खेल: 'घरेलू अभिशाप' से बाहर निकलना चाहेगा आरसीबी

बेंगलुरु, 23 अप्रैल (आईएएनएस)। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) गुरूवार को राजस्थान रॉयल्स (आरआर) से बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले आईपीएल मुकाबले में घरेलू अभिशाप को तोड़ना चाहेगी।
क्या घर पर आरसीबी को मिलेगी पहली जीत?
यूं तो आरसीबी को इस साल का फॉर्म अच्छा रहा है और वे आठ मैचों में पांच जीत और 10 अंकों के साथ अंक तालिका के ऊपरी हिस्से में हैं। लेकिन ये सभी पांच जीत उन्हें अपने अवे मैचों में मिले हैं। घर पर उन्हें इस साल तीन के तीनों मैचों में हार मिली है और अब उन्हें यहां पर चार और मैच जीतने हैं, जो कि टूर्नामेंट में आगे बढ़ने के हिसाब से बहुत महत्वपूर्ण होंगे। इसलिए अगर आरसीबी को टूर्नामेंट में आगे बढ़ना है तो उन्हें जल्द से जल्द इस 'घरेलू अभिशाप' को मिटाना होगा।
शाम के इस मुकाबले को जीतकर आरआर की टीम प्ले ऑफ की दौड़ में बनी रहना चाहेगी। आठ में से सिर्फ दो मुकाबले जीत आरआर की टीम अंक तालिका में 10 में से आठवें स्थान पर है। वहीं आरसीबी की टीम आठ में से सिर्फ तीन मुकाबले हारी है और वे 10 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं।
हेड टू हेड
इन दोनों टीमों के बीच हमेशा ही नजदीकी मुकाबला देखने को मिलता है। दोनों टीमों के बीच हुए अब तक 32 मुकाबलों में 16 में आरसीबी जबकि 14 में आरआर को जीत मिली है, वहीं दो मुकाबलों का कोई परिणाम नहीं निकला है। हालांकि बेंगलुरू में हुए मुकाबलों में आरआर का पलड़ा भारी है, जिसमें आरआर ने चार जबकि आरसीबी ने तीन मुकाबले जीते हैं, जबकि दो का कोई परिणाम नहीं आया है। पिछली बार इसी सीजन में जब दोनों टीमें जयपुर के मैदान में भिड़ी थी तो उन्हें आरसीबी ने नौ विकेट के बड़े अंतर से हराया था। आरआर का लक्ष्य उस हार का बदला लेने पर होगा, वहीं आरसीबी इस सीजन अपने घरेलू मैदान पर पहला मैच जीतने का प्रयास करेगी।
विराट बनाम संदीप
विराट कोहली इस सीजन अच्छे फॉर्म में हैं और उन्होंने आठ पारियों में चार अर्धशतक लगाए हैं। हालांकि आरआर के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा उन पर लगाम लगाने की क्षमता रखते हैं क्योंकि उन्होंने इस विश्व स्तरीय बल्लेबाज को आईपीएल में सर्वाधिक सात बार आउट किया है, जबकि कोहली उन पर सिर्फ 16.6 की औसत से रन बना पाते हैं। संदीप के बाद आशीष नेहरा ने छह जबकि जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने कोहली को पांच बार आईपीएल में आउट किया है।
हालांकि कोहली को परेशान करने के लिए संदीप को फॉर्म में वापसी करनी होगी। पिछले तीन मैचों में संदीप सिर्फ एक ही विकेट ले पाए हैं, जबकि उन्होंने इस दौरान बेतहाशा रन भी दिए हैं।
भुवनेश्वर के खिलाफ आग उगलते हैं जायसवाल
भुवनेश्वर कुमार आईपीएल के लीजेंड हैं और तेज गेंदबाजों में उनके नाम सर्वाधिक 189 आईपीएल विकेट हैं। हालांकि यशस्वी जायसवाल जैसा युवा सलामी बल्लेबाज उनको हमेशा परेशान करता है। भुवनेश्वर आठ पारियों में जायसवाल को कभी नहीं आउट कर पाए हैं, जबकि जायसवाल उन पर 174 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं। इस सीजन की शुरुआत जायसवाल के लिए कुछ खास नहीं गई थी, लेकिन पिछले तीन मैचों में लगातार तीन अर्धशतक लगाकर उन्होंने दिखाया कि वह अपना अंतर्राष्ट्रीय फॉर्म भूले नहीं हैं। जायसवाल के फॉर्म और आरसीबी के प्रमुख गेंदबाज के खिलाफ उनके रिकॉर्ड को देखकर ऐसा लगता है कि चौथे मैच में चौथा अर्धशतक आने वाला है।
हालांकि जायसवाल को आरसीबी के अन्य दोनों तेज गेंदबाजों से सतर्क रहना होगा। जॉश हेजलवुड ने उन्हें तीन में से दो जबकि यश दयाल ने उन्हें चार में से दो पारियों में आउट किया है। हालांकि जायसवाल फिर भी इन पर क्रमशः 262 और 161 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   23 April 2025 5:39 PM IST