लोकसभा चुनाव 2024: बसपा के पूर्व विधायक भाजपा में शामिल
सागर, 24 अप्रैल (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण से पहले तक दल-बदल का दौर जारी है। बुधवार को मुरैना के दिमनी विधानसभा क्षेत्र के बसपा के पूर्व विधायक बलबीर सिंह दंडोतिया ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के समक्ष सागर में बहुजन समाज पार्टी के पूर्व विधायक बलवीर दंडोतिया ने भाजपा की विचारधारा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकासोन्मुखी नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
उनका मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पार्टी का अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता व न्यू ज्वाइनिंग टोली के प्रदेश संयोजक डॉ. नरोत्तम मिश्रा, प्रदेश शासन के मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, पूर्व मंत्री व विधायक भूपेंद्र सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी मुकेश सिंह सहित कई नेता मौजूद रहे।
--आईएएनएस
एसएनपी/एबीएम
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   24 April 2024 9:56 PM IST