खेल: पंजाब एफसी की रक्षात्मक कमजोरियों का लाभ उठाने की कोशिश करेंगे मोहन बागान सुपर जायंट
नई दिल्ली, 25 दिसंबर (आईएएनएस)। मोहन बागान सुपर जायंट गुरुवार को शाम 7:30 बजे राजधानी नई दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले जाने वाले इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 मुकाबले में पंजाब एफसी से भिड़ेगी, तो मैरिनर्स का इरादा मेजबान टीम पर जीत की हैट्रिक लगाना होगा, क्योंकि उन्होंने अपने पिछले दोनों आईएसएल मुकाबले जीते थे। वहीं, पंजाब एफसी इससे बचना चाहेगी, क्योंकि वो पहले ही उन दो टीमों मुंबई सिटी एफसी और ओडिशा एफसी को हरा चुकी है, जिन्होंने पिछले सीजन में उस पर दोहरी जीत दर्ज की थी।
मैरिनर्स आठ मैचों का अपराजित दौर समाप्त होने के बाद इस मैच में उतरेंगे, क्योंकि उन्हें अपने पिछले मैच में एफसी गोवा से हार मिली थी। मोहन बागान सुपर जायंट 12 मैचों में आठ जीत, दो ड्रा और दो हार से 26 अंक लेकर तालिका में शीर्ष पर हैं। वहीं, पंजाब एफसी का घरेलू रिकॉर्ड ठोस रहा है, जिसमें पांच मैचों में चार जीत (एक हार) शामिल हैं। पंजाब एफसी 11 मुकाबलों में छह जीत और पांच हार से 18 अंक लेकर तालिका में सातवें स्थान पर है।
पंजाब एफसी का रक्षात्मक लचीलापन
शुरुआती मजबूती: पंजाब एफसी ने इस सीजन में अपने मैचों के शुरुआती 15 मिनट में केवल एक गोल खाया है, जो ओडिशा एफसी के साथ लीग में सबसे कम है।
इंटरसेप्शन में माहिर: पंजाब एफसी के निखिल प्रभु (33) और टेकचम सिंह (28) इस सीजन में इंटरसेप्शन के मामले में क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर हैं।
मैरिनर्स का सेट-पीस में वर्चस्व
कॉर्नर पर गोल: मैरिनर्स ने इस सीजन में कॉर्नर से छह गोल किए हैं, जो आईएसएल में सभी टीम में सबसे ज्यादा हैं। वहीं, पंजाब एफसी इस सीजन में कॉर्नर पर एक ही गोल कर पाई है।
संतुलित दृष्टिकोण: 12 मैचों के बाद +11 का गोल अंतर आईएसएल इतिहास में मैरिनर्स का सर्वश्रेष्ठ है, जो आक्रमण और रक्षा में उनके संतुलित प्रदर्शन को दर्शाता है।
आमने-सामने
आईएसएल में दोनों टीमों के बीच दो मुकाबले खेले गए हैं और मोहन बागान सुपर जायंट ने दोनों ही जीते हैं।
कोच कॉर्नर
पंजाब एफसी के ग्रीक हेड कोच पैनागियोटिस डिलम्पेरिस ने बताया कि हालिया पराजयों के बाद वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई न कर पाने का दबाव महसूस नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “मुझे प्लेऑफ का दबाव बिल्कुल भी महसूस नहीं हो रहा है। हां, मैं थोड़ा दुखी हूं क्योंकि मैं पहली बार टीम को शीर्ष-6 से बाहर होते देख रहा हूं, लेकिन मुझे इस टीम पर भरोसा है कि हम प्लेऑफ में जगह बना लेंगे।”
मैरिनर्स के स्पेनिश हेड कोच जोस मोलिना ने जीत की फॉर्म वापस पाने के लिए सभी विभागों में बेहतर प्रदर्शन करने पर महत्व दिया। उन्होंने कहा, “हमें शारीरिक मजबूती, आक्रमण, रक्षा और खेल के सभी पहलुओं में बदलाव करने की जरूरत है, इसके लिए हमें हर पहलू में अच्छा प्रदर्शन करना होगा।”
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   25 Dec 2024 6:36 PM IST