अपराध: मोस्ट वांटेड गैंगस्टर प्रिंस खान के छह गुर्गों को झारखंड पुलिस की एसआईटी ने किया गिरफ्तार

मोस्ट वांटेड गैंगस्टर प्रिंस खान के छह गुर्गों को झारखंड पुलिस की एसआईटी ने किया गिरफ्तार
दुबई में बैठकर धनबाद कोयलांचल में क्राइम का सबसे बड़ा नेटवर्क ऑपरेट करने वाले गैंगस्टर प्रिंस खान के छह गुर्गों को झारखंड पुलिस की एसआईटी (स्पेशल इन्वेस्टिगेटिंग टीम) ने गिरफ्तार किया है। उनके पास से तीन पिस्टल, 16 कारतूस, एक कार, एक बाइक और सात मोबाइल बरामद किए गए हैं।

धनबाद, 27 दिसंबर (आईएएनएस)। दुबई में बैठकर धनबाद कोयलांचल में क्राइम का सबसे बड़ा नेटवर्क ऑपरेट करने वाले गैंगस्टर प्रिंस खान के छह गुर्गों को झारखंड पुलिस की एसआईटी (स्पेशल इन्वेस्टिगेटिंग टीम) ने गिरफ्तार किया है। उनके पास से तीन पिस्टल, 16 कारतूस, एक कार, एक बाइक और सात मोबाइल बरामद किए गए हैं।

प्रिंस खान झारखंड का मोस्ट वांटेड गैंगस्टर है, जिसने पिछले तीन साल से दुबई में पनाह ले रखी है। झारखंड पुलिस के आग्रह पर उसके खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर रखा है।

धनबाद के एसएसपी एचपी जनार्दनन ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि प्रिंस गिरोह के छह सदस्यों की गिरफ्तारी से कई आपराधिक घटनाओं का खुलासा हुआ है। गिरफ्तार अपराधियों में गणेश गुप्ता, सागर कुमार मल्लाह उर्फ बिट्टू, राजेश कुमार बधावन, अजय कुमार सिंह, प्रियेश सिंह और करण सिंह शामिल हैं। सभी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी कर रहे थे। इन्हें एसआईटी ने धनबाद के केंदुआडीह, कतरास और धनबाद बस स्टैंड के पास छापेमारी कर गिरफ्तार किया।

इन अपराधियों ने पूछताछ में बरवा अड्डा थाना क्षेत्र में सीमेंट कारोबारी चेतन महतो पर फायरिंग, तेतुलमारी रेलवे साइडिंग में गोलीबारी और बलियापुर थाना क्षेत्र के मार्शलिंग यार्ड में एक कामगार को गोली मारने की हाल की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। इन अपराधियों में गणेश गुप्ता प्रिंस खान का सबसे खास है। वह प्रिंस खान के इशारे पर गिरोह के बाकी सदस्यों को बताता था कि किस व्यक्ति से रंगदारी वसूलनी है और कहां फायरिंग करनी है। वह हथियारों का भी इंतजाम करता था।

प्रिंस खान के नाम पर हाल में धनबाद के 25 डॉक्टरों से लाखों रुपए की रंगदारी मांगी गई थी। मांगी गई रकम न देने पर उन्हें अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहने को कहा गया था। इस धमकी से परेशान डॉक्टरों ने धनबाद के विधायक राज सिन्हा एवं निरसा के विधायक अरूप चटर्जी के साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की थी और उनसे कार्रवाई की मांग की थी।

हालांकि, इसकी खबर मीडिया में आने के बाद प्रिंस खान ने ऑडियो मैसेज जारी कर डॉक्टरों को धमकी देने से इनकार किया था।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   27 Dec 2024 3:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story