Breaking News: आज की बड़ी खबरें 24 दिसंबर 2024 हिंदी न्यूज़ लाइव

आज की बड़ी खबरें 24 दिसंबर 2024 हिंदी न्यूज़ लाइव
24 दिसंबर 2024 दैनिक भास्कर में आज की ताजा बड़ी खबरें, दुनिया, देश, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, जुर्म, जीवन शैली एवं राशिफल की हिंदी न्यूज़ पढ़ें,

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें

Live Updates

  • 25 Dec 2024 1:12 AM IST

    MP को आज एक और बड़ी सौगात देंगे पीएम मोदी, करेंगे इस मेगा प्रोजेक्ट का शुभारंभ

    प्रधानमंत्री आज यानी 25 दिसंबर को मध्यप्रदेश के खजुराहो आएंगे। यहां वह केन बेतवा लिंक परियोजना का शुभारंभ करेंगे। यह परियोजना बुंदेलखंड के लिए काफी अहम है क्योंकि इससे हर किसान के खेत में सिंचाई के लिए पानी मिलेगा। वहीं गर्मी के दिनों में सूखे की मार झेलने वाले बुंदेलखंड के घरों को पीने के लिए जल भी उपलब्ध होगा। 

  • 25 Dec 2024 1:03 AM IST

    मलेशिया ने भारतीयों के लिए 2026 तक बढ़ाया वीजा फ्री एंट्री

    मलेशिया ने पर्यटन को बढ़ावा देने और 2025 आसियान अध्यक्षता और 2026 मलेशिया यात्रा वर्ष की तैयारी के लिए भारतीय नागरिकों के लिए अपने वीजा छूट कार्यक्रम को 31 दिसंबर, 2026 तक बढ़ा दिया है। गृह मंत्रालय के महासचिव दातुक अवांग अलिक जेमन ने यह घोषणा की।

  • 25 Dec 2024 12:47 AM IST

    जम्मू-कश्मीर सशस्त्र पुलिस शिविर में लगी भीषण आग

    जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा स्थित राज्य शस्त्र पुलिस शिविर में मंगलवार की रात आग लग गई। अभी भी दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं। 

  • 25 Dec 2024 12:29 AM IST

    तुर्की की एक फैक्ट्री में विस्फोट से 11 लोगों की मौत

    मंगलवार को उत्तर-पश्चिमी तुर्की में एक विस्फोटक फैक्ट्री में विस्फोट हुआ, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए, गृह मंत्री अली येरलिकाया ने कहा, उन्होंने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

  • 25 Dec 2024 12:20 AM IST

    विधवा विलाप कर रहे आरजेडी नेता - ललन सिंह

    नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर तंज कसने पर केंद्रीय ललन सिंह ने तेजस्वी यादव पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि आरजेडी नेता विधवा विलाप कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की यात्रा को अपार जनसमर्थन मिल रहा है। 

  • 25 Dec 2024 12:04 AM IST

    चैंपियंस ट्रॉफी में गेंदबाजों की खूब धज्जियां उड़ाते हैं 'Ro-Ko', आंकड़े देख उड़ जाएंगे होश

    भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आयोजन को लेकर हफ्तों चले विवाद के बाद आखिरकार मंगलवार 24 दिसंबर को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी कर ही दिया। जारी शेड्यूल के अनुसार टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी को होगी वहीं, इसका फाइनल मैच 9 मार्च को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया अपना पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ 20 फरवरी को न्यूट्रल वेन्यू यानी दुबई में खेलेगी। अगर बात की जाए चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के प्रदर्शन की तो, इस टूर्नामेंट में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपने बल्ले से गेंदबाजों की खूब धज्जियां उड़ाते हैं।

  • 24 Dec 2024 11:48 PM IST

    पाकिस्तान के खिलाफ कोहली के पास होगा तिहरा शतक बनाने का मौका

    इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने मंगलवार 24 दिसंबर को मिनी वर्ल्ड कप कहे जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके मुताबिक, भारत का पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ दुबई में खेला जाएगा। वहीं, दूसरे मैच में टीम इंडिया पाकिस्तान का सामना करेगी। चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ ये मैच भारत के स्टार बल्लेबाज के लिए एक मायने में काफी खास साबित हो सकता है। बता दें, इस मैच के साथ किंग कोहली को अपने वनडे करियर में तिहरा शतक पूरा कर सकते हैं। अब तक उन्होंने 295 वनडे मैच खेले हैं। अगर वह इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेलते हैं तो वह 298 मैच खेल चुके होंगे और चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे मैच में उनके पास अपना 300 मैच खेलने का मौका होगा।

  • 24 Dec 2024 11:26 PM IST

    जंगपुरा सीट से चुनाव लड़ेंगे फरहाद सूरी

     जंगपुरा सीट से मनीष सिसोदिया के खिलाफ कांग्रेस नेता फरहाद सूरी चुनाव लड़ेंगे। 

  • 24 Dec 2024 11:14 PM IST

    अजय कुमार भल्ला मणिपुर और डॉ. हरि बाबू कंभमपति बने उड़ीसा के नए राज्यापा

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अजय कुमार भल्ला को मणिपुर का राज्यपाल नियुक्त किया है। वहीं, मिजोरम के राज्यपाल डॉ. हरि बाबू कंभमपति को ओडिशा का नया राज्यपाल बनाया गया है।

  • 24 Dec 2024 11:09 PM IST

    कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में 26 उम्मीदवारों को टिकट

    दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें 26 उम्मीदवारों को टिकट मिला है। जिन नामों पर चर्चा हुई है, उनमें जंगपुरा सीट से फरहाद सूरी और बाबरपुर सीट से मोहम्मद इशराक खान को टिकट मिला है।

    इससे पहले कांग्रेस ने 12 दिसंबर को 21 उम्मीदवारों को टिकट दिया था। इस लिस्ट में सबसे बड़ा नाम पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित का था। कांग्रेस ने संदीप दीक्षित को नई दिल्ली से पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारा है।

Created On :   24 Dec 2024 7:59 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story