राजनीति: 'देश को राहुल गांधी से खतरा', कांग्रेस पर बरसे बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य

देश को राहुल गांधी से खतरा, कांग्रेस पर बरसे बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य
राजस्थान के हवा महल से भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य ने बुधवार को कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला।

जयपुर,11 दिसंबर (आईएएनएस)। राजस्थान के हवा महल से भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य ने बुधवार को कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला।

विधायक ने कहा, ''देश को किसी और से नहीं बल्कि राहुल गांधी से ही खतरा है। मम्मी, बेटा, जीजी, जीजाजी - ये चार लोग ऐसे हैं जो रोम और इटली के के इशारे पर चलने वाले, शत्रु देशों के मित्र हैं। वे रहते और खाते तो देश में हैं, मगर वह बात भूल जाते हैं।''

बालमुकुंद आचार्य ने कहा, ''संविधान देने वाले बाबा साहेब अंबेडकर को ही कांग्रेसियों ने उस समय सदन में प्रवेश नहीं करने दिया और कांग्रेस की टिकट पर अपने आदमी को खड़ा करके उनको हराने का काम किया। इतिहास में लिखा है कि वहां पर फर्जी मतदान कराना या इस तरीके से वहां व्यवस्था करना कि अंबेडकर साहब को मतदान न मिल पाए, यह कांग्रेस और जवाहरलाल नेहरू की नीति थी।''

उन्होंने कहा, ''यह सबको पता है कि वे लोग संविधान का कितना सम्मान करते हैं। वे संविधान को हाथों में तो ले लेते हैं, मगर उन्होंने इसे कभी पढ़ा नहीं। इसलिए इस देश को खतरा राहुल गांधी से है। राहुल गांधी जिस प्रकार की हरकतें करते आ रहे हैं और देश की बुराई पूरी दुनिया में जाकर कर रहे हैं, असल में वही देश के लिए खतरा हैं।''

भाजपा नेता ने कहा कि 2014 से देश विकास की ओर बढ़ रहा है पूरे देश और दुनिया में वर्ल्ड लीडर के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत का जो मान-सम्मान जो बढ़ा है, वह खास है। मुझे ऐसा लगता है कि राहुल गांधी की ऐसी हरकतें देश को खतरे में डाल सकती हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   11 Dec 2024 11:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story