Breaking News: आज की बड़ी खबरें 09 अप्रैल 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें.
Live Updates
- 9 April 2025 9:49 PM IST
जायसवाल 7 रन के निजी स्कोर पर आउट
दूसरे ओवर में राजस्थान को लगा पहला झटका लग गया है। अरशद ने यशस्वी जायसवाल को पवेलियन भेज दिया है। जायसवाल 7 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए हैं।
- 9 April 2025 9:41 PM IST
गुजरात ने दिया 218 रनों का लक्ष्य
गुजरात टाइटंस ने कुल 218 रन राजस्थान रॉयल्स की टीम के खिलाफ बना लिए हैं।
- 9 April 2025 9:14 PM IST
गुजरात का पांचवा विकेट गिरा, साईं सुदर्शन 82 रन बनाकर आउट
आईपीएल में आज गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए गुजरात ने 18.2 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 187 रन बना चुके हैं। साईं सुदर्शन 82 रन बनाकर 19वें ओवर में तुषार देशपांडे का शिकार बने। उनके अलावा शाहरुख खान और जोस बटलर 36-36 रन की पारी खेलीं।
- 9 April 2025 9:11 PM IST
दिल्ली से बैंकॉक जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट में शख्स ने बगल के पैसेंजर पर की पेशाब
साल 2022 में हुआ पेशाब कांड तो सबको याद ही होगा। जिसमें न्यूयार्क से दिल्ली जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट में नशे में धुत एक व्यक्ति ने महिला पर पेशाब कर दी थी। ऐसा ही एक मामला बुधवार (09 अप्रैल) को सामने आया है। जहां दिल्ली से बैंकॉक जा रहे एअर इंडिया के विमान में एक शख्स ने बगल में बैठे पैसेंजर पर पेशाब कर दी।
- 9 April 2025 8:49 PM IST
साईं सुदर्शन ने लगाई शानदार फिफ्टी, 150 के करीब पहुंचा गुजरात
आज आईपीएल में गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी गुजरात ने 13.5 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 140 रन बना लिए हैं। साई सुदर्शन 60 रन और शाहरुख खान 33 रन बनाकर खेल रहे हैं।
- 9 April 2025 8:16 PM IST
पॉवरप्ले में गुजरात का स्कोर 50 के पार, सुदर्शन 39 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद
आज आईपीएल में गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी गुजरात पॉवरप्ले में 1 विकेट के नुकसान पर 56 रन बना लिए हैं। साईं सुरदर्शन 39 और बटलर
9 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
- 9 April 2025 7:59 PM IST
5 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर - 49/1, कप्तान गिल 2 रना बनाकर आउट
आज आईपीएल में गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी गुजरात ने 5 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 49 रन बना लिए हैं। टीम को कप्तान शुभमन गिल के रूप में बड़ा झटका लगा। उन्हें जोफ्रा आर्चर ने बोल्ड कर पवेलियन रवाना किया। साईं सुरदर्शन 35 और बटलर 9 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
- 9 April 2025 7:32 PM IST
राजस्थान और गुजरात के बीच आईपीएल मैच हुआ शुरू
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। गुजरात टाइटंस की टीम पहले बैटिंग करने के लिए तैयार हो गई है। साथ ही, दोनों टीम के बीच अब मुकाबला शुरू हो गया है। राजस्थान की टीम में फजलहक फारूकी की वापसी हुई है।
- 9 April 2025 7:31 PM IST
अमित शाह के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की मुलाकात
दिल्ली में केंद्रीय मंत्री अमित शाह के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल मुलाकात कर रहे हैं।
- 9 April 2025 7:16 PM IST
दिल्ली में निजी स्कूलों की फीस बढ़ोतरी के खिलाफ आतिशी ने सीएम रेखा गुप्ता को लिखा पत्र
दिल्ली में हाल ही में निजी स्कूलों द्वारा की गई भारी-भरकम फीस बढ़ोतरी ने मध्यम वर्गीय अभिभावकों की कमर तोड़ दी है। आम आदमी पार्टी ने इस मामले में सत्तारूढ़ भाजपा और निजी स्कूलों के बीच गहरी सांठगांठ का आरोप लगाया है। दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को पत्र लिखकर इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच करने और तुरंत प्रभाव से बढ़ी हुई फीस पर रोक लगाने की मांग की है। पत्र में कहा गया है कि बीते कुछ महीनों में दिल्ली के कई निजी स्कूलों ने अचानक अपनी फीस कई गुना बढ़ा दी, जिससे अभिभावक बुरी तरह परेशान हैं।
Created On :   9 April 2025 8:00 AM IST