Breaking News: आज की बड़ी खबरें 29 अप्रैल 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 29 April 2025 5:12 PM IST
कांग्रेस के 'गायब' वाले पोस्टर का प्रेमचंद्र मिश्रा ने किया समर्थन, पूछा - 'गलत क्या है?'
कांग्रेस पार्टी के सोशल मीडिया पर एक पोस्टर जारी कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'गायब' दिखाए जाने पर राजनीति तेज हो गई है। बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रेमचंद्र मिश्रा इस पोस्ट के समर्थन में उतर आए हैं। कांग्रेस ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्टर साझा कर पहलगाम हमले पर केंद्र सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री की अनुपस्थिति पर निशाना साधा था। पोस्टर में पीएम मोदी का शरीर गायब करके सिर्फ उनके कपड़े दिखाए गए हैं। साथ ही, पोस्ट में लिखा गया है, "जिम्मेदारी के समय - गायब।"
- 29 April 2025 5:01 PM IST
बांगर ने वैभव की धमाकेदार पारी पर कहा ऐसा शानदार प्रदर्शन पहले कभी नहीं देखा
भारत के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने राजस्थान रॉयल्स के 14 वर्षीय बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी की गुजरात टाइटन्स के खिलाफ रिकॉर्ड तोड़ने वाली पारी की जमकर तारीफ की। वैभव ने सोमवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम में आईपीएल 2025 के मैच में 38 गेंदों पर 101 रनों की आक्रामक पारी खेलकर आरआर को जीटी को आठ विकेट से हराने में मदद की। आईपीएल में सबसे कम उम्र के डेब्यू करने वाले खिलाड़ी बनने के एक पखवाड़े से भी कम समय में वैभव ने जीटी के खिलाफ एक प्रेरणादायक शतक के साथ कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। उनका शतक, जिसे बनाने में सिर्फ 35 गेंदें लगीं, आईपीएल में किसी भारतीय खिलाड़ी द्वारा बनाया गया सबसे तेज शतक है और अब तक का दूसरा सबसे तेज शतक है, जो क्रिस गेल की 2013 की ऐतिहासिक पारी से सिर्फ 5 गेंद कम है।
- 29 April 2025 4:55 PM IST
भगवान परशुराम के आदर्श आज भी प्रासंगिक विजय सिन्हा
बिहार के शेखपुरा जिला स्थित सुंदर सिंह महाविद्यालय में 'भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच फाउंडेशन' के बैनर तले मंगलवार को भगवान परशुराम जयंती के मौके पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में परशुराम भक्तों की भागीदारी रही।
- 29 April 2025 4:50 PM IST
11 साल बाद टीवी पर वापसी करने जा रहीं पद्मिनी कोल्हापुरी, 'राजमाता' के किरदार में आएंगी नजर
फिल्म इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक फिल्म देने वाली बीते जमाने की मशहूर अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरी 11 साल बाद छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं। पद्मिनी 'चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान' में राजमाता की भूमिका में नजर आएंगी। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के साथ अपने टीवी सफर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री ने उसी चैनल पर वापसी को लेकर अपनी उत्सुकता जाहिर की।
- 29 April 2025 4:45 PM IST
पहलगाम को लेकर आतंकियों के पास सरकारी एजेंसियों से ज्यादा जानकारी थी राशिद अल्वी
पहलगाम आतंकी हमले पर चर्चा के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी द्वारा संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग का राशिद अल्वी ने समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि जब पूरा देश गमगीन है और सबकी आंखें नम हैं, तो संसद के अंदर पहलगाम हमले पर चर्चा होनी चाहिए।
- 29 April 2025 4:40 PM IST
कांग्रेस नेताओं का बयान पाकिस्तान को क्लीन चिट देने की कोशिश संजय निरुपम
शिवसेना नेता संजय निरुपम ने कांग्रेस नेताओं के हालिया बयानों को लेकर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कांग्रेस पर पाकिस्तान को क्लीन चिट देने का आरोप लगाते हुए पार्टी का नाम बदलकर 'पाकिस्तान नेशनल कांग्रेस' करने की सलाह दी है। संजय निरुपम ने कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार के बयान की निंदा करते हुए मंगलवार को कहा कि ये लोग भारत का खाना खाते हैं और गीत किसी और का गाते हैं। ऐसे बयान पाकिस्तान को क्लीन चिट देने की कोशिश हैं। उन्होंने कहा, "कांग्रेस नेताओं के इन बयानों के बाद अब (भारतीय राष्ट्रीय) कांग्रेस का नाम बदलकर पाकिस्तान नेशनल कांग्रेस रख देना चाहिए। यह बयान पाकिस्तान को क्लीन चिट देने की कोशिश है। कांग्रेस का एक भी नेता मृतकों के घर नहीं गया। विजय वडेट्टीवार को तुरंत माफी मांगनी चाहिए। मैं मांग करता हूं कि वडेट्टीवार को पाकिस्तान भेज देना चाहिए।"
- 29 April 2025 4:35 PM IST
डांस एक ऐसी जगह, जहां रोल या स्क्रिप्ट की जरूरत नहीं होती ऋत्विक धनजानी
इंटरनेशनल डांस डे के अवसर पर अभिनेता ऋत्विक धनजानी ने डांस के प्रति अपने प्रेम को व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि डांस उनके लिए एक ऐसी जगह की तरह है, जहां प्रोफेशनल होने की जरूरत नहीं है। डांस के मंच पर किसी किरदार को निभाने या किसी स्क्रिप्ट में फिट होने की जरूरत नहीं पड़ती है।
- 29 April 2025 4:30 PM IST
स्किल डेवलपमेंट के लिए भारत और मिस्र रणनीतिक सहयोग को करेंगे मजबूत
भारत और मिस्र ने वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी और फ्यूचर-रेडी वर्कफोर्स तैयार करने के लिए स्किल डेवलपमेंट में रणनीतिक सहयोग को मजबूत करने पर सहमति व्यक्त की है। मंगलवार को जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, यह फैसला भारत के कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (एमएसडीई) के अधिकारियों और तकनीकी शिक्षा उप मंत्री प्रोफेसर अयमान बहा अल दीन के नेतृत्व में मिस्र के प्रतिनिधिमंडल के बीच आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में लिया गया।
- 29 April 2025 4:27 PM IST
पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों के परिवारों को 50 लाख देगी महाराष्ट्र सरकार
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "पहलगाम में आतंकवादी हमले में हमारे जिन भाइयों की मृत्यु हुई है, उनके परिवारों की मदद करने का निर्णय मंत्रिमंडल ने लिया है। उनके परिवार को सरकार की ओर से 50 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा...साथ में जिनके यहां कमाने वाला कोई नहीं है, उनके परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाएगी..."
- 29 April 2025 4:20 PM IST
दिलीप घोष राजनीतिक तौर पर अप्रासंगिक, बयानबाजी उनकी आदत में शुमार सौगत रॉय
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व सांसद और नेता दिलीप घोष ने पहलगाम हमले के लिए जम्मू-कश्मीर सरकार, निर्वाचन आयोग और सुप्रीम कोर्ट को जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि इन संस्थानों के फैसले की वजह से ही कश्मीर में चुनाव कराए गए, जिसके चलते यह हमला हुआ। तृणमूल कांग्रेस सांसद सौगत रॉय ने उनके इस बयान को अप्रासंगिक और बयानबाजी को उनकी आदत बताया है।
Created On :   29 April 2025 8:00 AM IST