राजनीति: मुरादाबाद असीम अरुण बोले, 'जो बंटेगा, वो जरूर कटेगा'; कुंदरकी उपचुनाव में भाजपा बड़ी जीत की ओर बढ़ रही
मुरादाबाद/कुंदरकी, 12 नवंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में 9 सीटों पर उपचुनाव होने जा रहे हैं, जिसमें मुरादाबाद जिले की कुंदरकी विधानसभा सीट भी शामिल है। कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक दलों के नेता जोर शोर से प्रचार कर रहे हैं। इसी क्रम में यूपी सरकार में मंत्री असीम अरुण कुंदरकी पहुंचे। यहां पर उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान समाजवादी पार्टी पर हमला बोला।
मीडिया से बातचीत के दौरान भाजपा नेता ने उपचुनाव में सभी नौ सीटें जीतने का दावा किया है। उन्होंने कहा कि कुंदरकी उपचुनाव में भाजपा एक बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है। इस चुनाव में हमने सबको जोड़ने का काम किया है। जिन्होंने 1947 में तोड़ने वाली राजनीति की, दुर्भाग्य से देश का विभाजन हुआ। विभाजन करने वालों ने पाकिस्तान बनाया, आज उसकी हालात सबके सामने है।
जोड़ने वाली भारत की राजनीति हमारे सामने है। समाजवादी पार्टी के लोग जो आपस में अपने परिवार को एक साथ नहीं रख सकते, वो देश को क्या जोड़ेंगे। केवल तीन धर्म, जाति को जोड़कर चलना और सोचना मेरा किसी काम बन जाए ये निंदनीय है।
इसके विपरीत भारतीय जनता पार्टी सबको साथ लेकर चलने का कम करती है। भाजपा हर धर्म, हर जाति, हर मजहब से वोट मांगती है। इस उपचुनाव में यूपी की सभी नौ सीटें बड़े मार्जिन से जीतने के लिए भाजपा आगे बढ़ रही है।
पीएम मोदी का कहना है कि एक रहेंगे तो सेफ करेंगे। इस पर उन्होंने कहा कि सीएम योगी ने कहा है कि हम बटेंगे तो कटेंगे, इस का दूसरा रूप है कि एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे। मैं इससे सहमत हूं।
आज भारत में खुशहाली है। हम दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में गिने जाते हैं। पाकिस्तान की हालात क्या है, जो बंटेगा वो जरूर कटेगा। जो बंटेगा उसका पाकिस्तान जैसा हाल होगा और जो जुड़कर रहेगा वो विकास की और बढ़ेगा।
एक अन्य सवाल के जवाब में भाजपा नेता ने कहा कि ये समाजवादी पार्टी की गुंडागर्दी का एक प्रमाण है। ये हर चुनाव में बोलते हैं कि हम सूची बना रहे हैं। बाद में देख लेंगे। क्या ये संविधान का भाव है? आपको वोट मिल भी सकता है, आपके विरोध में भी वोट मिल सकता है। हमारे विरोध में भी वोट मिलता है, लेकिन पीएम मोदी बोलते हैं मैं 140 करोड़ देशवासियों की चिंता करता हूं। जिन्होंने केवल हमें वोट दिया हम उनके सांसद, विधायक या मंत्री नहीं हैं, हम सब का काम करते हैं और सबको जोड़ने का काम करते हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   12 Nov 2024 12:41 PM GMT