Breaking News: आज की बड़ी खबरें 4 अप्रैल 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें.
Live Updates
- 4 April 2025 6:50 PM IST
इंदिरा भवन में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों की बैठक जारी
इंदिरा भवन में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों की बैठक चल रही है। बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और अन्य नेता शामिल हैं।
- 4 April 2025 6:49 PM IST
चीन ने अमेरिका पर लगाया 34 फीसदी टैरिफ
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के टैरिफ ऐलान के बाद कनाडा ने भी अमेरिकी कारों पर 25% टैरिफ का ऐलान किया था। इसके बाद चीन ने भी अमेरिका से इंपोर्ट होने वाले सामानों पर 10 अप्रैल से 34% का अतिरिक्त टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। चीन के वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि यह टैरिफ अमेरिका के हालिया टैरिफ का जवाब है।
- 4 April 2025 6:39 PM IST
Satna News: सीमेंट फैक्ट्री के अधिकारियों-कर्मचारी से मारपीट पर अपराध दर्ज
रामपुर बाघेलान थाना अंतर्गत कटिगा गांव में बांध के लोकार्पण के दौरान सीमेन्ट फैक्ट्री के अधिकारियों-कर्मचारियों से मारपीट कर दी गई, जिनकी शिकायत पर अपराध दर्ज कर जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि राहुल सिंह पुत्र सुरेन्द्र प्रसाद सिंह 38 वर्ष, निवासी झूंसी-प्रयागराज (यूपी) वर्तमान समय पर अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री बेला में एजीएम के पद पर कार्यरत हैं।
- 4 April 2025 6:38 PM IST
Shahdol News: कार्रवाई के एक माह बाद ही खुले मौत के मुहाने
सोन नदी का बटुरा घाट। यहां नदी के बहाव वाले क्षेत्र में पंप चलाकर सुरंगनुमा मौत के मुहानों से पानी बाहर निकाला जा रहा है, क्योंकि अंदर टार्च लेकर दो मजदूर कोयला खोद रहे हैं। दिनदहाड़े कोयला चोरी का यह नजारा बुधवार दोपहर सवा 12 बजे की तब है जब यहां से पांच सौ मीटर की दूरी पर ही अमलाई पुलिस रामखेलावन की हत्या जांच कर रही है।
- 4 April 2025 6:37 PM IST
Shahdol News: शराब दुकानों के लिए स्थल चयन में जनभावनाओं की अनदेखी
शराब दुकानों के लिए स्थल चयन में आबाकरी महकमे तथा प्रशासन द्वारा जनभावनाओं की अनदेखी का बुरा नतीजा इन दिनों शहडोल के धनपुरी, अनूपपुर के कोतमा तथा उमरिया जिला मुख्यालय पर देखने मिल रहा है। शराब ठेकेदारों को मनमाफिक स्थान देने के विरोध में जनता सडक़ पर है।
- 4 April 2025 6:37 PM IST
Shahdol News: अव्यवस्था पर नाराज राज्यमंत्री दिलीप जायसवाल ने मंच से ही लगाई आयोजकों को फटकार
प्रधानमंत्री कालेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय नेहरू स्नात्कोत्तर महाविद्यालय बुढ़ार में वार्षिक स्नेह सम्मेलन कार्यक्रम में अव्यवस्था को लेकर मध्यप्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री दिलीप जायसवाल ने आयोजकों को जमकर फटकार लगाई।
- 4 April 2025 6:36 PM IST
Shahdol News: अवैध कोयला खदानें बंद कराने में पुलिस, प्रशासन व खनिज विभाग नाकाम रहा
बटुरा में सोन नदी के तट पर आबाद कोयले की करीब 40 अवैध खदानों (सुरंगों) में से एक खदान के समीप रामखेलावन का चोटिल शव मिलने और उसके परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों से यह बात सामने आ गई है कि जिले मेें कोयले का अवैध खनन व परिवहन बदस्तूर जारी है।
- 4 April 2025 6:36 PM IST
Shahdol News: रेल सुविधा में थर्ड लाइन कनेक्टिविटी की समस्या
अनूपपुर से कटनी के बीच 165.52 किलोमीटर थर्डलाइन कनेक्टिविटी का काम 31 मार्च को पूरा हो गया। अब बिलासपुर-कटनी लाइन में बिलासपुर से पेंड्रारोड के बीच सौ किलोमीटर लंबाई में काम शेष रह जाने के कारण यात्री सुविधाओं की समस्या दूर होने पर असमंजस बरकरार है।
- 4 April 2025 6:04 PM IST
उत्तर प्रदेश वक्फ विधेयक पारित होने पर संभल के मुसलमानों ने दी प्रतिक्रिया
विपक्षी सांसदों के हंगामे के बीच संसद के दोनों सदनों से 'वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025' पारित हो गया। कई मुस्लिम संगठन विधेयक का स्वागत कर रहे हैं, तो वहीं कुछ विरोध भी कर रहे हैं। संवेदनशील इलाकों में से एक उत्तर प्रदेश के संभल में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शुक्रवार को विधेयक पर अपनी राय रखी।
- 4 April 2025 5:57 PM IST
लुधियाना में मुस्लिमों ने वक्फ बिल का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया
लुधियाना में मुस्लिमों ने वक्फ बिल का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया है।
Created On :   4 April 2025 8:00 AM IST