लोकसभा चुनाव 2024: आईएएनएस-मैट्रिज एग्जिट पोल हिमाचल, पंजाब, हरियाणा में किस पार्टी का चलेगा जादू, जानें किस दल को कितनी सीटें मिलने का है अनुमान
नई दिल्ली, 2 जून (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव के नतीजों से ठीक पहले तमाम एजेंसियों के एग्जिट पोल सामने आ रहे हैं। इन एग्जिट पोल के आंकड़ों के अनुसार केंद्र में एक बार फिर पूर्ण बहुमत से एनडीए की वापसी होने जा रही है। हालांकि, इंडिया गठबंधन की ओर से लगातार दावा किया जा रहा है कि 4 जून को ये सभी एग्जिट पोल गलत साबित होंगे और केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी। केंद्र में एनडीए सरकार की वापसी के दावे वाले एग्जिट पोल के बीच आइए ये समझते हैं कि हिमाचल प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में क्या स्थिति होने वाली है।
आईएएनएस मैट्रिज के एग्जिट पोल के आंकड़ों के अनुसार, हरियाणा की 10 में से 6 लोकसभा सीट पर भाजपा को और 4 लोकसभा सीट पर कांग्रेस को जीत मिलती हुई नजर आ रही है। पंजाब की अगर हम बात करें तो 13 में से 7 सीटों पर कांग्रेस और 6 सीटों पर आम आदमी पार्टी को जीत मिलती हुई दिखाई दे रही है। वहीं, हिमाचल प्रदेश की 4 में से 3 सीट पर भाजपा और एक सीट पर कांग्रेस की जीत मिलती हुई दिखाई दे रही है।
आईए जानते हैं कि आईएएनएस मैट्रिज के एग्जिट पोल के अनुसार, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में किस लोकसभा सीट पर किस पार्टी को जीत मिलती हुई नजर आ रही है।
हिमाचल प्रदेश की कांगड़ा, मंडी और हमीरपुर सीट पर भाजपा को जीत मिलती हुई नजर आ रही है। वहीं, शिमला लोकसभा सीट कांग्रेस के खाते में जा सकती है। बता दें, कि लोकसभा चुनाव 2019 में हिमाचल प्रदेश की चारों सीट पर भाजपा प्रत्याशी की जीत हुई थी।
हरियाणा की अगर हम बात करें तो अंबाला, कुरुक्षेत्र, हिसार, करनाल, गुरुग्राम और फरीदाबाद लोकसभा सीट से भाजपा को जीत मिलती हुई दिखाई दे रही है। इसके अलावा सिरसा, सोनीपत, रोहतक और भिवानी लोकसभा सीट से कांग्रेस को जीत मिलती हुई नजर आ रही है।
पंजाब की 13 लोकसभा सीट में से गुरदासपुर, अमृतसर, जालंधर, लुधियाना, फरीदकोट, फिरोजपुर और संगरूर लोकसभा सीट पर कांग्रेस को तो वहीं खडूर साहिब, होशियारपुर, आनंदपुर साहिब, फतेहगढ़ साहिब, बठिंडा और पटियाला लोकसभा सीट पर आम आदमी पार्टी को जीत मिलती हुई नजर आ रही है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   2 Jun 2024 4:56 PM IST