Breaking News: आज की बड़ी खबरें 2 जनवरी 2025 हिंदी न्यूज़ लाइव
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें
Live Updates
- 3 Jan 2025 1:00 AM IST
प्रशांत किशोर का धरना अवैध - SDM गौरव कुमार
जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर BPSC की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठे हैं। SDM गौरव कुमार ने इसे लेकर कहा, "पटना हाई कोर्ट के द्वारा निर्धारित किया गया है कि पटना में केवल गर्दनीबाग ही एक धरना स्थल चिह्नित किया गया है। उसके अलावा कहीं और प्रदर्शन करना अवैध मानना जाता है। इसलिए गांधी प्रतिमा के पास जो धरना दिया जा रहा है ये अवैध है। उन्हें नोटिस दिया गया है कि जो भी धरना प्रदर्शन करना है वो अवैध तरीके से किया जाए। उन्हें समय दिया जाएगा और उसके बाद विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।"
- 3 Jan 2025 12:34 AM IST
डीयू की तीन परियोजनाओं का पीएम मोदी करेंगे शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को दिल्ली विश्वविद्यालय के दो नए पूर्वी और पश्चिमी दिल्ली परिसरों के साथ-साथ वीर सावरकर के नाम पर एक कॉलेज की नींव रखेंगे। इस महत्वपूर्ण अवसर पर दिल्ली विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रो. योगेश सिंह ने कहा कि यह दिल्ली विश्वविद्यालय के लिए एक ऐतिहासिक और गर्व का दिन है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा यह कदम शिक्षा के क्षेत्र में एक नया आयाम जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।
- 2 Jan 2025 11:49 PM IST
मकर संक्रांति के बाद बिहार की सियासत में होगा बड़ा खेला - पप्पू यादव
बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है। इस बीच पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति के बाद बिहार में बड़ा होगा। लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार फिर साथ में आ जाएंगे।
सांसद पप्पू यादव ने कहा कि बीजेपी के साथ नीतीश कुमार अपनी पार्टी की सीटें नहीं बढ़ा सकते हैं, न लालू महागठबंधन में अपनी सीट बढ़ा सकते हैं। यह नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव को पता है। नीतीश कुमार और लालू यादव मिलकर लड़ेंगे तो दोनों 2025 विधानसभा चुनाव में ज्यादा सीट जीतेंगे।
- 2 Jan 2025 11:36 PM IST
सिडनी टेस्ट में रोहित की जगह गिल को मिल सकता है मौका
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। सीरीज का पांचवां और अंतिम मुकाबला कल से सिडनी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में भारत प्लेइंग-11 में एक बदलाव होना पक्का है। तेज गेंदबाज आकाश दीप के चोटिल होने की वजह से सिडनी टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे। सिडनी की पिच ऑस्ट्रेलिया के बाकी के ग्राउंड्स की पिचों से अलग है। यहां पेस के मुकाबले स्पिन को ज्यादा मदद मिलती है। ऐसे में भारतीय टीम इस मैच में भी दो स्पिनर्स के साथ उतर सकती है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कप्तान रोहित शर्मा पांचवें टेस्ट से खुद को बाहर रख सकते हैं। यदि ऐसा हुआ तो उनकी जगह शुभमन गिल प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनेंगे। गिल तीसरे नंबर पर बैटिंग करेंगे।
- 2 Jan 2025 11:01 PM IST
दिल्ली CM आतिशी ने पेरिस ओलंपिक और पैरालंपिक 2024 में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों पर जताई खुशी
