Breaking News: आज की बड़ी खबरें 24 फरवरी 2025 हिंदी न्यूज लाइव

आज की बड़ी खबरें 24 फरवरी 2025 हिंदी न्यूज लाइव
24 फरवरी 2025 दैनिक भास्कर में आज की ताजा बड़ी खबरें, दुनिया, देश, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, जुर्म, जीवन शैली एवं राशिफल की हिंदी न्यूज़ पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें

Live Updates

  • 24 Feb 2025 2:09 PM IST

    Shahdol News: अवैध कोयला खदानों को लेकर एक्शन मोड में प्रशासन

    धनगवां (शहडोल) के चुनिया गड़ई में बीते रविवार अवैध कोयला खदान धंसकने से हुई मजदूर दंपति की मौत के बाद शहडोल, उमरिया और अनूपपुर जिले का प्रशासन क्शन मोड में है। उमरिया-शहडोल जिले की सीमा पर स्थित ओदरी गांव में चल रही एक दर्जन से अधिक अवैध कोयला खदानों के बारे में उमरिया कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन से सवाल पूछने के चंद घंटे बाद ही शनिवार दोपहर 4 जेसीबी मशीनों के साथ पूरा अमला मुरना नदी के तट पर जा पहुंचा।

  • 24 Feb 2025 2:00 PM IST

    Satna News: अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो लोगों ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली

    अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो लोगों ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली, जिस पर मर्ग कायम कर जांच की जा रही है, मगर अभी तक जान देने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

  • 24 Feb 2025 1:54 PM IST

    Satna News: 42 दिन में 48 लाख भक्तों ने किए मां शारदा के दर्शन

    प्रयागराज में महाकुंभ के भव्य आयोजन का असर सतना जिले के चित्रकूट और मैहर के मां शारदा शक्तिपीठ में आस्था के सैलाब के रूप में पिछले 42 दिनों से लगातार दिख रहा है। मैहर जिला प्रशासन से हासिल जानकारी के मुताबिक 12 जनवरी से लेकर 23 फरवरी के बीच लगभग 48 लाख श्रद्धालुओं ने मंदिर पहुंचकर मां शारदा के दरबार में मत्था टेककर पुण्य लाभ अर्जित किया है।

  • 24 Feb 2025 1:50 PM IST

    Satna News: एमपीईबी के आउट सोर्स कर्मचारी से मारपीट

    विद्युत विभाग के अनुबंधित वाहन के निष्कासित ड्राइवर ने 2 लोगों के साथ मिलकर आउटसोर्स कर्मचारी की पिटाई कर दी, जिसकी रिपोर्ट पर सिटी कोतवाली पुलिस अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि अरुण कुमार पुत्र मंगल प्रसाद नामदेव 42 वर्ष, निवासी बगहा, थाना सिविल लाइन, बिजली विभाग में आउट सोर्स कर्मचारी के तौर पर कार्यरत है।

  • 24 Feb 2025 1:45 PM IST

    Satna News: 55 दिन में चौथी तारीख, 5 माह बाद भी उड़ान नहीं भर पा रहा 30 करोड़ का एयरपोर्ट

    30 करोड़ का एयरपोर्ट 5 माह बाद भी उड़ान नहीं भर पा रहा। डीजीसीए से 19 सीटर कमर्शियल उड़ान के लिए लाइसेंस मिलने के तकरीबन 55 दिन के दौरान हवाई अड्डे के शुभारंभ के लिए अब चौथी तारीख अटकलों में है। तारीख...पर तारीख के क्रम में एक और तारीख भी अभी आधिकारिक तौर पर तय नहीं है। माना जा रहा है कि मुहूर्त अब मार्च के पहले हफ्ते की किसी तारीख में आ सकता है?

  • 24 Feb 2025 1:41 PM IST

    Satna News: ड्राइवर की मौत से सामने आई इजिस इंडिया की बड़ी लापरवाही

    सिटी कोतवाली अंतर्गत निशांत विहार में 18 फीट गहरे गडढ़े में चैन माउंटेन समेत गिरने से हुई एक ड्राइवर मुनीश तिवारी की मौत के बाद यह सच सामने आया है कि चेंबर समेत 17 मीटर अधूरी सीवर लाइन के बाद भी उस पर नगर निगम ने सीसी रोड बना दी गई थी।

  • 24 Feb 2025 1:35 PM IST

    Satna News: फूड सेफ्टी ऑफिसर की कार पलटी, 4 घायल

    वैवाहिक कार्यक्रम से लौट रहीं फूड सेफ्टी ऑफिसर सीमा पटेल की कार मझगवां बाईपास में उस वक्त पलट गई, जब वह दूसरे वाहन को साइड दे रहे थे।

  • 24 Feb 2025 1:30 PM IST

    Satna News: दो बाइकों की भिड़ंत में साले की मौत, जीजा समेत 2 जख्मी

    चित्रकूट पुलिस ने बताया कि ओमप्रकाश उर्फ गुड्डन पुत्र गोरेलाल रवी 40 वर्ष, निवासी बंदरी थाना भरतकूप, जिला चित्रकूट (यूपी) अपने जीजा महेश पुत्र राम लखन रवी 32 वर्ष, निवासी टेढ़ी, थाना चित्रकूट (एमपी), के साथ रविवार शाम को बाइक क्रमांक यूपी 96 आर 1076 पर बैठकर गुप्त गोदावरी से पालदेव की तरफ जा रहा था, तभी लगभग साढ़े 5 बजे पालदेव रोड पर शराब दुकान के पास सामने से आई बाइक क्रमांक एमपी 19 जेडसी 8942 से सीधी भिड़ंत हो गई।

  • 24 Feb 2025 1:20 PM IST

    Satna News: अमरपाटन थाना अंतर्गत पड़हा गांव के पास अज्ञात वाहन की ठोकर से युवक मृत

    अमरपाटन थाना अंतर्गत पड़हा गांव के पास अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि राजेश पुत्र रंगीलाल पटेल 45 वर्ष, निवासी वीरदत्त, अपने चचेरे भाई के साथ रविवार सुबह झिरिया-पगरा थाना रामपुर बाघेलान, में किसी रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में गए थे।

  • 24 Feb 2025 1:15 PM IST

    Satna News: टायर फटने से कार पलटकर दूसरी लेन में घुसी

    अमदरा थाना क्षेत्र में ही दूसरी घटना सभागंज के पास घटित हुई, जिसमें मुंबई से प्रयागराज जा रहे यात्रियों की कार क्रमांक एमएच 46 जेड 5142 के ड्राइवर साइड का पिछला टायर फट गया, जिससे बेकाबू गाड़ी पलटते हुए दूसरी लेन में घुस गई।

Created On :   24 Feb 2025 8:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story