Breaking News: आज की बड़ी खबरें 09 अप्रैल 2025 हिंदी न्यूज लाइव

आज की बड़ी खबरें 09 अप्रैल 2025 हिंदी न्यूज लाइव
09 अप्रैल2025 दैनिक भास्कर में आज की ताजा बड़ी खबरें, दुनिया, देश, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, जुर्म, जीवन शैली एवं राशिफल की हिंदी न्यूज़ पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें.

Live Updates

  • 9 April 2025 7:06 PM IST

    GT Vs RR - राजस्थान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का किया फैसला

    आईपीएल 2025 का आज 23 वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और राजस्थान के बीच खेला जा रहा है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टॉस जीतकर राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। दोनों के इस सीजन के प्रदर्शन की बात करें तो अब तक गुजरात ने 4 में से 3 मैच जीते, जबकि 1 मैच हारा है। वह 6 अंक के साथ पॉइटंस टेबल में दूसरे नंबर पर है। दूसरी ओर, 2008 की विजेता राजस्थान ने सीजन में अब तक 4 मैच खेले हैं, जिसमें 2 जीते और 2 हारे हैं।

    दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-12

    गुजरात टाइटंस - शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, वॉशिंगटन सुंदर, राशिद खान, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा, शेरफन रदरफोर्ड।

    राजस्थान रॉयल्स - संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, नीतीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, वनिंदू हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, युद्धवीर सिंह, संदीप शर्मा, कुमार कार्तिकेय।

  • 9 April 2025 6:45 PM IST

    तेजस्वी को भ्रष्टाचार, अपराध पर बोलने का नैतिक अधिकार नहीं संतोष सिंह

    बिहार के मंत्री संतोष सिंह ने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर सियासी हमला बोलते हुए बुधवार को कहा कि उन्हें भ्रष्टाचार और अपराध पर बोलने का नैतिक अधिकार नहीं है। कैमूर जिले के मोहनिया विधानसभा के सक्रिय सदस्य सम्मेलन कार्यक्रम में भाग लेने के लिए यहां पहुंचे संतोष सिंह ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि तेजस्वी यादव को इन दोनों विषयों पर सवाल उठाने से पहले अपने माता-पिता से पूछ लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि राजद के पास कोई विजन नहीं है और न कोई मुद्दा है।

  • 9 April 2025 6:41 PM IST

    राष्ट्रपति मुर्मू की ऐतिहासिक स्लोवाकिया यात्रा, दोनों देशों के बीच रिश्ते गहरे होने की उम्मीद

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को ब्रातिस्लावा में स्लोवाकिया के प्रेसिडेंट पीटर पेलेग्रिनी के साथ मुलाकात की। दोनों नेताओं ने भारत-स्लोवाकिया संबंधों के अलग-अलग पहलुओं की समीक्षा की और विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय साझेदारी को मजबूत करने की दिशा में काम करने पर सहमति जताई। बैठक और प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के दौरान, राष्ट्रपति मुर्मू और पेलेग्रिनी ने साझे वैश्विक और क्षेत्रीय हितों के मुद्दों पर भी चर्चा की।

  • 9 April 2025 6:33 PM IST

    पूछताछ के बाद तहव्वुर राणा का बीच सड़क करना चाहिए एनकाउंटर राजू वाघमारे

    26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को अमेरिका से प्रत्यर्पित कर भारत लाया जा रहा है। राणा के भारत प्रत्यर्पण रोकने वाली याचिका को अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के खारिज करने के बाद, उसके प्रत्यर्पण का रास्ता साफ हो गया है। बुधवार को शिवसेना नेता एवं मुख्य प्रवक्ता राजू वाघमारे ने कहा कि पूछताछ के बाद राणा का बीच सड़क पर एनकाउंटर कर देना चाहिए।

  • 9 April 2025 6:24 PM IST

    विश्व मुक्केबाजी ने बीएफआई मामलों को देखने के लिए अजय सिंह की अगुवाई में बनाई समिति

