राजनीति: अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में जिम ट्रेनर और बॉडी बिल्डर्स ने थामा 'आप' का दामन 

अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में जिम ट्रेनर और बॉडी बिल्डर्स ने थामा आप का दामन 
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के कुनबे में बढ़ोतरी हुई है। गुरुवार को जिम ट्रेनर और बॉडी बिल्डर संगठन से जुड़े कई बॉडीबिल्डरों ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में पार्टी का दामन थामा है।

नई दिल्ली, 26 दिसंबर (आईएएनएस)। दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के कुनबे में बढ़ोतरी हुई है। गुरुवार को जिम ट्रेनर और बॉडी बिल्डर संगठन से जुड़े कई बॉडीबिल्डरों ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में पार्टी का दामन थामा है।

इस मौके पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज बहुत खुशी है। तिलकराज, रोहित, अक्षय और उनके साथ लगभग 70 से 80 बॉडीबिल्डर और रेसलर्स आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम सब लोगों को स्वस्थ रहना बहुत जरूरी है, शरीर है तो जीवन है। अगर स्वस्थ नहीं होगा तो फिर सब चीज बेमानी हो जाती हैं।

उन्होंने कहा कि रोहित, तिलक राज, अक्षय और इन लोगों ने जिम के जरिए लोगों को स्वस्थ रखने के लिए और खुद इन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रेसलिंग में कई बार भारत का प्रतिनिधित्व किया है। अब ये लोग बच्चों-युवाओं को ट्रेनिंग देते हैं और आम लोगों को भी स्वस्थ रहने के लिए अलग-अलग तरह से ट्रेनिंग देते हैं।

केजरीवाल ने कहा कि यह लोग जिम मालिक के साथ भी जुड़े है। रोहित दलाल खुद जिम मालिक हैं और आने वाले दिनों में दिल्ली के कई जिम ओनर्स आम आदमी पार्टी से जुड़ेंगे।

केजरीवाल ने आगे कहा कि इससे एक तरफ आम आदमी पार्टी को चुनाव में भी मजबूती मिलेगी क्योंकि ये जुड़ेंगे तो इनके जिम आने वाले लोगों तक हमारी बात पहुंचेगी। इसके साथ ही केजरीवाल ने वादा किया कि सत्ता पर फिर काबिज होने के बाद वो पहलवानों और जिम मालिकों की परेशानियों को कम करने पर ध्यान देंगे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   26 Dec 2024 1:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story