राजनीति: हमें उम्मीद है, डीडीए की बोर्ड बैठक में एलजी दोषियों पर कार्रवाई के साथ पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाएंगे- दिलीप पांडे

हमें उम्मीद है, डीडीए की बोर्ड बैठक में एलजी दोषियों पर कार्रवाई के साथ पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाएंगे- दिलीप पांडे
दिल्ली के मयूर विहार फेस तीन में डीडीए के खुले नाले में गिरकर हुई मां-बेटे की मौत को लेकर, आम आदमी पार्टी के विधायक एवं डीडीए के सदस्य दिलीप पांडे ने एलजी को पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने घटना के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने और पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग की।

नई दिल्ली, 2 अगस्त (आईएएनएस)। दिल्ली के मयूर विहार फेस तीन में डीडीए के खुले नाले में गिरकर हुई मां-बेटे की मौत को लेकर, आम आदमी पार्टी के विधायक एवं डीडीए के सदस्य दिलीप पांडे ने एलजी को पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने घटना के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने और पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग की।

उन्होंने कहा कि इस घटना को दो दिन होने वाले हैं, लेकिन अभी तक किसी जिम्मेदार अधिकारी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है। हमने एलजी साहब के सामने जनता के हितों को उठाया और उन्होंने हमारी बात सुनी है। इस मामले में भी हमें भरोसा है कि वह सख्त कार्रवाई करके कड़ा संदेश देंगे, ताकि भविष्य में दोबारा ऐसी घटना न हों।

विधायक दिलीप पांडे ने कहा है कि 31 जुलाई की रात को दिल्ली के कोंडली विधानसभा में हुए दुखद हादसे में दो निर्दाेष जान चली गई। हम बार-बार कहते आ रहे हैं कि भाजपा दिल्ली वालों से नफरत करती है। उसकी नजर में दिल्ली वालों की जान की कोई कीमत नहीं है। दिल्ली के बॉर्डर इलाके में जिस नाले का पुनर्निर्माण का कार्य चल रहा था, वहां डीडीए के अधिकारियों की लापरवाही की वजह से एक महिला और उसके ढाई साल के बच्चे की जान चली गई।

दिलीप पांडे ने कहा कि दुर्भाग्य से मैं भी उस डीडीए में कम हैसियत रखने वाला मामूली सा सदस्य हूं। लेकिन दिल्ली का एक नागरिक और डीडीए का सदस्य होने के नाते मैंने डीडीए के अध्यक्ष एलजी साहब को एक पत्र लिखा है। एलजी साहब ही डीडीए चलाते हैं। ऐसे कई मौके आए जब हमने जनता के हक के लिए एलजी साहब के सामने बात रखी और उन्होंने इसे सुना। यह चिट्ठी भी उन तक जरूर पहुंचेगी। मुझे उम्मीद है कि इस घटना के लिए जो भी लापरवाह अधिकारी शामिल हैं, एलजी साहब हक और इंसाफ की आवाज बनते हुए उन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे और एक कड़ा संदेश देंगे, ताकि आगे डीडीए की ऐसी लापरवाही से कभी भी किसी और बेगुनाह को अपनी जान न गंवानी पड़े।

दिलीप पांडे ने एलजी को चिट्ठी लिखने की वजह बताते हुए कहा कि इस घटना को बीते अब 36 घंटे से ज्यादा हो गए हैं, लेकिन मेरी जानकारी में अभी तक किसी के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की गई है। अगले हफ्ते डीडीए की बोर्ड मीटिंग है। हमें उम्मीद है कि इस बैठक में एलजी साहब न सिर्फ दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे, बल्कि पीड़ित परिवार को मुआवजा भी दिलवाएंगे, ताकि इस घटना के बाद अपनी आगे की जिंदगी बिताने के लिए उनकी थोड़ी आर्थिक मदद हो सकें। इन सारी बातों को मैंने इस पत्र में लिख दिया है। आज यह उन तक पहुंच जाएगा। मैं बड़ी उम्मीद और भरोसे के साथ यह चिट्ठी लिख रहा हूं कि एलजी साहब इस पर जरूर कार्रवाई करेंगे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   2 Aug 2024 4:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story