अंतरराष्ट्रीय: चीनी वायु सेना पहली बार मिस्र एयर शो में भाग लेगी
बीजिंग, 26 अगस्त (आईएएनएस)। चीनी वायु सेना के एक वाई-20 और पा ई एरोबेटिक टीम के सात जे-10 विमानों ने 26 अगस्त को चीन से उड़ान भरी और मिस्र की वायु सेना के निमंत्रण पर पहले मिस्र एयर शो में भाग लेने के लिए मिस्र गए।
मिस्र एयर शो 3 से 5 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा। चीनी वायु सेना के प्रवक्ता शे फेंग के अनुसार, यह पहली बार है जब चीनी वायु सेना की पा ई एरोबेटिक टीम किसी अफ्रीकी देश में प्रदर्शन करेगी, और यह विदेश में अब तक की सबसे लंबी उड़ान भी है। एयर शो के दौरान, वाई-20 मिस्र के अल अलामीन हवाई अड्डे पर अपनी पहली विदेशी उड़ान भरेगा और एक स्थिर प्रदर्शन करेगा।
बताया गया है कि, वाई-20, जे-10 प्रदर्शन विमान के साथ मिलकर "पिरामिड के ऊपर से उड़ान भरेगा"। चीनी वायु सेना की पा ई एरोबेटिक टीम के कप्तान ली पिन ने कहा कि पिरामिड प्राचीन मिस्र की सभ्यता का प्रतीक है। माना जा रहा है कि चीनी वायु सेना की उड़ान प्रदर्शन संरचना और पिरामिड के बीच ऐतिहासिक "समान फ्रेम" निश्चित रूप से व्यापक असर दिखाएगा और चीन-मिस्र दोस्ती का ऐतिहासिक गवाह बनेगा।
(साभार---चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   26 Aug 2024 9:58 PM IST