पर्यावरण: हिमाचल में अब तक फीका रहा मानसून, 18 से 24 जुलाई के बीच बारिश की संभावना
शिमला, 18 जुलाई (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश में इस बार मानसून में बारिश लगभग 41 फीसदी कम हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र ने 18 से 24 जुलाई के बीच प्रदेश भर में बारिश का पूर्वानुमान जताया है।
शिमला मौसम विज्ञान केंद्र में मौसम वैज्ञानिक संदीप कुमार शर्मा ने बताया कि बीते 24 घंटे में हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा, ऊना, बिलासपुर में मध्यम स्तर की बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा 24 घंटे के दौरान धर्मशाला में भारी बारिश दर्ज की गई है।
उन्होंने बताया कि 18 तारीख से 24 तारीख के बीच हिमाचल प्रदेश में मानसून के सक्रिय रहने का अनुमान है। इस दौरान प्रदेश भर में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश दर्ज की जाएगी। वहीं, इस स्पेल के दौरान जिला चंबा, कांगड़ा, मंडी, सिरमौर, सोलन के कुछ इलाकों में भारी बारिश होने का भी पूर्वानुमान है।
उन्होंने आगे बताया कि प्रदेश भर में मानसून की अब तक की स्थिति देखें तो प्रदेश में मानसून अभी तक सामान्य से कम रहा है। इस बार मानसून में अब तक सामान्य से 41 फ़ीसदी कम बारिश दर्ज की गई है।
मौसम वैज्ञानिक संदीप कुमार शर्मा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों में बारिश कम दर्ज की गई है। वहीं, जुलाई महीने में सिर्फ मंडी और कांगड़ा में सामान्य बारिश दर्ज की गई है। इसके अलावा, बाकी सभी जिलों में मानसून कमजोर नजर आया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   18 July 2024 4:00 PM IST