Breaking News: आज की बड़ी खबरें 09 अप्रैल 2025 हिंदी न्यूज लाइव

आज की बड़ी खबरें 09 अप्रैल 2025 हिंदी न्यूज लाइव
09 अप्रैल2025 दैनिक भास्कर में आज की ताजा बड़ी खबरें, दुनिया, देश, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, जुर्म, जीवन शैली एवं राशिफल की हिंदी न्यूज़ पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें.

Live Updates

  • 10 April 2025 12:55 AM IST

    वक्फ संशोधन अधिनियम पर सांसद जिया उर रहमान बर्क का बयान

    वक्फ संशोधन अधिनियम पर संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान बर्क ने कहा, "हमने इसका विरोध पहले भी किया था। हमारे मुस्लिम समुदाय को निशाना बनाकर देश को बांटने का प्रयास हो रहा है, यह गैर संवैधानिक है। हमने इसके लिए संसद में भी मजबूती से आवाज उठाई है।अब हम सर्वोच्च न्यायालय में गए हैं और हमें उम्मीद है कि हमें इंसाफ मिलेगा।"

  • 10 April 2025 12:46 AM IST

    चीन के 84 फीसदी टैरिफ के जवाब में अमेरिका ने लगाया 125 फीसदी टैरिफ

    ट्रंप टैरिफ से दुनियाभर में हाहाकार मची हुई है। अमेरिका ने चीन पर टैरिफ बढ़ाकर 104 से 125 प्रतिशत कर दिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेफॉर्म पर पोस्ट कर यह जानकारी दी। नया टैरिफ तुरंत प्रभावी होगा। 

  • 10 April 2025 12:34 AM IST

    मुर्शिदाबाद हिंसा पर भाजपा नेता दिलीप घोष का बयान

    मुर्शिदाबाद हिंसा पर भाजपा नेता दिलीप घोष ने कहा, "पुलिस पर हमला होना कोई नई बात नहीं है। राज्य सरकार ने ऐसे लोगों को ऐसा करने की आज़ादी दे रखी है। बांग्लादेशी घुसपैठिए और रोहिंग्या यहां ऐसी हिंसा को अंजाम देते हैं। हिंदू त्योहारों को बाधित करने और डर फैलाने का प्रयास किया जाता है और ममता सरकार खड़े-खड़े देखती है। मुर्शिदाबाद बांग्लादेश का विस्तार बन गया है, और यहां अक्सर तोड़फोड़ होती रहती है, लेकिन कोई जांच नहीं होती।" 

  • 10 April 2025 12:15 AM IST

    'आओ गले मिलें: होली-ईद मिलन' कार्यक्रम में सांसद अवधेश प्रसाद ने लिया हिस्सा

    समाजवादी पार्टी (सपा) कार्यालय में 'आओ गले मिलें: होली-ईद मिलन' कार्यक्रम पर सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा- इस तरह के कार्यक्रम से हमारा देश और मजबूत होगा और वो ताकतें जो देश को कमजोर करना चाहती हैं, उनको निराशा होगी। हिंदुस्तान एक खुशहाल देश बनेगा। वक्फ संशोधन अधिनियम पर उन्होंने कहा- हमने वक्फ बिल का बहुत मजबूती के साथ विरोध किया है। 

  • 9 April 2025 11:54 PM IST

    'आओ गले मिलें-होली-ईद मिलन' कार्यक्रम में शामिल हुए अखिलेश यादव

    लखनऊ में समाजवादी पार्टी (सपा) कार्यालय में 'आओ गले मिलें: होली-ईद मिलन' कार्यक्रम में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा- संगीत से हमें बहुत लाभ मिलता है और इससे हम अपने देश में फैली अशांति को खत्म कर सकते हैं। कुछ ताकतें संगीत को नहीं समझती हैं। सपा ने कुछ ऐसे काम किए हैं जो भाजपा को अभी भी समझ में नहीं आ रहे हैं। हम देश को एकजुट करने के लिए काम करते रहेंगे। मुझे विश्वास है कि यहां मौजूद सभी लोग हमें अपना आशीर्वाद देते रहेंगे ताकि हम भविष्य में प्रतिस्पर्धा कर सकें।

  • 9 April 2025 11:32 PM IST

    गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 58 रनों से हराया

    आईपीएल 2025 के 23वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 58 रनों से हरा दिया है। बता दें कि, यह गुजरात की इस सीजन में चौथी जीत है। अब शुभमन गिल की टीम प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर पहुंच गई है।

    गुजरात टाइटंस ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 217 रन बनाए थे। जिसके बाद जवाब में राजस्थान की टीम 159 रन ही बना पाई। 

  • 9 April 2025 11:05 PM IST

    राजस्थान ने गंवाए 6 विकेट, जीत के लिए 5 ओवर में चाहिए 79 रन

    गुजरात टाइटंस (GT) ने IPL के 23वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) को 218 रन का टारगेट दिया है। राजस्थान ने 6 विकेट के नुकसान पर 137 रन बना लिए हैं। शिमरन हेटमायर और जोफ्रा आर्चर क्रीज पर मौजूद हैं। राजस्थान को जीत के लिए 5 ओवर में 79 रन की जरुरत है। 

  • 9 April 2025 10:59 PM IST

    बांग्लादेश में फिलिस्तीनी समर्थकों ने केएफसी और बाटा स्टोर में की तोड़फोड़ और लूटपाट

    बांग्लादेश में इजराइल विरोधी प्रदर्शनकारियों ने बुधवार को मार्केट में जमकर लूटपाट और तोड़फोड़ की। प्रदर्शनकारी बाटा, केएफसी, पिज्जा हट और प्यूमा जैसे इंटरनेशनल ब्रांड के शोरूम में घुस गए और वहां रखे सामानों को नुकसान पहुंचाया।

    घटना उस समय हुई जब हजारों लोग फिलिस्तीनियों के समर्थन में सिलहट, चटगांव और राजधानी ढाका की सड़कों पर उतरे थे। कहा जा रहा है कि हिंसा उन फेक न्यूज की वजह से फैली जिनमें ये दावा किया गया था कि बाटा और प्यूमा समेत ये सभी बाहरी कंपनियां इजराइल से जुड़ी हैं।

    प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वे इजराइल से जुड़ी हुई हैं। जबकि उनका इजराइल से कोई सीधा संबंध नहीं है।

  • 9 April 2025 10:26 PM IST

    राजस्थान को लगातार दो झटके, रियान पराग के बाद जुरेल भी आउट

    गुजरात के दिए 218 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी राजस्थान की हालत बेहद खराब है। टीम ने 68 रन पर चार विकेट गंवा दिए हैं। अच्छा खेल रहे रियान पराग के बाद ध्रुव जुरेल भी आउट हो गए। रियान परेग ने 25 जबिक जुरेल ने 5 रन बनाए। मैच जीतने के लिए राजस्थान रॉयल्स को 73 गेंदों में 12.32 प्रति ओवर की औसत से 150 रन की आवश्यकता है।

  • 9 April 2025 10:11 PM IST

    218 रन का टारगेट चेज कर ही राजस्थान ने पॉवरप्ले में गंवाए दो विकेट

    गुजरात टाइटंस (GT) ने IPL के 23वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) को 218 रन का टारगेट दिया है। राजस्थान ने पॉवरप्ले यानी 6 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 57 रन बना लिए हैं। ओपनर यशस्वी जायसवाल 6 और नितीश राणा 1 बनाकर आउट हो गए हैं। संजू सैमसन 21 और रियान पराग 25 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। 

Created On :   9 April 2025 8:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story