राष्ट्रीय: जाकिर हुसैन के निधन पर तबला वादक कानेटकर ने प्रकट किया दुख, कहा- उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला
नई दिल्ली, 17 दिसंबर (आईएएनएस)। 'उस्ताद' जाकिर हुसैन का 73 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनके जाने से संगीत की दुनिया में शोक की लहर फैल गई है। मशहूर तबला वादक हर्षद कानेटकर ने जाकिर हुसैन की मौत पर दुख प्रकट किया और श्रद्धांजलि अर्पित की।
हर्षद कानेटकर ने वीडियो के माध्यम से कहा, "आज पूरे संगीत जगत के लिए बहुत दुखद दिन है, क्योंकि हमने सदी के महानतम तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन को खो दिया है। जाकिर सिर्फ़ एक महान तबला वादक ही नहीं, बल्कि वे एक अद्भुत, अत्यंत महान, दयालु इंसान थे। यही बात है कि जब भी हम उन्हें मंच पर देखते थे, सुनते थे, उनके संगीत में, उनके प्रदर्शन में हमेशा हमें महानता का अनुभव होता था।"
उन्होंने कहा, "मुझे उनके साथ बहुत समय बिताने का अवसर मिला और मैंने संगीत में और उनके महान व्यक्तित्व की महानता के बारे में भी सीखा। मैं उनके पूरे परिवार और पूरे संगीत जगत को शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं।"
बता दें कि तबला वादक जाकिर हुसैन ने 73 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली। उनके परिवार ने सोमवार को यह जानकारी दी। परिवार ने बताया कि इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस से उत्पन्न जटिलताओं के कारण सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल में हुसैन का निधन हो गया।
हुसैन को अपनी पीढ़ी का सबसे महान तबला वादक माना जाता है, उनकी पत्नी एंटोनियो मिनेकोला और बेटियां अनीसा कुरैशी और इसाबेला कुरैशी हैं। 9 मार्च 1951 को जन्मे हुसैन महान तबला वादक उस्ताद अल्ला रक्खा के पुत्र थे।
परिवार की ओर से जारी बयान में कहा गया कि वह अपने पीछे एक असाधारण विरासत छोड़ गए हैं, जिसे दुनिया भर के अनगिनत संगीत प्रेमी संजोकर रखेंगे, जिसका प्रभाव आने वाली पीढ़ियों तक रहेगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   17 Dec 2024 12:09 AM IST