राजनीति: राहुल गांधी के परभणी दौरे पर शाइना एनसी ने कहा, उन्हें कोई गंभीरता से नहीं लेता

राहुल गांधी के परभणी दौरे पर शाइना एनसी ने कहा, उन्हें कोई गंभीरता से नहीं लेता
लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के परभणी दौरे पर शिवसेना प्रवक्ता शाइना एनसी ने तंज कसा। उन्होंने कहा कांग्रेस नेता को कोई गंभीरता से नहीं लेता।

मुंबई, 24 दिसंबर (आईएएनएस)। लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के परभणी दौरे पर शिवसेना प्रवक्ता शाइना एनसी ने तंज कसा। उन्होंने कहा कांग्रेस नेता को कोई गंभीरता से नहीं लेता।

दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को महाराष्ट्र के परभणी में गए थे। वहां पर उन्होंने मृतक सोमनाथ सूर्यवंशी के परिवार वालों से मुलाकात की। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि उनकी हत्या की गई है और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में झूठ बोला है। राहुल गांधी ने सीएम फडणवीस को इस हत्या का जिम्मेदार ठहराया।

शिवसेना प्रवक्ता शाइना एनसी ने मंगलवार को आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "राहुल गांधी को कोई गंभीरता से नहीं लेता है। वो स्पेशल फ्लाइट से परभणी आते हैं। वहीं, दिल्ली के संसद परिसर में जब हाथापाई होता है, तो वो बाहर तक नहीं निकलते हैं। वहीं, यहां पर आकर सिर्फ दिखावा के लिए बोलते हैं कि परभणी में जो हुआ, वो दुखद हुआ। हां यह दुखद है, लेकिन कोई हादसा होता है तो हम सब नैतिक जिम्मेदारी लेते हैं और राजनीति नहीं करते हैं, जैसे राहुल गांधी कर रहे हैं।"

शिवसेना प्रवक्ता ने कहा, "अगर ड्रामा में कोई नंबर वन है, तो वो राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी है। जो पीड़ित है, उनके मन में क्या गुजर रही है, अगर राहुल गांधी समझ पाते तो यह सच्चाई दिखती, लेकिन वो सच्चाई नहीं देखने को मिला।"

राहुल गांधी के मंडी में पहुंचने और सब्जियों के भाव पूछकर सरकार को घेरने के सवाल पर शाइना एनसी ने कहा, "राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी सिर्फ फोटो खिंचवाने और ड्रामा करने में विश्वास करती है, कोई विजन प्लान उनका नहीं रहा है और देश के लिए कोई सोच-विचार नहीं है। ऐसे में कभी प्याज और लहसुन के भाव पूछ रहे हैं। यह सिर्फ मीडिया में आने के लिए एक ड्रामा है और लोग भी इसको समझ चुके हैं।"

आम आदमी पार्टी के इस वादे कि सरकार में आने के बाद वो दिल्लीवासियों को मुफ्त में पानी देंगे और महिलाओं 2,100 रुपये राशि देने पर शिवसेना नेता ने कहा अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी सिर्फ खास लोगों के सोचती है। इसलिए वो आम आदमी पार्टी नहीं, बल्कि खास आदमी पार्टी है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   24 Dec 2024 6:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story