लोकसभा चुनाव 2024: लोकसभा चुनाव सीएम योगी, माया और सपा ने की वोट डालने की अपील
लखनऊ, 20 मई (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में राज्य की 14 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती और समाजवादी पार्टी ने लोगों से वोट डालने की अपील की है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में मतदाताओं से वोट डालने की अपील की है। उन्होंने कहा, "आपका अमूल्य वोट 'सशक्त-सुरक्षित भारत' का आधार बनेगा और 'विकसित भारत' के संकल्प को साकार करेगा। ध्यान रहे पहले मतदान करें-फिर जलपान करें।"
समाजवादी पार्टी ने मतदान की अपील करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, "पहले मतदान, फ़िर जलपान। आज लोकतंत्र के महापर्व का पांचवा चरण है। सभी सम्मानित मतदाता भाइयों-बहनों से निवेदन है कि अधिक से अधिक मतदान कर लोकतंत्र के इस उत्सव को सफल बनाएं।"
लखनऊ में वोट डालने के बाद मायावती ने कहा, "मैंने मतदान कर दिया है। मैं सभी मतदाताओं से अपील करती हूं कि मतदान जरूर करें। मैं सभी राजनीतिक दलों से कहना चाहती हूं कि उनको जनहित के मुद्दों को प्राथमिकता देनी चाहिए।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   20 May 2024 3:17 AM GMT