Breaking News: आज की बड़ी खबरें 8 अप्रैल 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें.
Live Updates
- 9 April 2025 1:09 AM IST
ध्रुव कपिला - तनिषा क्रैस्टो और अशिथ सूर्या - अमृता प्रमुथेश की जोड़ी ने बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप 2025 में भारत को दिलाई जीत
बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप 2025 के पहले मैच में भारत के ध्रुव कपिला और तनिषा क्रैस्टोने मलेशिया के हू पैंग रॉन और चेंग सू यिन को मात देकर राउंड ऑफ 16 में अपनी जगह पक्की कर ली है। प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के मिक्स्ड डबल्स कॉम्पटीशन में ध्रुव और तनिषा की जोड़ी ने मलेशियाई खिलाड़ियों को 15-21, 21-12, 21-11 से करारी शिकस्त दी। वहीं, इनके अलावा हमवतन अशिथ सूर्या और अमृता प्रमुथेश ने भी शानदार प्रदर्शन करते श्रीलंका के पल्लियागुरु थुलिथ और अधिकारी पांचाली की जोड़ी को 21-9, 21-11 से मात दिया।
- 9 April 2025 12:45 AM IST
वर्ल्ड कप में एंट्री पाने के लिए क्वालीफायर राउंड में एक दूसरे से भिड़ेंगी ये 6 टीमें
आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 के मेजबानी की जिम्मेदारी इस बार भारत को सौंपी गई है। जानकारी के लिए बता दें, विमेंस क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट में मेजबान भारत के अलावा इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, श्रीलंका और साउथ अफ्रीका आईसीसी के वनडे रैंकिंग के हिसाब से पहले से ही क्वालीफाई कर चुकी है। लेकिन अब भी दो स्थान रिक्त हैं। जिसके लिए आईसीसी ने क्वालीफायर राउंड का आयोजन किया है। आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 के क्वालीफायर राउंड की शुरुआत बुधवार 9 अप्रैल से होने वाली है जो कि 19 अप्रैल तक चलने वाला है। बोर्ड ने इस क्वालीफायर राउंड की मेजबानी पाकिस्तान को सौंपी है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस क्वालीफायर राउंड के मुकाबलों के लिए अपने दो स्टेडियम का चुनाव किया है। इनमें एक तो लाहौर का नेशनल स्टेडियम है। वहीं, दूसरा लहौर में ही स्थित ऐतिहासिक गद्दाफी स्टेडियम इन मैचों की मेजबानी करने वाला है।
- 9 April 2025 12:11 AM IST
मध्य प्रदेश में मुरैना के एक गोदाम में लग गई है आग
मध्य प्रदेश में मुरैना के एक गोदाम में आग लग गई है। मौके पर दमकल गाड़ियां मौजूद है और आग बुझाने का काम जारी है। आग काफी भयानक बताई जा रही है। घटनास्थल पर भीड़ इकट्ठा हो गई है। कई लोग राहत बचाव टीम को मदद करने में भी जुटे हुए हैं। गोदाम आग कैसे लगी है, अभी इसके बारे में पता नहीं चल पाया है। लेकिन आधा से ज्यादा गोदाम जलकर खाक हो गया है। अभी तक किसी के हताहत की खबर नहीं है।
- 8 April 2025 11:14 PM IST
IPL 2025 - PBKS ने 18 रनों से दर्ज की जीत
आईपीएल 2025 के 22वें मैच में पंजाब किंग्स ने 18 रनों से जीत हासिल कर ली है। मंगलवार को पंजाब के मुल्लंपुर क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेटों के नुकसान पर सीएसके के सामने 220 रनों का टारगेट सेट किया था। इसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेटों के नुकसान पर केवल 201 रन ही जोड़ सकी।
- 8 April 2025 10:42 PM IST
IPL 2025 - CSK को जीत के लिए 30 गेंदों में 74 रनों की जरूरत
सीएसके बनाम पंजाब किंग्स मुकाबले की दूसरी पारी में 15 ओवरों का खेल समाप्त हो चुका है। इन 15 ओवरों में टारगेट का पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 2 विकेटों के नुकसान पर 145 रन जोड़ लिए हैं। अब उन्हें जीत के लिए 30 गेंदों में 74 रनों की जरूरत है।
