Breaking News: आज की बड़ी खबरें 23 दिसंबर 2024 हिंदी न्यूज़ लाइव
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें
Live Updates
- 24 Dec 2024 1:00 AM IST
लंबे इंतजार के बाद अश्विन ने तोड़ी चुप्पी, बताई अचानक रिटायरमेंट लेने की असल वजह
रविचंद्रन अश्विन ने ब्रिसबेन में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के तीसरे टेस्ट के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करके क्रिकेट जगत को चौंका दिया था। अब अश्विन ने खुद संन्यास के पीछे के कारण पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। एक मीडिया चैनल से बातचीत के दौरान अश्विन ने कहा, "मैं कभी भी किसी चीज को पकड़कर रखने वाला व्यक्ति नहीं रहा, मैंने जीवन में कभी भी असुरक्षित महसूस नहीं किया। मुझे विश्वास नहीं होता कि जो आज मेरा है, वह कल भी मेरा ही होगा। शायद यही इन सभी वर्षों में मेरे उत्थान के कारकों में से एक रहा है।" उन्होंने आगे कहा, "हमेशा चीजों को जितना हो सके उतनी बेपरवाही से पीछे छोड़ना चाहता था, क्योंकि मैं इस बात में विश्वास नहीं करता कि लोग मेरा जश्न मनाएं, मैं इस बात में विश्वास नहीं करता कि भारत में हमें कभी-कभी कितना ध्यान मिलता है। यह खेल ही है जो हमेशा मेरे आगे रहा है, हर समय।"
- 24 Dec 2024 12:43 AM IST
मुंबई के गोदाम में लगी आग
मुंबई के मानखुर्द स्थित मंडला स्क्रैपयार्ड इलाके में सोमवार शाम एक स्क्रैप गोदाम में आग लग गई। एएनआई के अनुसार, आठ दमकल गाड़ियां और आठ पानी के टैंकर घटनास्थल पर भेजे गए हैं। मुंबई नगर निकाय के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया, "किसी के घायल होने की खबर नहीं है।"
- 24 Dec 2024 12:23 AM IST
किशन ने शतक जड़ चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पेश की दावेदारी
विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में झारखंड की टीम के कप्तान इशान किशन सोमवार 23 दिसंबर को मणिपुर में अपने शानदार शतक की वजह से सुर्खियों में हैं। बाएं हाथ के विकेटकीपर-बल्लेबाज भारतीय टीम में वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने इस मुकाबले में कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 78 गेंदों में 134 रनों की दमदार पारी खेली। इसी के साथ उन्होंने आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दावेदारी पेश की है। उनकी इस शानदार पारी के बदौलत झारखंड ने मणिपुर को 8 विकेटों से मात दिया।
- 24 Dec 2024 12:11 AM IST
आज राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस
24 दिसंबर को राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के रूप में मनाया जाता है।
- 24 Dec 2024 12:00 AM IST
अल्लू अर्जुन आज सुबह होगी पूछताछ
अल्लू अर्जुन को हैदराबाद पुलिस ने समन भेजा है। आज सुबह पूछताछ होगी।
- 23 Dec 2024 11:49 PM IST
मोहम्मद शमी की बीजीटी में नहीं होगी एंट्री, बीसीसीआई ने किया खुलासा
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मेलबर्न और सिडनी में खेले जाने वाले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बचे हुए दो टेस्ट मैचों के लिए मोहम्मद शमी की फिटनेस और उपलब्धता पर बड़ा अपडेट दिया है। बीते कई दिनों से स्टार पेसर के टीम इंडिया में वापसी की खबर सामने आ रही थी। लेकिन अब बीसीसीआईन ने इसपर खुलासा करते हुए बताया की शमी भारत के लिए उपलब्ध नहीं होंगे क्योंकि एड़ी की समस्या से उबरने के बावजूद उनके बाएं घुटने में हल्की सूजन देखी गई है।
- 23 Dec 2024 11:35 PM IST
अल्लू अर्जुन के खिलाफ एक और शिकायत दर्ज
अल्लू अर्जुन के खिलाफ एक और शिकायत दर्ज कर ली गई है। यह शिकायत कांग्रेस एमएलसी ने दर्ज कराई है।
- 23 Dec 2024 11:22 PM IST
अश्विन के रिटायरमेंट के बाद तनुष कोटियान को टीम में मिली जगह
दिग्गज भारतीय गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन के संन्यास के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सोमवार 23 दिसंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट के लिए एक नए खिलाड़ी को स्क्वाड में शामिल किया है। बता दें, बीते 18 दिसंबर को ब्रिस्बेन में तीसरा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद इस अनुभवी स्टार ने संन्यास की घोषणा की थी। जिसके बाद अब बीसीसीआई ने आगामी बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए तनुष कोटियान पर भरोसा जताया है।
- 23 Dec 2024 11:06 PM IST
वन नेशन-वन इलेक्शन पर बनी JPC की पहली बैठक 8 जनवरी को
वन नेशन-वन इलेक्शन पर बनी JPC की पहली बैठक 8 जनवरी को होने वाली है।
- 23 Dec 2024 10:58 PM IST
अटल टनल में हजार से ज्यादा वाहन फंसे
अटल टनल में हजार से ज्यादा वाहन फंसे है। मौके पर मनाली के DSP समेत बड़े अधिकारी पहुंचे हैं।
Created On :   23 Dec 2024 8:03 AM IST