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना ने गुरुवार को पेरिस ओलंपिक और पैरालंपिक 2024 में पदक जीतने वाले दिल्ली के खिलाड़ियों को सम्मानित किया। खिलाड़ियों ने मीडिया से बात करते हुए खुशी जाहिर की।
- 2 Jan 2025 10:42 PM IST
'जब तक युवाओं के साथ न्याय नहीं होता यहीं बैठा रहूंगा' - प्रशांत किशोर
बीपीएससी छात्रों का प्रदर्शन बड़ा रूप लेता जा रहा है। BPSC की 70वीं पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर हो रहे इस विरोध प्रदर्शन को बिहार में विपक्षी दलों का भी समर्थन मिल रहा है। जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर बीपीएससी छात्रों के समर्थन में पटना के गांधी मैदान में गांधी प्रतिमा के सामने गुरुवार को आमरण अनशन पर बैठ गए हैं। उन्होंने कहा कि जब तक बीपीएससी परीक्षा रद्द होने की मांग पूरी नहीं होगी तब तक वह अनशन पर बैठे रहेंगे।
पीके ने आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार में पूरी शिक्षा व्यवस्था चौपट है। एक के बाद एक अलग अलग परीक्षाओं का पेपर लीक हो रहे हैं। डोमिसाइल नीति लागू हो।
- 2 Jan 2025 10:22 PM IST
मेरी मेहनत का फल मुझे मिला - अर्जुन पुरस्कार विजेता सचिन सरजेराव
अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित होने पर पैरा एथलीट सचिन सरजेराव खिलारी ने कहा, "सरकार ने मुझे अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित करने का फैसला किया है। मेरी मेहनत का फल मुझे मिला है। मेरा परिवार, दोस्त, कोच सभी बहुत खुश हैं। हर खिलाड़ी के लिए प्रोत्साहन जरूरी होता है। इससे उन युवा खिलाड़ियों को भी प्रोत्साहन मिलेगा जो मुझे फॉलो करते हैं।"
- 2 Jan 2025 9:48 PM IST
पश्चिम बंगाल में CM ममता बनर्जी के करीबी नेता की गोली मारकर हत्या
पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस पार्टी के नेता और पार्षद की गुरुवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई है। टीएमसी नेता दुलाल सरकार को बाइक सवार बदमाशों ने सरेआम गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। यह घटना मालदा जिले के झालझलिया मोड़ क्षेत्र के पास घटित हुई है। यहां पर दो अज्ञात लोगों ने बाइक पर सवार होकर दुलाल सरकार के सिर पर गोली मारी। इस घटना का पूर मंजर सीसीटीवी फुटैज में रिकॉर्ड हो गया है। बता दें, दुलाल सरकार को बाबला के नाम से जाना जाता था। वह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के करीबी नेताओं में से एक थे।
- 2 Jan 2025 9:29 PM IST
'महाकुंभ में लोगों के स्वागत-सत्कार के लिए प्रयागराज पूरी तरह तैयार' - यूपी मंत्री जेपीएस राठौर
उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री जेपीएस राठौर ने महाकुंभ की तैयारियों पर कहा, "महाकुंभ में लोगों के स्वागत-सत्कार के लिए पूर्णरूप से प्रयागराज तैयार किया गया है। इस बार प्रौद्योगिकी से सुसज्जित कुंभ व्यवस्थित किया गया है। हमें उम्मीद है कि इस बार 45 करोड़ से भी ज्यादा श्रद्धालु महाकुंभ के दर्शन करने आएंगे। मुख्यमंत्री योगी ने साधु-संतों से बात कर शाही स्नान को 'अमृत स्नान' का शब्द दिया है। वहां कई साधु-महात्मा पधारेंगे। जिनके दर्शन पाकर हम सभी धन्य होंगे।"
- 2 Jan 2025 9:01 PM IST
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने पूर्व सरकारों पर साधा निशाना
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारें जहां विकास के आयामों, उद्योगों, कारखानों को बंद करने और उन्हें बेचने में लगी रहती थी, वहीं, भाजपा की डबल इंजन सरकार नव सृजन और नया निर्माण कर विकास का माहौल बनाने में जुटी हुई है।
Created On :   2 Jan 2025 8:00 AM IST