- 8 April 2025 10:15 PM IST
IPL 2025 - 10 ओवरों के बाद CSK का स्कोर
आईपीएल 2025 में आज यानी मंगलवार को डबल हेडर का आयोजन किया गया। दिन का दूसरा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है। मैच में पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के सामने 220 रनों का टारगेट खड़ा किया है। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने 10 ओवर बल्लेबाजी कर ली है। इन 10 ओवरों में सीएसके की टीम ने 2 विकेटों के नुकसान पर 91 रन बनाए हैं।
- 8 April 2025 10:06 PM IST
राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने मंगलवार को बड़ा दावा किया
रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है। इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने मंगलवार को बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि युद्ध के दौरान उनकी सेना ने दो चीनी नागिरकों को पकड़ा है। यह दोनों रूस की ओर से यूक्रेन के खिलाफ युद्ध लड़ रहे थे।
जेलेंस्की ने साफ कहा कि यह पहला ऐसा मौका जब तीन साल के युद्ध के दौरान चीनी नागरिकों को बंदी बनाया गया है। यह घटना पूर्वी यूक्रेन के डोनेट्स्क क्षेत्र में हुई है। इस पूरे मामले के बारे में जेलेंस्की ने टेलीग्राम पर जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि यह हरकत रूस-चीन संबंधों पर सवाल उठाते हैं।
जेलेंस्की ने टेलीग्राम पर बताया- हमारी सेना ने दो चीनी नागरिकों को पकड़ा है जो रूसी सेना के साथ मिलकर लड़ रहे थे। यह यूक्रेन की धरती पर डोनेट्स्क इलाके में हुआ। हमारे पास इन बंदियों के दस्तावेज, बैंक कार्ड और व्यक्तिगत जानकारी मिली है।
- 8 April 2025 9:50 PM IST
LPG सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी पर NCP-SCP सांसद सुप्रिया सुले का बयान
LPG सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी पर NCP-SCP सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, "मुझे आश्चर्य है कि अगर देश में कच्चे तेल की कीमतें कम हो रही हैं तो हमें इसका फायदा क्यों नहीं मिल रहा है। पेट्रोल और डीजल के दाम कम होने चाहिए। मैं LPG सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपए की बढ़ोतरी की निंदा करती हूं। हम पूरी ताकत से इसका विरोध करेंगे।"
- 8 April 2025 9:25 PM IST
कांग्रेस का साथ छोड़कर चला गया है ओबीसी- राहुल गांधी
कांग्रेस का 84वां अधिवेशन गुजरात के अहमदाबाद में जारी है। दो दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम आज पहला दिन है। मंगलवार को कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि ओबीसी कांग्रेस पार्टी का साथ छोड़कर चला गया है।
सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस CWC की बैठक में राहुल गांधी ने कहा- हम दलित मुस्लिम और ब्राह्मण में उलझे रहे और ओबीसी साथ छोड़कर चला गया. उन्होंने ये भी कहा कि हम मुस्लिमों की और अल्पसंख्यकों की बात करते हैं, इसलिए कई बार हमारी आलोचना भी होती है, डरना नहीं है इससे, मुद्दे उठाए जाने चाहिए।
- 8 April 2025 9:11 PM IST
मध्य प्रदेश मंत्री विश्वास सारंग का बयान
सरकारी पीजी विश्वविद्यालय की कॉपियों की जांच कथित तौर पर चपरासी द्वारा किए जाने के मामले पर मध्य प्रदेश मंत्री विश्वास सारंग ने कहा- मामला संज्ञान में आते ही प्राचार्य और नोडल अधिकारी को सस्पेंड किया है। जो चपरासी हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।
Created On :   8 April 2025 8:00 AM IST