राजनीति: मध्य प्रदेश के दोनों विधानसभा उपचुनाव में जीत दर्ज करेगी भाजपा धर्मेंद्र सिंह लोधी
भोपाल, 12 नवंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र सिंह लोधी ने मंगलवार को आईएएनएस से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि प्रदेश के बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी जीत दर्ज करेगी।
भाजपा शासित मध्य प्रदेश में दो विधानसभा सीटों बुधनी और विजयपुर में उपचुनाव होने हैं। भाजपा के साथ-साथ प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस जीत दर्ज करने के लिए अपनी पुरजोर कोशिश कर रही है। दिग्गज भाजपा नेता एवं कैबिनेट मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने आईएएनएस से बात करते हुए दावा किया कि उनकी पार्टी यहां पर भारी बहुमत से जीत दर्ज करेगी।
धर्मेंद्र सिंह लोधी ने आईएएनएस से बताया कि भाजपा उपचुनाव में बड़े अंतर से जीतेगी और जनता फिर से कांग्रेस को आईना दिखाने का काम करेगी।
विजयपुर में गोली चलने पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता कमलनाथ भाजपा को घेरते हुए नजर आए रहे हैं। उनका कहना है कि यह भाजपा सरकार के इशारे पर हो रहा है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा नेता ने कहा कि उनके पास कोई मुद्दा नहीं बचा है। कमलनाथ को विधानसभा और लोकसभा चुनाव में जनता ने आईना दिखाने का काम किया है। ऐसे में कमलनाथ का ये बयान उनके हताशा को दिखाता है।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी पर एमएलए को भेड़-बकरियों की तरह खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया है। इस पर धर्मेंद्र सिंह लोधी कहा कि भाजपा एक बड़ी राष्ट्रीय पार्टी है और इसकी लोकप्रियता को देखकर उनके तमाम एमएलए और एमपी हमारी पार्टी में आना चाहते हैं। वहीं, झूठा आरोप लगाना कांग्रेस की पुरानी परंपरा रही है।
उन्होंने आगे कहा कि जिस तरीके से कांग्रेस रसातल में जा रही है, मल्लिकार्जुन खड़गे को खुद का अवलोकन करना चाहिए। मुझे लगता है कि भाजपा की लोकप्रियता को देखकर सारे नेता हमारी पार्टी में आ रहे हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   12 Nov 2024 4:03 PM IST