अपराध: जबलपुर में रजा मेटल इंडस्ट्रीज में हुए विस्फोट मामले की जांच तेज

जबलपुर में रजा मेटल इंडस्ट्रीज में हुए विस्फोट मामले की जांच तेज
जबलपुर में रजा मेटल इंडस्ट्रीज में हुए विस्फोट मामले की जांच अब एनडीआरएफ और एनएसजी ने अपने हाथ में ले ली है। दिल्ली से एनएसजी (नेशनल सिक्योरिटी गार्ड) के बम निरोधक दस्ते और भोपाल से आई एनडीआरएफ (नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स ) की टीम मौके पर पहुंचकर पूरी वस्तुस्थिति का जायजा ले रही है। स्थानीय पुलिस भी मौके पर मौजूद है।

जबलपुर, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। जबलपुर में रजा मेटल इंडस्ट्रीज में हुए विस्फोट मामले की जांच अब एनडीआरएफ और एनएसजी ने अपने हाथ में ले ली है। दिल्ली से एनएसजी (नेशनल सिक्योरिटी गार्ड) के बम निरोधक दस्ते और भोपाल से आई एनडीआरएफ (नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स ) की टीम मौके पर पहुंचकर पूरी वस्तुस्थिति का जायजा ले रही है। स्थानीय पुलिस भी मौके पर मौजूद है।

विस्फोट से जुड़े साक्ष्यों को जुटाने का प्रयास किया जा रहा है। जांच के लिए एसआईटी का भी गठन किया गया है।

जांच टीम ने आशंका व्यक्त की है कि विस्फोटक सामग्री आयुध निर्माण से खरीदे गए थे।

जांच का दायरा आयुध निर्माणी खमरिया सहित अन्य सुरक्षा संस्थानों तक पहुंच सकता है।

गौरतलब है कि बीते दिनों खजरी-खिरिया बायपास स्थित हिस्ट्रीशीटर शमीम कबाड़ी के कबाड़ खाने रजा मेटल्स इंडस्ट्रीज में तेज धमाका हुआ था जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी। धमाका इतना तेज था कि आसपास का इलाका दहल गया था।

बीते शुक्रवार को शमीम कबाड़ी के महलनुमा घर को आला अधिकारियों की मौजूदगी में जमींदोज कर दिया गया। शमीम कबाड़ी के घर की कीमत 3 करोड़ आंकी गई थी।

शमीम कबाड़ी अभी फरार है। पुलिस ने बयान जारी कहा था कि उसकी तलाश जारी है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   27 April 2024 8:02 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story