मानवीय रुचि: दिव्य और भव्य महाकुंभ योगी सरकार का संकल्प, विधानसभा में होगी चर्चा केशव मौर्य

दिव्य और भव्य महाकुंभ योगी सरकार का संकल्प, विधानसभा में होगी चर्चा  केशव मौर्य
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने गुरुवार को कहा कि हमारी सरकार की कोशिश दिव्य और भव्य महाकुंभ को सफल बनाने की है।

लखनऊ, 19 दिसंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने गुरुवार को कहा कि हमारी सरकार की कोशिश दिव्य और भव्य महाकुंभ को सफल बनाने की है।

उन्होंने आगे कहा कि दुनिया का सबसे बड़ा सामाजिक, धार्मिक और आध्यात्मिक आयोजन 2019 के महाकुंभ में हो रहा है। इस बार के महाकुंभ में दुनिया भर से लोग यहां आने वाले हैं। 2019 के अर्धकुंभ से बेहतर इस बार महाकुंभ में व्यवस्था की गई है। विधानसभा में इसको लेकर चर्चा होगी। मुझे उम्मीद है कि इस दौरान कुछ अच्छे सुझाव भी आएंगे। हमारी सरकार की कोशिश दिव्य और भव्य महाकुंभ को सफल बनाने की है।

संगम नगरी प्रयागराज में महाकुंभ मेला 13 जनवरी, 2025 से 26 फरवरी, 2025 तक आयोजित होने जा रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार महाकुंभ को दिव्य और भव्य बनाने के लिए तैयारियों में जुटी हुई है।

वहीं लखनऊ में कांग्रेस के विरोध-प्रदर्शन में शामिल पार्टी कार्यकर्ता प्रभात पांडेय की मौत को लेकर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि राजनीतिक कार्यकर्ता की मौत दुखद है। मुकदमा दर्ज किया गया है। मुझे रिपोर्ट के विवरण के बारे में जानकारी नहीं है। अगर कोई दोषी होगा तो उसके ऊपर कार्रवाई होगी। इस घटना से जुड़े परिवार के प्रति मैं सहानुभूति व्यक्त करता हूं।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के जन्म और विरासत की दुश्मन रही है। वह पिछड़े वर्गों, दलितों और वंचितों की भी दुश्मन रही है। कांग्रेस शासन के दौरान बाबा साहेब को भारत रत्न नहीं मिला, इसकी कोई वजह रही होगी और कांग्रेस को इसका जवाब देना होगा।

उन्होंने आगे कहा कि विधानसभा अध्यक्ष ने विशेष निर्देश दिए हैं, जिसके अनुसार सदस्यों को बोलते समय कुछ सीमाओं के भीतर रहना चाहिए। मेरा मानना है कि सदन के सदस्यों को गरिमा के साथ अपनी बात रखनी चाहिए। इस सत्र की शुरुआत से ही विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के नेतृत्व में सदस्यों को अपने विचार व्यक्त करने का पर्याप्त अवसर दिया गया है। ऐसा अवसर पहले कभी नहीं दिया गया।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   19 Dec 2024 2:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story