अपराध: मुंबई में भाजपा कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन, जितेंद्र आव्हाड की तस्वीर को चप्पलों से पीटा

मुंबई में भाजपा कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन, जितेंद्र आव्हाड की तस्वीर को चप्पलों से पीटा
महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) के नेता जितेंद्र आव्हाड डॉ. बाबा साहब अंबेडकर की तस्वीर फाड़ने के मुद्दे पर घिर गए हैं। इस पर भाजपा आक्रामक है।

मुंबई, 30 मई (आईएएनएस)। महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) के नेता जितेंद्र आव्हाड डॉ. बाबा साहब अंबेडकर की तस्वीर फाड़ने के मुद्दे पर घिर गए हैं। इस पर भाजपा आक्रामक है।

भाजपा के कार्यकर्ता हाथों में पोस्टर लिए गुरुवार सुबह से ही पूरे राज्य में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में कुल मिलाकर माहौल काफी गर्म नजर आ रहा है। प्रदर्शनकारी बेहद आक्रामक हो गए हैं।

प्रदर्शनकारियों ने मुंबई में मंत्रालय की बिल्डिंग के सामने बैठ कर जितेंद्र आव्हाड के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने जितेंद्र आव्हाड की तस्वीर को जूते चप्पल से भी मारा।

इस बीच प्रदर्शनकारियों ने 'देश के इज्जतदारों को, जूते मारो ... को' और 'बाबा साहब अंबेडकर का ये अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान' जैसे नारे भी लगाए। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस दौरान पुलिस ने भाजपा के कई कार्यकर्ताओं को भी हिरासत में लिया है।

बता दें कि जितेंद्र आव्हाड ने 29 मई (बुधवार) को महाड के चवदार तल्या में मनुस्मृति दहन कार्यक्रम का आयोजन किया था। ऐसा आरोप है कि उन्होंने मनुस्मृति दहन आंदोलन में डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर की तस्वीर भी फाड़ दी। हालांकि, इस मामले के तूल पकड़ने के बाद जितेंद्र आव्हाड ने माफी मांगी थी, लेकिन महाराष्ट्र में इस मुद्दे पर सियासत गरमा गई है।

इस मामले पर गुलाबराव पाटिल ने भी प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि जितेंद्र आव्हाड मनोरोगी हैं। उन्होंने हमेशा दो समुदायों के बीच दरार पैदा करने की कोशिश की है, उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जाना चाहिए।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   30 May 2024 2:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story