व्यापार: दक्षिण कोरियाई व्यापारिक घरानों को कोरिया-अमेरिका के बीच मजबूत सहयोग की उम्मीद
सोल, 6 नवंबर (आईएएनएस)। दक्षिण कोरिया के प्रमुख व्यापारिक संगठनों ने बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत पर डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी। साथ ही उन्होंने दक्षिण कोरिया और अमेरिका के बीच सहयोग को और मजबूत करने की उनसे अपील की।
कोरियाई चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (केसीसीआई) ने ट्रम्प को उनकी चुनावी जीत पर बधाई दी। साथ ही इस बात पर जोर दिया कि कोरिया-अमेरिका व्यापार और आर्थिक साझेदारी एक मजबूत सुरक्षा गठबंधन पर आधारित है।
समाचार एजेंसी योनहाप के मुताबिक, केसीसीआई ने आगामी ट्रंप प्रशासन के तहत द्विपक्षीय संबंधों को जारी रखने की उम्मीद जताई और कहा कि दक्षिण कोरियाई कंपनियों ने सेमीकंडक्टर और ईवी बैटरी सहित उन्नत उद्योगों में निवेश के माध्यम से अमेरिकी रोजगार और औद्योगिक विविधीकरण में योगदान दिया है।
केसीसीआई ने एक बयान में कहा, "साझा हित बनाने में दक्षिण कोरिया के प्रयास महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहेंगे। हम ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में अपनी साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए तत्पर हैं, जिससे हमारे दोनों देशों के बीच और अधिक आर्थिक उपलब्धियां हासिल होंगी।"
कोरिया इंटरप्राइजेज फाउंडेशन (केईएफ) ने भी उम्मीद जताई कि नए ट्रंप प्रशासन में अच्छी दोस्ती से अर्थव्यवस्था और सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में दक्षिण कोरिया-अमेरिका सहयोग और मजबूत होगा।
कोरियाई उद्योग महासंघ (एफकेआई) ने अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति ट्रम्प से कोरिया-अमेरिका मुक्त व्यापार समझौते के आधार पर द्विपक्षीय संबंधों में सुधार करने की अपील की। यह 2012 में लागू हुआ था।
रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में 270 से अधिक इलेक्टोरल कॉलेज वोट मिले। वह एक सदी से भी ज्यादा समय में एक बार पद से हटने के बाद ह्वाइट हाउस में वापसी करने वाले पहले अमेरिकी बन गए हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   6 Nov 2024 8:41 PM IST