राजनीति: पहलगाम हमले के बाद बारामुला में अलर्ट, पीएम पैकेज कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम

बारामुला, 24 अप्रैल (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले के बाद प्रधानमंत्री पैकेज के अंतर्गत नियुक्त सभी कर्मचारियों को घर से काम करने के निर्देश दिए गए। बारामुला के मुख्य शिक्षा अधिकारी (सीईओ) की ओर से जारी आदेश के अनुसार कर्मचारियों को 27 अप्रैल तक घर से काम करने के निर्देश दिए गए हैं।
मुख्य शिक्षा अधिकारी (सीईओ) के बारामुला कार्यालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि प्रधानमंत्री पैकेज के अंतर्गत नियुक्त सभी कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से इस सप्ताह के लिए वर्क फ्रॉम होम (घर से कार्य) करने की अनुमति दी जा रही है। यह आदेश 27 अप्रैल (रविवार) तक प्रभावी रहेगा। आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि संबंधित सभी कर्मचारी अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों को निभाने के लिए उपलब्ध रहें और आवश्यकतानुसार विभागीय कार्यों में सहयोग सुनिश्चित करें।
पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले के बाद एहतियात के तौर पर यह कदम उठाया गया है। इस हमले को लेकर केंद्र ने आज सर्वदलीय बैठक बुलाने का भी निर्णय लिया है। सूत्रों की मानें तो इस बैठक में हमले के बाद की स्थिति, सुरक्षा को लेकर उठाए जा रहे कदम और आगामी रणनीति पर चर्चा की जाएगी। इससे पहले, बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैबिनेट समिति (सीसीएस) की बैठक की। पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई यह बैठक दो घंटे से ज्यादा समय तक चली। इस बैठक में पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर समेत कई अन्य अधिकारी शामिल हुए थे।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम इलाके की बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई और कई घायल हो गए। यह जगह श्रीनगर से लगभग 30 मील दूर एक पर्यटन स्थल है। इस घिनौनी आतंकी हमले की देश-विदेश में कड़ी निंदा हो रही है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   24 April 2025 9:30 AM IST