खेल: श्रेयस अय्यर के तूफानी अर्धशतक से पंजाब का 245 रन का विशाल स्कोर

श्रेयस अय्यर के तूफानी अर्धशतक से पंजाब का 245 रन का विशाल स्कोर
कप्तान श्रेयस अय्यर (82) के तूफानी अर्धशतक और प्रियांश आर्य (36), प्रभसिमरन सिंह (42) तथा मार्कस स्टॉयनिस (नाबाद 34) की आतिशी पारियों से पंजाब किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उसके ही घर में शनिवार को आईपीएल मुकाबले में 20 ओवर में छह विकेट पर 245 रन का विशाल स्कोर बना लिया।

हैदराबाद, 12 अप्रैल (आईएएनएस)। कप्तान श्रेयस अय्यर (82) के तूफानी अर्धशतक और प्रियांश आर्य (36), प्रभसिमरन सिंह (42) तथा मार्कस स्टॉयनिस (नाबाद 34) की आतिशी पारियों से पंजाब किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उसके ही घर में शनिवार को आईपीएल मुकाबले में 20 ओवर में छह विकेट पर 245 रन का विशाल स्कोर बना लिया।

इस सीजन का पंजाब किंग्स ने दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया। एक तेज शुरुआत को श्रेयस अय्यर ने व्यर्थ नहीं जाने दिया। हालांकि वह शतक से चूक गए और बीच में रफ्तार धीमी भी पड़ी लेकिन मार्कस स्टॉयनिस ने मोहम्मद शमी के पारी के अंतिम ओवर में लगातार चार छक्के जड़कर पंजाब को एक बेहतर स्थिति में पहुंचा दिया। आखिरी ओवर में 27 रन पड़े। स्टॉयनिस ने 11 गेंदों में चार छक्कों और एक चौके की मदद से 34 रन ठोके।

कप्तान श्रेयस ने 36 गेंदों में छह चौके और छह छक्के उड़ाते हुए 82 रन ठोक डाले। प्रियांश ने 13 गेंदों पर 36 रन में दो चौके और चार छक्के उड़ाए। प्रभसिमरन ने 23 गेंदों पर 42 रन में सात चौके और एक छक्का मारा। नेहाल वढेरा ने 22 गेंदों पर 27 रन में दो चौके और एक छक्का लगाया।

प्रियांश और प्रभसिमरन ने चार ओवर में 66 रन जोड़कर पंजाब को पॉवरप्ले में तूफानी शुरुआत दी। अय्यर ने वढेरा के साथ तीसरे विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी की।

ग्लेन मैक्सवेल और शशांक सिंह क्रमशः तीन और दो रन बनाकर हर्षल पटेल का शिकार बने। श्रेयस अय्यर 18वें ओवर में 205 के स्कोर पर आउट हुए लेकिन स्टॉयनिस ने पारी के आखिरी ओवर में शमी पर लगातार चार छक्के मारकर पंजाब को 245 के विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया।

हर्षल ने चार ओवर में 42 रन देकर चार विकेट झटके जबकि शमी चार ओवर में 75 रन लुटाकर काफी महंगे साबित हुए।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   12 April 2025 9:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story