Breaking News: आज की बड़ी खबरें 22 अप्रैल 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें.
Live Updates
- 22 April 2025 10:19 AM IST
दिल्ली में गर्मी का सितम
देश की राजधानी दिल्ली में गर्मी ने अपने तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। तेज हवाओं और बारिश के बाद अब लोग भीषण गर्मी से बेहाल हैं। उन्होंने 11 बजे के बाद घर से निकलना किसी जुल्म से कम नहीं लग रहा है। राज्य का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में दिल्ली में तापमान और बढ़ेगा। ऐसे में लू लगने का भी खतरा है। इसलिए अपने आप को और परिवार का खास ध्यान रखें। दिल्ली में आज (22 अप्रैल) का अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जाएगा।
- 22 April 2025 10:12 AM IST
जेडी वेंस पहुंचे आमेर किला
संयुक्त राज्य अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, द्वितीय महिला उषा वेंस अपने बच्चों के साथ जयपुर के आमेर किले पहुंचे। इस दौरान उनका भव्य स्वागत किया गया। कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद आज वह राजस्थान जाएंगे। जहां वह जयपुर स्थित आमेर किले का दौरा कर रहे हैं। इसके मद्देनजर जयपुर में सुरक्षाबल अलर्ट मोड में हैं। सुरक्षा में कोई कसर न रह जाए इसलिए पुलिस को तैनात किया गया है।
- 22 April 2025 10:05 AM IST
सीएम ममता बनर्जी पर कैलाश विजयवर्गीय का कड़ा प्रहार
मध्य प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि उनका (ममता बनर्जी) प्रयास है कि वहां पर जितने जिले हैं उसे वह हिंदू विहीन करने का प्रयास कर रही हैं। उनको देश की चिंता नहीं है उनको सिर्फ अपनी कुर्सी की चिंता है और इसलिए जहां-जहां से भी हिंदू कम हो सके उसका प्रयास ममता जी कर रही हैं और बांग्लादेशी घुसपैठियों को बंगाल में जगह दे रही हैं। एक तरीके से ममता जी को अपने देश के प्रति कोई स्नेह नहीं है बल्कि अपने कुर्सी के प्रति है इसलिए वहां पर विद्रोह हो रहा है और केंद्र सरकार इस मामले को लेकर गंभीर है। पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने के सवाल पर उन्होंने आगे कहा कि राज्यपाल जो रिपोर्ट देंगे उसके बाद सरकार उस पर विचार करेगी।
- 22 April 2025 9:54 AM IST
कैलाश विजयवर्गीय का कांग्रेस पर जोरदार निशाना
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर मध्य प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, "जहां वे (कांग्रेस) जीत जाते हैं तो वहां के लिए चुनाव आयोग अच्छा है लेकिन जहां वे हार जाते हैं तो वहां के लिए चुनाव आयोग खराब हो जाता है। ये कांग्रेस का जो दोहरा चरित्र है उसे समझने की आवश्यकता है। जनता इस प्रकार कांग्रेस के चरित्र को देख रही है और नकार रही है।'
- 22 April 2025 9:42 AM IST
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस जाएंगे आमेर किला, जयपुर में कड़ी सुरक्षा, दौरे का दूसरा दिन आज
अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस चार दिवसीय दौरे के लिए भारत आए हुए हैं। आज यानि मंगलवार (22 अप्रैल) को भारत में उनका दूसरा दिन है। कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद आज वह राजस्थान जाएंगे। जहां वह जयपुर स्थित आमेर किले का दौरा करेंगे। इसके मद्देनजर जयपुर में सुरक्षाबल अलर्ट मोड में हैं। सुरक्षा में कोई कसर न रह जाए इसलिए पुलिस को तैनात किया गया है।
- 22 April 2025 9:34 AM IST
रामबन बाढ़ जम्मू-श्रीनगर हाईवे लगातार तीसरे दिन भी बंद रहा
जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे मंगलवार को लगातार तीसरे दिन भी बंद रहा। अधिकारियों ने कहा कि हाईवे को बहाल करने में पांच दिन और लगेंगे। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के इंजीनियरों ने बताया कि हाईवे 22 स्थानों पर क्षतिग्रस्त है और मरम्मत का काम तेजी से किया जा रहा है।
- 22 April 2025 9:22 AM IST
दक्षिण सूडान की सेना ने नासिर काउंटी पर फिर से कब्जा किया
दक्षिण सूडान पीपुल्स डिफेंस फोर्सेज (एसएसपीडीएफ) ने अपर नाइल के नासिर काउंटी पर फिर से कब्जा कर लिया है। इस शहर को उसने मार्च में व्हाइट आर्मी मिलिशिया के साथ भीषण लड़ाई के बाद खो दिया था। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, एसएसपीडीएफ के प्रवक्ता लुल रुआई कोआंग ने रविवार को एक बयान में पुष्टि की कि नासिर के प्रमुख कस्बे पर फिर से कब्जा करना उन सैनिकों के लिए सबसे बड़ा उपहार है, जिन्होंने इसकी रक्षा और पुनः कब्जे के दौरान अपनी जान गंवाई।
- 22 April 2025 9:12 AM IST
ट्रंप ने विवि का 500 करोड़ रुपये का अनुबंध रोका
अमेरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के लिए स्वीकृत 2.2 अरब डॉलर की अनुदान और 60 मिलियन डॉलर (लगभग 500 करोड़ रुपये) के अनुबंध को रोक दिया था। अब हावर्ड विवि ने मैसाचुसेट्स की संघीय अदालत में ट्रंप प्रशासन के खिलाफ मुकदमा दायर किया है।
- 22 April 2025 8:46 AM IST
ट्रंप के खिलाफ एक और मुकदमा
डोनाल्ड ट्रंप की बढ़ीं मुश्किलें, फंडिंग रोकने की धमकी पर हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने दायर किया मुकदमा
- 22 April 2025 8:33 AM IST
आतंकी हरप्रीत सिंह के साथ न्याय होगा
18 अप्रैल को अमेरिका में रहने वाले आतंकी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया को गिरफ्तार किया गया था। एफबीआई और अमेरिकी इमिग्रेशन विभाग ने उसे अपने शिकंजे में ले लिया था। वह पिछले छह महीनों में पंजाब में 14 आतंकी हमलों के लिए जिम्मेदार है।
Created On :   22 April 2025 8:00 AM IST