    विश्व मुक्केबाजी ने भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) के मामलों की देखरेख के लिए एक अंतरिम समिति बनाई है। यह समिति भारतीय मुक्केबाजी हितधारकों के अनुरोध पर बनाई गई है, जिसमें राष्ट्रीय संस्थान के संचालन के बारे में चिंताओं को रेखांकित किया गया है। बीएफआई प्रमुख अजय सिंह को 7 अप्रैल को लिखे अपने पत्र में, वैश्विक मुक्केबाजी संस्था ने उल्लेख किया है कि विश्व मुक्केबाजी को भारतीय मुक्केबाजी हितधारकों से भारत में मुक्केबाजी में स्थिरता बहाल करने और विश्व मुक्केबाजी के नियमों और दृष्टिकोण के साथ संरेखित एक अंतरिम ढांचे की आवश्यकता के लिए अनुरोध प्राप्त हुए हैं।

  • 9 April 2025 6:10 PM IST

    चिराग पासवान ने मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर दी प्रतिक्रिया

    राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा आज अहमदाबाद में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अधिवेशन में दिए गए बयान 'प्रधानमंत्री मोदी पूरे देश को बेच देंगे' पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, "मैं कांग्रेस की मानसिकता को समझ ही नहीं पाया कि वो एक व्यक्ति का विरोध करते-करते, वो ये भी भूल गए कि वो देश का अपमान करने लग गए। यह वही लोग हैं जिनके कार्यकाल में एक से एक बड़े घोटाले इस देश ने देखे हैं। आज देश के एक ऐसे प्रधानमंत्री जिन्होंने देश में घोटालों पर, भ्रष्टाचार पर नियंत्रण लगाने का काम किया है। एक ऐसे प्रधानमंत्री जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का मान बढ़ाने का किया है। आप नीतियों का विरोध करें लेकिन एक व्यक्ति का विरोध करते-करते इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करना, यह बिल्कुल उचित नहीं है।"

  • 9 April 2025 5:58 PM IST

    बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के मुद्दे पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल का बयान

    बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के मुद्दे पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा, "हमने अल्पसंख्यकों के साथ किए जा रहे व्यवहार, उनके विरुद्ध पर की गई हिंसा के संबंध में अपनी चिंताएं व्यक्त की हैं। अल्पसंख्यकों के विरुद्ध ये हिंसा और अत्याचार नजरअंदाज नहीं किए जा सकते। हमें उम्मीद है कि बांग्लादेश सरकार इन अत्याचारों के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी।"

  • 9 April 2025 5:41 PM IST

    सीएम एम.के. स्टालिन राज्य के सभी विधायकों के साथ NEET छूट पर चर्चा के लिए बैठक में पहुंचे

    तमिलनाडु के सीएम एम.के. स्टालिन राज्य के सभी विधायकों के साथ NEET छूट पर चर्चा के लिए बैठक में पहुंचे। बैठक में डीएमके, कांग्रेस, एमएमके, पीएमके, वीसीके, तमिझागा वझवुरिमई पार्टी, सीपीआई (एम), सीपीआई विधायकों समेत सभी पार्टी सदस्य भाग ले रहे हैं। एआईएडीएमके और बीजेपी ने इस बैठक का बहिष्कार किया है।

  • 9 April 2025 5:29 PM IST

    वक्फ का हमने विरोध किया- कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे

    कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा- रात के 4 बजे तक इस बिल पर बहस हुई और वोटिंग हुई। हमारे जितने लोग थे उन्होंने इस बिल का विरोध किया और आज भी हम चाहते हैं कि सरकार इस बिल को वापस लें।

  • 9 April 2025 5:24 PM IST

    लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पीएम मोदी को घेरा

    लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "राष्ट्रपति ट्रंप ने नई ट्रैरिफ की घोषणा की। लेकिन पीएम मोदी ने कुछ नहीं कहा। आज तक वह गायब हैं जनता का ध्यान यहां न चला जाए इसलिए संसद में दो दिन ड्रामा चलाया। लेकिन सच्चाई है कि आर्थिक तूफान आने वाला है। इससे करोड़ों लोगों को नुकसान होगा।"

Created On :   9 April 2025 8:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story