Breaking News: आज की बड़ी खबरें 20 दिसंबर 2024 हिंदी न्यूज़ लाइव

आज की बड़ी खबरें 20 दिसंबर 2024 हिंदी न्यूज़ लाइव
20 दिसंबर 2024 दैनिक भास्कर में आज की ताजा बड़ी खबरें, दुनिया, देश, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, जुर्म, जीवन शैली एवं राशिफल की हिंदी न्यूज़ पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें

Live Updates

  • 20 Dec 2024 8:34 PM IST

    पीपी चौधरी को JPC का अध्यक्ष नियुक्त किया गया

    भाजपा सांसद पीपी चौधरी को वन नेशन-वन इलेक्शन की JPC का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। 

  • 20 Dec 2024 8:27 PM IST

    कार्स 24 के सीईओ के पोस्ट पर मचा बवाल

    कार्स 24 के सीईओ विक्रम चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की, जिससे लैंग्वेज आइडेंटिटी और वर्कस्पेस इंक्लूसिविटी को लेकर बड़ी बहस छेड़ दी है। उन्होंने पोस्ट में लिखा, "बेंगलुरु में सालों रहने के बाद भी कन्नड़ नहीं बोल सकते? कोई बात नहीं. आ जाओ दिल्ली।" इस पोस्ट पर लोग उनकी खूब आलोचना कर रहे हैं।

  • 20 Dec 2024 8:14 PM IST

    भारतीय वायु सेना चलाया बचाव अभियान , 12 जवानों को बचाया गया

    भारतीय वायु सेना की ओर से चलाए गए एक बचाव अभियान में सड़क हादसे में घायल अर्धसैनिक बल के 12 जवानों को बचाया गया। आपको बता दें आईएएफ ने आज शुक्रवार को सिक्किम के जुलुक इलाके में एक त्वरित बचाव अभियान चलाया। रक्षा अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि वायु सेना ने दर्जनभर जवानों को सैकड़ों फीट ऊंची पहाड़ी पर स्थित एक छोटे से हेलीपैड से सेना के अस्पताल लाया गया।

  • 20 Dec 2024 7:45 PM IST

    इन क्षेत्रों में होता है ICC टूर्नामेंट के मेजबान देश को फायदा

    दुनियाभर में क्रिकेट का खेल काफी पसंद किया जाता है। हाल ही में टी-20 विश्व कप ख्तम हुआ, जिसमें रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने जीत हासिल की। इसके अलावा अगले साल यानी 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन किया जाना है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान को सौंपी है। इसी तरह आईसीसी कई बड़े टूर्नामेंट का आयोजन कराता है। इनमें, आईसीसी वर्ल्ड कप, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी, आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप शामिल हैं। इन आयोजनों में मेजबान देश को इन क्षेत्रों में होता है फायदा-

    1. बढ़ जाती है टूरिजम

    2. ग्लोबल लेवल पर पहचान बनाने का मौका

    3. इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए निवेश

    4. रोजगार में बढ़त

  • 20 Dec 2024 7:38 PM IST

    Jabalpur News: बड़ी मात्रा में स्टॉक करके रखी गई थी रेत, टीम ने जब्त कर नर्मदा में बहाया

    आखिरकार खनिज विभाग ने सिलुआ में रेत माफिया पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उनके द्वारा जमा कराई गई कई ट्राॅली रेत को नदी में ही बहा दिया और वहाँ के पहुँच मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे कर दिए, ताकि अब दोबारा वहाँ से रेत का परिवहन न किया जा सके। इसके साथ ही ग्रामवासियों को एकत्र होकर रेत खनन रोकने की अपील भी की। ऐसी कार्रवाई खिरहनी और पिपरिया में भी की गई।

  • 20 Dec 2024 7:38 PM IST

    जैसलमेर में 55वीं जीएसटी काउंसिल बैठक

    55वीं जीएसटी काउंसिल की बैठक में शामिल होने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जैसलमेर पहुंची। डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने जैसलमेर एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। उनके साथ जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, समाजसेवी विक्रम सिंह नाचना, पवन सिंह भाटी, अरुण पुरोहित समेत बीजेपी के अन्य नेता मौजूद थे। एयरपोर्ट पर जिला कलेक्टर प्रताप सिंह और पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने केंद्रीय वित्त मंत्री की अगवानी की। इस बैठक को प्री बजट बैठक माना जा रहा है।

  • 20 Dec 2024 7:31 PM IST

    Jabalpur News: रिंग रोड निर्माण, भटौली नर्मदा ब्रिज के दोनों ओर का रास्ता जल्द होगा बंद

    बरेला शारदा मंदिर से चूल्हा गोलाई की सीमा तक 16 किलोमीटर के दायरे में रिंग रोड के पहले हिस्से का निर्माण किया जा रहा है। इसमें बीच के हिस्से में नर्मदा ब्रिज के करीब ही एक रेल ओवर ब्रिज का निर्माण भी किया जाना है। इसी रेल ओवर ब्रिज के निर्माण के लिए नर्मदा भटौली ब्रिज के दोनों रास्तों को ब्लॉक कर दिया जाएगा।

  • 20 Dec 2024 7:25 PM IST

    Jabalpur News: स्टेशन के हर द्वार पर तैनात रहा टीटी स्टाफ, बिना टिकट बाहर निकलते साढ़े आठ सौ यात्री पकड़ाए

    रेल मंडल के देवरी स्टेशन पर लंबे समय बाद माहौल इतना सख्त नजर आया मानो कोई वीआईपी मूवमेंट होने वाला है। स्टेशन के हर प्रवेश और निकासी द्वार पर टीटी मुस्तैद नजर आ रहे थे और यहाँ से निकलने वाले हर एक यात्री की जाँच की गई। जिसमें बिना टिकट सफर करने वाले यात्री स्टेशन से बाहर नहीं निकल पाए और जाँच कर रहे टीटी दल के हत्थे चढ़ गए।

  • 20 Dec 2024 7:24 PM IST

    कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने अमित शाह को घेरा

    कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने कहा कि वो 12 सेकंड का बयान बीजेपी और अमित शाह के लिए महंगे साबित होंगे। 

  • 20 Dec 2024 7:19 PM IST

    Satna News: बंधक प्लॉट निर्मुक्त करने के मामले में नस्ती गायब होने पर जांच समिति गठित

    राज्य विधानसभा में गुरुवार को नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने विधायक राजेंद्र कुमार सिंह को बताया कि सतना नगर निगम के वार्ड क्रमांक एक से 45 तक 1 जनवरी 2000 से अब तक 27 कालोनियों को विकास की अनुमति दी गई जिनमें से 11 कॉलोनियों के भूखंड भवन नगर निगम द्वारा बंधक से मुक्त किये गये हैं जबकि 14 कॉलोनियों के बंधक भूखण्ड- भवन मुक्त नहीं किये गये हैं।

Created On :   20 Dec 2024 8:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story