी आचार्य किशोर कुणाल का निधन अत्यंत पीड़ा जनक और मर्मांतक है। पुलिस पदाधिकारी के रूप में उन्होंने अपनी ईमानदार छवि पेश की, जिसके कई दृष्टांत उदाहरण हैं। आध्यात्मिक जगत में भी उन्होंने महत्वपूर्ण योगदान दिया। पटना के महावीर मंदिर से प्राप्त आय से उन्होंने महावीर कैंसर संस्थान, महावीर वात्सल्य संस्थान जैसे विभिन्न संस्थाओं का निर्माण किया।"
नीरज कुमार ने आगे कहा, "उन्होंने विभिन्न आध्यात्मिक ग्रंथों की रचना की और धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष तथा पदेन सदस्य के रूप में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया। सत्य और निष्ठा के साथ अपने व्यक्तिगत जीवन को जीते हुए, उनका जीवन निश्चित रूप से अनुकरणीय है। ऐसे समय में जब धर्म आधारित सद्भाव एक बड़ी चुनौती है, तो उनके द्वारा लिखे गए विभिन्न ग्रंथ, उनकी लेखनी और उनका जीवन दर्शन हमेशा प्रेरणास्त्रोत बने रहेंगे।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   29 Dec 2024 10:02 AM IST