फैशन: भारतीय परिधानों को लेकर लग्जरी लेबल कल्कि के निदेशक निशित गुप्ता ने दिए टिप्स
नई दिल्ली, 20 मार्च (आईएएनएस)। सारा अली खान, जान्हवी कपूर, विद्या बालन, तब्बू और कई अन्य बॉलीवुड एक्ट्रेस को अक्सर भारतीय परिधानों में प्रदर्शन करते हुए देखा जा सकता है।
इन परिधानों को पहनने को लेकर लग्जरी लेबल 'कल्कि' के निदेशक निशित गुप्ता ने कुछ टिप्स शेयर किए हैं, जिसमें बताया गया है कि इन्हें पहनते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना चहिए, जिससे बेहतर लुक पाया जा सके।
निशित गुप्ता ने आईएएनएस को बताया, "जब भारतीय परिधान पहनने की बात आती है, तो परंपरा और आधुनिकता के बीच संतुलन बनाना जरूरी होता है।''
उन्होंने कहा, ''लुक को बेहतर बनाने में एक्सेसरीज प्रमुख भूमिका निभाती है।''
गुप्ता ने कहा, "यह वह जगह है, जहां आप जीवंत जातीय शैलियों के बजाय आधुनिक आभूषण या हैंडबैग पहनना सीखते हैं। अवसर के अनुसार कपड़े पहनना और अत्यधिक साज-सज्जा न करना, एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।"
उन्होंने आगे कहा, ''यह चीज भी ध्यान में रखनी चहिए कि कई बार ज्यादा एक्सेसरीज पहनने से बचना चहिए। वहीं, किसी विशेष अवसर पर मिनिमलिस्ट लुक को चुनना चहिए।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   20 March 2024 2:12 PM IST