आपदा: बिहार में बाढ़ ने बढ़ाई परेशानी, स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में भरा पानी
पटना, 16 अगस्त (आईएएनएस)। बिहार में भले ही गंगा के जलस्तर में कमी आई हो, लेकिन गंगा सहित प्रदेश की प्रमुख नदियां अभी भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। इस बीच, भागलपुर, मुंगेर, मधेपुरा सहित कुछ जिलों के स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र जलमग्न हो गए हैं, इससे पठन पाठन का कार्य बाधित हुआ है।
बिहार में कोसी, गंगा के दियारा क्षेत्रों में बाढ़ का पानी भरा हुआ है। भागलपुर के गोराडीह प्रखंड के जमसी हाई स्कूल का मैदान और स्कूल जाने वाली मुख्य सड़क पर पानी भर गया है। मधेपुरा के चौसा प्रखंड के करीब 25 गांव बाढ़ के पानी से घिरे हुए हैं। तियर टोला, घसकपुर के स्कूल में पानी भर जाने के कारण पठन-पाठन बाधित हो गया है।
स्कूलों के अलावा आंगनबाड़ी केंद्रों में भी पानी भर गया गया है। कई गांवों के लोग ऊंचे स्थानों पर शरण लिए हुए हैं। मुंगेर में भी बाढ़ का पानी दियारा क्षेत्र के गांवों और खेतों में फैला हुआ है। कई दिनों से खेतों में पानी जमा रहने से फसलों की बर्बादी शुरू हो गयी है। मुंगेर में तारापुर दियारा में आंगनबाड़ी केंद्र पानी में डूबा हुआ है, जबकि मध्य विद्यालय, फुलकिया ब्रह्मस्थान जलमग्न है।
जल संसाधन विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को गंगा नदी पटना के गांधी घाट पर खतरे के निशान से 30 सेंटीमीटर और हाथीदह में 50 सेंटीमीटर ऊपर थी। भगालपुर के कहलगांव में गंगा 99 सेंटीमीटर से ऊपर बह रही है। इसके अलावा गंडक, कोसी, बागमती और बूढ़ी गंडक कई स्थानों पर लाल निशान से ऊपर बह रही है। बागमती बेनीबाद में खतरे के निशान से ऊपर है, जबकि बूढ़ी गंडक खगड़िया में लाल निशान से ऊपर बह रही है।
इसी तरह कोसी नदी खगड़िया के बलतारा और कुर्सेला में तथा गंडक नदी डुमरिया घाट में खतरे के निशान से ऊपर है। घाघरा नदी सीवान के दरौली में खतरे के निशान से 31 सेंटीमीटर ऊपर है। इस बीच कोसी नदी के जलस्तर में भी कमी आई है। कोसी नदी का बीरपुर बैराज के पास जलस्राव सोमवार को 1,79,920 क्यूसेक दर्ज किया गया, जबकि वाल्मीकिनगर बराज में गंडक का जलस्राव 97,500 क्यूसेक रिकाॅर्ड किया गया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   16 Aug 2024 11:01 PM IST