Breaking News: आज की बड़ी खबरें 22 दिसंबर 2024 हिंदी न्यूज़ लाइव
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें
Live Updates
- 22 Dec 2024 8:19 AM IST
भारत अपनी पसंद पर कभी भी दूसरों को वीटो करने की इजाजत नहीं देगा-जयशंकर
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मुंबई में एक समारोह को बीते दिन शनिवार को कहा कि भारत बिना किसी दबाव के अपनी पसंद पर कभी भी दूसरों को वीटो करने की इजाजत नहीं देगा। उन्होंने आगे कहा भारत राष्ट्रीय हित और वैश्विक भलाई के लिए जो कुछ भी सही होगा, उसे बिना किसी दबाव के करेगा।
- 22 Dec 2024 8:14 AM IST
ताइवान पर हमला करने की ड्रैगन की प्लानिंग-अमेरिकी रिपोर्ट
चीन, ताइवान पर हमले की तैयारी कर रहा है,अमेरिकी रक्षा विभाग की एक रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। रिपोर्ट में बताया गया है कि चीन ने ताइवान पर इस साल काफी दबाव बनाया और कई बार ताइवान की सीमा का उल्लंघन किया। खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक रिपोर्ट में कहा गया है कि मौका पाकर चीन अब ताइवान पर हमला करने की फिराक में है। अमेरिकी रिपोर्ट में ये भी आशंका जताई है कि ताइवान को लेकर परमाणु युद्ध भी हो सकता है। आपको बता दें अमेरिकी रक्षा विभाग ने हाल ही में 'मिलिट्री एंड सिक्योरिटी डेवलेपमेंट इन्वोल्विंग द पीपल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना' नामक रिपोर्ट प्रकाशित की है। चीनी सेना की ताइवान को हवाई और समुद्री रास्ते से बंद करने की रणनीति का उजागर किया गया है। चीन, ताइवान पर मिसाइल और एयरस्ट्राइक भी कर सकता है।
- 22 Dec 2024 8:07 AM IST
पीएम मोदी का कुवैत में दूसरा दिन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय कुवैत दौरे पर है। पीएम मोदी कुवैत के अमीर शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के आमंत्रण पर कुवैत पहुंचे हैं। आज उनके दौरे का दूसरा दिन और आखिरी दिन है। पीएम मोदी शनिवार को दो दिवसीय यात्रा पर कुवैत पहुंचे थे।
Created On :   22 Dec 2024 8:04 AM IST