बॉलीवुड: कॉमेडियन अपहरण केस सुनील पाल ने यूपी पुलिस और सीएम योगी का जताया आभार, बोले- ‘सत्यमेव जयते’

कॉमेडियन अपहरण केस सुनील पाल ने यूपी पुलिस और सीएम योगी का जताया आभार, बोले- ‘सत्यमेव जयते’
अपहरण के बाद कॉमेडियन सुनील पाल ने केस का खुलासा करने के लिए उत्तर प्रदेश की मेरठ पुलिस का आभार जताया। कॉमेडियन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की और राज्य में दुरुस्त व्यवस्था को लेकर कहा कि योगी जी आप ऐसे ही सीएम बने रहें।

मेरठ, 17 दिसंबर (आईएएनएस) । अपहरण के बाद कॉमेडियन सुनील पाल ने केस का खुलासा करने के लिए उत्तर प्रदेश की मेरठ पुलिस का आभार जताया। कॉमेडियन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की और राज्य में दुरुस्त व्यवस्था को लेकर कहा कि योगी जी आप ऐसे ही सीएम बने रहें।

सुनील पाल का एक वीडियो सामने आया, जिसमें वह कहते नजर आए, “ नमस्कार दोस्तों, जैसा कि आप सब जानते हैं, पूरा देश जानता है कि 2 दिसंबर को मेरा मेरठ में अपहरण हुआ था। लेकिन मैं योगी सरकार को धन्यवाद देना चाहूंगा कि उनके निर्देशन में बड़ी बहादुरी के साथ यूपी पुलिस ने इस केस को सुलझाया और बेहतर तरीके से अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की।

" मुठभेड़ में एक आरोपी के पैर में गोली लगी और कई आरोपी पकड़े गये। मामले में पुलिस ने मास्टरमाइंड को अरेस्ट कर लिया। दोस्तों जल्द से जल्द पूरा मामला सामने आ जाएगा कि अपहरण में कौन-कौन शामिल था। भगवान न करे कि ऐसी स्थिति किसी के भी सामने आए और होगा भी कैसे यूपी में योगी सरकार जो हैं? योगी जी मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि आप सीएम बने रहें और ऐसे ही काम करते रहें।

सुनील पाल केस को मेरठ पुलिस ने 24 घंटे में सॉल्व कर गैंग के चेहरे उजागर किये थे। किडनैप कांड को लेकर (किडनैप-फिरौती ) मुंबई में मामला दर्ज हुआ था। इसके बाद मामला मेरठ ट्रांसफर कर दिया गया था।

अपहरण केस को लेकर हाल ही में कॉमेडियन की पत्नी सरिता पाल तीन वकीलों के साथ मेरठ के लालकुर्ती थाने पहुंची थीं। सुनीता पाल ने केस के मुंबई से मेरठ ट्रांसफर होने की जानकारी दी थी। सरिता ने बताया था कि मेरठ पुलिस उनका बहुत सहयोग कर रही।

मंगलवार (3 दिसंबर) को सुनील पाल की पत्नी सरिता ने मुंबई पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन कुछ घंटों बाद उन्होंने घोषणा की कि वह सुरक्षित हैं और घर पहुंच गए हैं, जबकि सोशल मीडिया नेटवर्क पर उनके प्रशंसक इस खबर के बाद से काफी बेचैन थे।

इस पूरे किडनैपिंग मामले के बाद कॉमेडियन ने एक वीडियो भी जारी किया था। जिसमें वह कहते नजर आए, "2 दिसंबर को मेरा अपहरण हो गया था, लेकिन अब मैं सुरक्षित घर लौट आया हूं। मैंने अपना बयान पुलिस को दे दिया है।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   17 Dec 2024 12:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story