स्वास्थ्य/चिकित्सा: दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना को हरी झंडी, केंद्र-दिल्ली सरकार के बीच होगा औपचारिक समझौता

नई दिल्ली, 4 अप्रैल (आईएएनएस)। दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना को लेकर अहम निर्णय लिया। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित मंत्रिमंडल की बैठक में इस योजना को लागू करने से जुड़ी अहम जानकारी सामने आई है।
दिल्ली में आयुष्मान योजना के तहत शुरुआती चरण में करीब ढाई लाख लोगों को इसका लाभ मिलने की संभावना है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आयुष्मान योजना का लाभ सबसे पहले एएवाई और बीपीएल कार्डधारकों को दिया जाएगा। इसके तहत, दिल्ली के गरीब और वंचित वर्ग के लोग इस योजना का लाभ उठा सकेंगे। इस संबंध में दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के बीच 5 अप्रैल को एक औपचारिक समझौता किया जाएगा। इस समझौते के तहत एक एमओयू (मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग) पर हस्ताक्षर किए जाएंगे।
योजना का पंजीकरण 10 अप्रैल से शुरू किया जाएगा। इस पहले चरण में, एक महीने के भीतर 1 लाख गरीब लोगों का पंजीकरण किया जाएगा और वह आयुष्मान योजना के लाभार्थी बन सकेंगे। यह योजना दिल्ली में गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए एक बड़ी राहत लेकर आएगी, जिससे स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सकेगा।
दिल्ली सरकार ने इस योजना के तहत प्राथमिकता से कमजोर वर्ग को ध्यान में रखते हुए उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने का लक्ष्य रखा है। आयुष्मान योजना के माध्यम से स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिलने से लाखों परिवारों को इलाज की महंगी लागत से राहत मिलेगी।
उल्लेखनीय है कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएम-जेएवाई) एक स्वास्थ्य बीमा योजना है जो आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को माध्यमिक और तृतीयक स्वास्थ्य सेवा के लिए वित्तीय सुरक्षा प्रदान करती है। लाभार्थी सूचीबद्ध अस्पतालों में कैशलेस उपचार प्राप्त कर सकते हैं, जिससे सस्ती स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित होती हैं और जेब से होने वाले चिकित्सा व्यय में कमी आती है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   4 April 2025 7:36 PM IST