राजनीति: बेमेतरा विस्फोट के लिए कांग्रेस नेे भाजपा को बताया जिम्मेदार, सीएम ने जांच कराने की कही बात
रायपुर, 27 मई (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में बारूद फैक्ट्री में हुए विस्फोट के मामले में कांग्रेस ने सरकार पर सवाल उठाते हुए इसके लिए भारतीय जनता पार्टी को जिम्मेदार ठहराया है। उधर, प्रदेश के मुख्यमंत्री ने घटना की जांच कराने व पीड़ितों के लिए मुआवजे की घोषणा की है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि घटना के 24 घंटे बाद भी सरकार मरने वालों के बारे में कोई आंकड़ा नहीं जारी कर रही है। उन्होंने सवाल किया कि सरकार आखिर छुपाना क्या चाहती है। बैज ने कहा कि इस हादसे के लिए जिम्मेदार लोगों पर अब तक एफआईआर भी नहीं हुई। इससे इस संदेह को बल मिलता है कि सरकार किसी को बचाने के लिए कार्रवाई में विलम्ब कर रही है। उन्होंने सरकार से घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।
उधर, प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि इसके लिए जो भी जिम्मेदार होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि अब तक मलबे से एक शव बरामद किया गया है और 10 लोग लापता हैं। उनकी तलाश की जाएगी। मुख्यमंत्री ने पीड़ितों के लिए मुआवजे की भी घोषणा की है। उन्होंनेे कहा कि प्रत्येेक मृतक के परिवार को पांच लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये प्रदान किए जाएंगे। सीएम ने यह भी कहा कि फैक्ट्री मालिक से भी पीड़ितों की मदद कराई जाएगी।
गौरतलब है कि 25 मई को बेमेतरा के बारूद फैक्ट्री में एक बड़ा विस्फोट हुआ था। हादसे में बड़ी संख्या मेें लोगों के मरने की आशंका है। धमाके के कारण चार मंजिला ईमारत ढह गई थी। इसके मलबे में 10 से ज्यादा मजदूरों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। रेस्क्यू ऑपरेशन में मजदूरों के शरीर के अलग अलग हिस्से मिल रहे है। जहां विस्फोट हुआ, वहां करीब 15-20 फीट का गड्ढा बन गया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   27 May 2024 9:44 AM IST