Breaking News: आज की बड़ी खबरें 8 अप्रैल 2025 हिंदी न्यूज लाइव

आज की बड़ी खबरें 8 अप्रैल 2025 हिंदी न्यूज लाइव
08 अप्रैल2025 दैनिक भास्कर में आज की ताजा बड़ी खबरें, दुनिया, देश, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, जुर्म, जीवन शैली एवं राशिफल की हिंदी न्यूज़ पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें.

Live Updates

  • 8 April 2025 9:01 PM IST

    IPL 2025 - PBKS ने पार किया 200 रनों का आंकड़ा

    आईपीएल 2025 के 22वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। टीम ने ये आंकड़ा 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर पार किया। टीम को इतने बड़े स्कोर तक पहुंचाने में सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्या की 103 रनों की शतकीय पारी की अहम भूमिका रही। 

  • 8 April 2025 8:34 PM IST

    IPL 2025 - प्रियांश ने पूरा किया अर्धशतक

    आईपीएल 2025 के 22वें मैच में पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्या ने टीम के लिए कमाल की बल्लेबाजी करते हुए अपना शतक पूरा किया। 13वें ओवर की पांचवीं गेंद पर उन्होंने 39 गेंदों में 100 रनों का आंकड़ा पार किया। उन्होंने 13वें ओवर में अपने बल्ले से तबाही मचा दी थी। इस दौरान उन्होंने लगातार तीन छक्के लगाए। इसी के साथ प्रियांश टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले पांचवें और दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।

  • 8 April 2025 8:26 PM IST

    उद्धव ठाकरे अपने पारंपरिक गढ़ कोंकण के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की

    शिवसेना यूबीटी नेता उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को साफ कर दिया है कि वे आगामी चुनावों में मैदान में उतरने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। बता दें कि, आज मातोश्री में उद्धव ठाकरे अपने पारंपरिक गढ़ कोंकण के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।

    इस दौरान उन्होंने कहा- मैं फिर से कोंकण जाऊंगा। जीत की मनगढंत कहानियां सुनाई जा रही हैं। झूठ बोलने वाले अब बेनकाब हो चुके हैं। उद्धव ठाकरे ने बीजेपी नेता नारायण राणे की ओर से इशारा करते हुए कहा कि रोक सके तो रोक लो। उद्धव ठाकरे ने अपने इस बयान के जरिए राजनीति में दोबारा बड़ी वापसी करने का ऐलान किया है।

    साल 2022 के दौरान शिवसेना में भी बड़ी फूट देखने को मिली है। कई विधायक उद्धव ठाकरे का साथ छोड़कर एकनाथ शिंदे के पाले में चले गए। जिसके चलते शिवसेना दो धड़ों में टूट गई। इसके बाद उद्धव ठाकरे ने एक बार फिर दावा किया है कि सच्ची शिवसेना की आत्मा, उसकी वैचारिक नींव और उसका कार्यकर्ता वर्ग आज भी उसके साथ है। 

  • 8 April 2025 8:06 PM IST

    IPL 2025 - खत्म हुआ पॉवर प्ले, प्रियांश ने पूरा किया अर्धशतक

    मुल्लांपुर में खेले जा रहे आईपीएल के 22वें मैच की पहली पारी का पॉवर प्ले समाप्त हो चुका है। इस वक्त तक पहले बैटिंग करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम ने 3 विकेटों के नुकसान पर 75 रन बना लिए हैं। साथ ही छठे ओवर की आखिरी गेंद पर पंजाब के बल्लेबाज प्रियांश आर्य ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया। उन्होंने अपनी फिफ्टी 19 गेंदों में पूरा किया। इसी के साथ मौजूदा सीजन में वह ऐसा सबसे तेज करने के वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।

  • 8 April 2025 7:59 PM IST

    IPL 2025 - PBKS को पॉवर प्ले में लगे तीन झटके

    आईपीएल 2025 का 22वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है। मुकाबले में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मैच में बैटिंग करने मैदान में उतरी पंजाब किंग्स को पॉवर प्ले में तीन झटके लगे। इस दौरान सबसे पहले प्रभसिमरन सिंह आउट हुए। वहीं, दूसरा विकेट कप्तान श्रेयस अय्यर का गिरा। अब मार्कस स्टोइनिस भी 4 रन के स्कोर पर आउट हो गए।

  • 8 April 2025 7:45 PM IST

    IPL 2025 - PBKS को तीन ओवरों में लगे दो झटके

    आईपीएल 2025 का 22वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है। मुकाबले में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मैच में बैटिंग करने मैदान में उतरी पंजाब किंग्स को तीन ओवरों में दो झटके लगे। इस दौरान टीम को पहला झटका दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर प्रभसिमरन सिंह के विकेट के तौर पर लगा। वहीं, दूसरा झटका तीसरे ओवर के चौथी गेंद पर लगा। इस दौरान कप्तान श्रेयस अय्यर को खलील अहमद ने क्लीन बोल्ड किया।

  • 8 April 2025 7:26 PM IST

    IPL 2025 - LSG ने 4 रनों से जीता मुकाबला

    आईपीएल 2025 के 21वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 4 रनों से जीत हासिल कर ली है। कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले गए मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेटों के नुकसान पर 238 रन बनाए थे। इसी के साथ उन्होंने केकेआर के सामने 239 रनों का टारगेट सेट किया था। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स की पूरी टीम निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट गंवाकर केवल 234 रन ही जोड़ सकी।

  • 8 April 2025 7:24 PM IST

    Shahdol News: बाइक की सीधी भिड़ंत में दो युवकों की मौत

    जैतपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत राघोपुर गांव में सोमवार सुबह दो बाइक की सीधी भिडंत में दो युवकों की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए।

  • 8 April 2025 7:24 PM IST

    Shahdol News: बसस्टैंड परिसर को बनाया गैराज, बस का इंतजार करने वाले यात्रियों को दिक्कत

    बस संचालकों ने बसस्टैंड परिसर को गैराज में तब्दील कर दिया है। इससे बस का इंतजार करने वाले यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बसस्टैंड को गैराज बनाने मामले में नगर पालिका अमला भी उदासीन है।

  • 8 April 2025 7:23 PM IST

    Shahdol News: 35 साल के फुटबाल सफर में हमेशा ही मैदान की कमीं खली

    फुटबाल की गेंद को पैरों के बीच घुमाने का हुनर रखने वाले जिस विचारपुर के हर दूसरे घर से एक खिलाड़ी निकल रहे हैं, वहां फुटबाल के अभ्यास के लिए दो मैदान हैं पर दोनों की सुविधाओं में जमीन-आसमान का अंतर है। एक मैदान है, जिस पर प्रशासन की विशेष नजर है।

Created On :   8 April 2025 8:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story