राजनीति: मिलिंद देवड़ा का दावा वक्फ विधेयक मुस्लिम सशक्तिकरण के लिए, तुष्टिकरण का दौर खत्म

मिलिंद देवड़ा का दावा  वक्फ विधेयक मुस्लिम सशक्तिकरण के लिए, तुष्टिकरण का दौर खत्म
शिवसेना सांसद मिलिंद देवड़ा ने गुरुवार को वक्फ संशोधन विधेयक 2025 को मुस्लिम समुदाय के हित में बताया और कहा कि शाहबानो मामला देश के इतिहास में सबसे काला अध्याय था।

नई दिल्ली, 3 अप्रैल (आईएएनएस)। शिवसेना सांसद मिलिंद देवड़ा ने गुरुवार को वक्फ संशोधन विधेयक 2025 को मुस्लिम समुदाय के हित में बताया और कहा कि शाहबानो मामला देश के इतिहास में सबसे काला अध्याय था।

मिलिंद देवड़ा ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि भारत के मुसलमान तुष्टिकरण नहीं, बल्कि सशक्तिकरण चाहते हैं। उन्होंने कहा कि भारत में सबसे काला दिन वह था, जब शाहबानो नाम की एक मुस्लिम महिला को सुप्रीम कोर्ट तक इंसाफ के लिए जाना पड़ा था, लेकिन उसे न्याय नहीं मिला।

उनके मुताबिक, यह घटना मुस्लिम समुदाय के लिए नाइंसाफी का प्रतीक है। उन्होंने जोर देकर कहा कि आज देश के मुसलमान तुष्टिकरण नहीं चाहते, बल्कि वे सशक्तिकरण और बेहतर भविष्य की 'उम्मीद' रखते हैं। वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर शुरू में कुछ शंकाएं थीं, लेकिन अब लोगों को लगने लगा है कि यह बिल उनके हित में है।

देवड़ा ने कहा कि आने वाले समय में मुस्लिम भाई-बहन समझ जाएंगे कि इस विधेयक के जरिए सरकार उनके धर्म में दखल नहीं दे रही, बल्कि उनके लिए कुछ अच्छा करने की कोशिश कर रही है।

देवड़ा ने आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि 2014 के बाद से अल्पसंख्यक समुदाय, खासकर मुस्लिम, अधिक संख्या में नौकरियां हासिल कर रहे हैं।

उन्होंने कश्मीरी मुसलमानों का उदाहरण दिया, जो अब पहले से कहीं ज्यादा रोजगार पा रहे हैं। शिवसेना नेता ने कहा कि यह साबित करता है कि सरकार की नीतियां अल्पसंख्यकों को सशक्त बनाने की दिशा में काम कर रही हैं। वक्फ बिल को भी वे इसी दिशा में एक कदम मानते हैं।

उल्लेखनीय है कि वक्फ संशोधन विधेयक गुरुवार तड़के लोकसभा में पास हुआ। भाजपा इसे गरीब मुस्लिमों के लिए फायदेमंद बता रही है, जबकि कांग्रेस इसे अल्पसंख्यकों के खिलाफ करार दे रही है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   3 April 2025 6:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story