Breaking News: आज की बड़ी खबरें 21 फरवरी 2025 हिंदी न्यूज लाइव

आज की बड़ी खबरें 21 फरवरी 2025 हिंदी न्यूज लाइव
21 फरवरी 2025 दैनिक भास्कर में आज की ताजा बड़ी खबरें, दुनिया, देश, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, जुर्म, जीवन शैली एवं राशिफल की हिंदी न्यूज़ पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें

Live Updates

  • 21 Feb 2025 5:58 PM IST

    नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने सीएम योगी पर साधा निशाना

    उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा समाजवादी पार्टी (सपा) पर किए गए तंज का कड़ा जवाब दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री को संसदीय भाषा का प्रयोग करने की नसीहत दी।

  • 21 Feb 2025 5:58 PM IST

    ऐडेन मार्करम का हैट्रिक

    साउथ अफ्रीका की ओर से पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे ऐडेन मार्करम ने फजलहक फारूकी की गेंद पर लगातार तीन चौके जड़े। ये कारनामा उन्होंने मुकाबले के 48वें ओवर में किया।

  • 21 Feb 2025 5:52 PM IST

    सस्ते स्टील आयात पर एंटी-डंपिंग ड्यूटी पर लगा सकती है टाटा स्टील

    टाटा स्टील के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर (एमडी) टीवी नरेंद्रन ने कहा कि सरकार स्टील इंडस्ट्री के एंटी-डंपिंग ड्यूटी लगाने के अनुरोध पर बहुत गंभीरता से विचार कर रही है, क्योंकि सस्ते चीनी आयात भारतीय बाजार में बाढ़ की तरह आ रहे हैं और अमेरिका में शुल्कों में संभावित वृद्धि के कारण स्थिति और भी गंभीर हो गई है। 

  • 21 Feb 2025 5:46 PM IST

    शमी के चोट लगने के बाद भी वापसी करने पर गिल ने कही ये बात

    भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के अपने पहले मुकाबले में बांग्लादेश को छह विकेट से हराकर शानदार शुरुआत की। इस जीत के बाद उप-कप्तान शुभमन गिल ने मोहम्मद शमी की तारीफ करते हुए कहा कि चोट के बाद वापसी करना आसान नहीं होता, लेकिन शमी ने शानदार गेंदबाजी की और वह सच में एक दिग्गज खिलाड़ी हैं।

  • 21 Feb 2025 5:34 PM IST

    त्रिवेणी के गंगा के अमृत जल से स्नान करके जेल में बंद कैदी बने पुण्य के भागीदार

    प्रयागराज महाकुंभ में पुण्य की डुबकी लगाने के लिए संगम आने वालों का आंकड़ा 59 करोड़ पहुंच गया है। इस अमृत काल में पुण्य की डुबकी से कोई छूट न जाए, सभी की आस्था और धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए योगी सरकार ने प्रदेश की जेल में बंद कैदियों के लिए भी बड़ी पहल की है। प्रयागराज की सेंट्रल नैनी जेल और जिला जेल के हजारों कैदियों को भी इसका अवसर मिला। यह पावन अवसर पाकर कैदी भाव-विभोर हो गए।

  • 21 Feb 2025 5:23 PM IST

    महाकुंभ में स्वच्छता के नए प्रतिमान जा रहे जोड़े, 14 हजार मीट्रिक टन सॉलिड वेस्ट निस्तारित

    महाकुंभ में स्वच्छता के नए प्रतिमान स्थापित कर रही योगी सरकार के कुशल प्रबंधन में अब तक 14 हजार मीट्रिक टन सॉलिड वेस्ट को सकुशल निस्तारित किया जा चुका है। सीएम योगी के स्वच्छ महाकुंभ के विजन को धरातल पर उतारते हुए मेला प्रशासन स्वच्छता प्रबंधन में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है।

  • 21 Feb 2025 5:11 PM IST

    साउथ अफ्रीका को लगा तीसरा झटका

    चैंपियंस ट्रॉफी के तीसरे मुकालबे में अफगानिस्तान के खिलाफ बल्लेबाजी कर रही साउथ अफ्रीकी टीम को तीसरा झटका लग चुका है। टीम ने 35वें ओवर की तीसरी गेंद पर विकेटकीपर बल्लेबाज रियान रिकेल्टन का विकेट खो दिया। मुकाबले में क्रीज पर खड़े रहकर उन्होंने टीम के लिए 103 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली।

  • 21 Feb 2025 5:07 PM IST

    प्रोटियाज ने पार किया 200 रनों का आंकड़ा

    अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में साउथ अफ्रीकी टीम ने 200 रन बना लिए हैं। उन्होंने ये आकंड़ा 36 वें ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर पार किया। इस दौरान प्रोटियाज टीम की ओर से क्रीज पर रियान रिकेल्टन (103) और रैसी वैन डेर डूसन (19) मौजूद हैं।

  • 21 Feb 2025 5:04 PM IST

    दिल्ली चुनाव पर मायावती के आरोपों पर संदीप दीक्षित का बयान आया सामने

    बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने हाल ही में अपने एक बयान में कहा था कि दिल्ली चुनाव में कांग्रेस भाजपा की 'बी टीम' की तरह लड़ी। इस पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि यह सब कहने की बातें हैं और किसी को भी जमीनी हकीकत की जानकारी नहीं है।

  • 21 Feb 2025 4:58 PM IST

    कांग्रेस को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने साधा निशाना

    मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर कांग्रेस की ओर से लगाए गए आरोपों पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए।

Created On :   21 Feb 2025 8:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story