Breaking News: आज की बड़ी खबरें 28 जनवरी 2025 हिंदी न्यूज़ लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें
Live Updates
- 28 Jan 2025 12:55 PM IST
सेंसेक्स में 806 अंकों की तेजी, निफ्टी 23034 पर पहुंचा
मिश्रित वैश्विक संकेतों के बावजूद देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (28 जनवरी 2025, मंगलवार) बढ़त के साथ खुला। फिलहाल, सेंसेक्स 806.04 अंक यानि कि 1.07 प्रतिशत बढ़कर 76,172.21 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी भी 205.20 अंक यानि कि 0.90 प्रतिशत बढ़कर 23,034.35 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
- 28 Jan 2025 12:50 PM IST
पीएम मोदी बोले- आज कॉन्सर्ट इकोनॉमी सेक्टर बढ़ रहा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि, भारत में आज कॉन्सर्ट इकोनॉमी सेक्टर बढ़ रहा है।
- 28 Jan 2025 12:46 PM IST
दिल्ली के कई इलाकों में बंद हो सकती है पानी की सप्लाई
यमुना में अमोनिया का स्तर बढ़ने से दिल्ली के कई इलाकों में जल संकट गहरा गया है। ऐसे में कई पॉश इलाकों में पानी की सप्लाई बंद हो सकती है।
- 28 Jan 2025 12:40 PM IST
आज शाम चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचेंगे केजरीवाल
आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज शाम 4 बजे चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचेंगे।
- 28 Jan 2025 12:36 PM IST
महाकुंभ के सेक्टर पांच में लगी आग
महाकुंभ में मंगलवार सुबह सेक्टर पांच खाकचौक स्थित महामंडलेश्वर पुरुषोत्तम दास के शिविर में आग लग गई।
- 28 Jan 2025 12:30 PM IST
भगवान आदिनाथ के निर्वाण महोत्सव पर बड़ा हादसा
बागपत में भगवान आदिनाथ के निर्वाण लड्डू पर्व के दौरान बड़ा हादसा हुआ। श्री दिगंबर जैन डिग्री कॉलेज के मैदान में 65 फीट ऊंचे मंच की सीढ़ियां टूटने से 80 से ज्यादा श्रद्धालु घायल हो गए।
- 28 Jan 2025 12:25 PM IST
सोना- चांदी की कीमतों में गिरावट
भारतीय सर्राफा बाजार में सोना- चांदी (Gold- Silver) की कीमतों में लगातार दूसरे दिन (27 जनवरी 2025, सोमवार) गिरावट देखने को मिली है। आज 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 82,200 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है। वहीं 22 कैरेट सोने की कीमत 75,300 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गई है। जबकि, चांदी की कीमत 96,400 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई है।
- 28 Jan 2025 12:20 PM IST
सेंसेक्स में 805 अंकों की तेजी, निफ्टी 23038 पर पहुंचा
मिश्रित वैश्विक संकेतों के बावजूद देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (28 जनवरी 2025, मंगलवार) बढ़त के साथ खुला। फिलहाल, सेंसेक्स 805.38 अंक यानि कि 1.07 प्रतिशत बढ़कर 76,171.55 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी भी 209.25 अंक यानि कि 0.92 प्रतिशत बढ़कर 23,038.40 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
- 28 Jan 2025 12:10 PM IST
देहरादून में 38वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को देहरादून में 38वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करेंगे। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री की उपस्थिति और वीवीआईपी भ्रमण को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। उत्तराखंड पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए हैं।
Created On :   28 Jan 2025 8:02 AM IST