Breaking News: आज की बड़ी खबरें 19 दिसंबर 2024 हिंदी न्यूज़ लाइव
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें
Live Updates
- 19 Dec 2024 8:34 PM IST
मुरादाबाद पहुंची एएसआई की टीम
पुरातत्व विभाग की टीम मुरादाबाद पहुंच चुकी है। टीम कल यानी शुक्रवार को मंदिर और कुएं की कार्बन डेटिंग के लिए संभल पहुंच सकती है। एएसआई की टीम आज मुरादाबाद में रुकी हुई है। संभल में हिंसा के बाद जब उपद्रवियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया गया तो बिजली चोरी का मामला सामने आया। लेकिन 14 दिसंबर को पुलिस उस वक्त हैरान रह गई जब दीपा राय इलाके में चेकिंग के समय अचानक एक मंदिर मिल गया जो सन 1978 का बताया जा रहा है।
- 19 Dec 2024 8:24 PM IST
तीन गर्लफ्रेंड्स, अय्याशी... पुलिस हिरासत में निकिता सिंघानिया ने बताया अतुल सुभाष का डार्क सीक्रेट!
पुलिस की पूछताछ में निकिता सिंघानिया ने पति अतुल सुभाष के कई डार्क सीक्रेट बताए। निकिता ने कहा कि उसे और उसके परिवार को इस केस में बेवजह ही फंसाया जा रहा है। हमने अतुल से कभी कोई रकम मांगी और न कभी किसी और चीज की डिमांड रखी। इसके विपरीत अतुल के घरवालों ने उनके परिवार से दहेज के रूप में 10 लाख रुपयों की मांग की थी।
- 19 Dec 2024 8:12 PM IST
अरुणाचल में होने जा रहा गोल्डन पगोडा मैराथन 2025
अरुणाचल प्रदेश के नामसाई में गोल्डन पगोडा मैराथन 2025 का आयोजन किया जा रहा है। ये मैराथन 9 फरवरी 2025 को होगा और इसके लिए पुरस्कार की राशि का भी एलान किया गया है। फुल मैराथन के लिए 18 साल के ऊपर धावक योग्य होंगे और इसके लिए 42 किलोमीटर की लंबाई तय की गई है। इसे जीतने वाले को 2 लाख रुपये इनाम दिया जाएगा।
- 19 Dec 2024 8:05 PM IST
अमेरिका ने खोली चीन की पोल, एलएसी पर कर रहा था नई हरकत
पेंटागन के सालाना आकलन से पता चलता है कि चीन ने लद्दाख से अरुणाचल प्रदेश तक फैली 3,488 किलोमीटर लंबी एलएसी पर लगभग 120,000 सैनिकों को तैनात रखा है। सैनिकों के अलावा, पीएलए ने टैंक, हॉवित्जर, सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलों और अन्य उन्नत सैन्य उपकरणों सहित भारी हथियार प्रणालियों को तैनात किया है। रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि एलएसी के पश्चिमी, मध्य और पूर्वी क्षेत्रों में 20 से अधिक संयुक्त हथियार ब्रिगेड (सीएबी) अग्रिम स्थानों पर बने हुए हैं।
- 19 Dec 2024 7:52 PM IST
सारंगी के सिर में आए टांके, मुकेश राजपूत का ब्लड प्रेशर हाई
संसद में कथित हाथापाई को लेकर दो बीजेपी सांसदों को दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराए जाने के बाद चिकित्सा अधीक्षक अजय शुक्ला ने कहा कि वे दोनों (प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत) को स्थिर करने की कोशिश कर रहे हैं। आरएमएल के चिकित्सा अधीक्षक ने कहा, "टेस्ट किए जाएंगे. लक्षणात्मक उपचार शुरू हो गया है। चूंकि दोनों के सिर में चोट लगी थी, इसलिए उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया था। प्रताप सारंगी को भारी ब्लीडिंग हो रही थी और उनके माथे में गहरा घाव है। इसलिए, उन्हें टांके लगाने पड़े. उनका अन्य जाच की जा रही हैं। दोनों को हेड इंजरी हुई थी। मुकेश राजपूत बेहोश हो गए थे. अभी, वे होश में हैं, लेकिन उन्हें चक्कर आ रहे हैं और बेचैनी हो रही है। उनका ब्लड प्रेशर हाई हो गया था।"
- 19 Dec 2024 7:37 PM IST
Satna News: ओवर ब्रिज पर बंदियों को ले जा रही पुलिस बस बिगड़ी, लगा जाम
जिला न्यायालय में पेशी के बाद बंदियों को जेल ले जा रही पुलिस बस ओवर ब्रिज पर अचानक बिगड़ गई, जिससे जाम लग गया। लगभग एक घंटे तक यातायात बाधित रहा और छोटे-बड़े सैकड़ों वाहन फंसे रहे। एक एंबुलेंस भी भीड़ में फंस गई थी, जिसके चलते लोग खासे परेशान और नाराज दिखे। बताया गया है कि वाहन क्रमांक एमपी 03 ए 0947 में बुधवार शाम को लगभग साढ़े 6 बजे कैदियों को जेल ले जाया जा रहा था, तभी ओवर ब्रिज की चढ़ाई पर सिविल लाइन के छोर तरफ बस बंद हो गई, तब ड्राइवर ने काफी कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली, लिहाजा पुलिस लाइन से दूसरी गाड़ी बुलवाकर बंदियों को जेल रवाना किया गया।
- 19 Dec 2024 7:36 PM IST
उत्तराखंड के मदरसों में बाहरी फंडिंग पर जांच, CM धामी के निर्देश के बाद पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
उत्तराखंड में संचालित मदरसों को लेकर बाहरी फंडिंग के इनपुट्स मिलने के बाद अब प्रदेश पुलिस सतर्क हो गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के बाद उत्तराखंड पुलिस ने इस मुद्दे की गहन जांच शुरू कर दी है। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी जिलों में जिला अधिकारियों की अध्यक्षता में विशेष कमेटियां गठित की गई हैं। इन कमेटियों को एक महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट तैयार कर शासन को सौंपनी होगी।
- 19 Dec 2024 7:29 PM IST
नीतीश कैबिनेट ने विशिष्ट शिक्षकों को दी बड़ी राहत, कुल 44 एजेंडों पर लगी मुहर
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में राज्य मंत्री परिषद की बैठक सम्पन्न हो गई है। कैबिनेट की बैठक में कुल 44 एजेंडों पर मुहर लगी है। कैबिनेट की बैठक के बाद विशिष्ट शिक्षक के लिए राहत भरी खबर आई है। वहीं प्रखंड अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी के 459 अतिरिक्त पदों के सृजन की मंजूरी भी कैबिनेट से मिली है। साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों को लेकर भी बड़ा फैसला लिया गया है।
- 19 Dec 2024 7:17 PM IST
लिथियम के खनन को बढ़ावा देने के लिए साऊदी में जल्द शुरु होगा कॉमर्शियल पायलट प्रोग्राम
तेल और गैस पर आधारित सऊदी अरब की अर्थव्यवस्था में विविधता लाने के लिए किंगडम के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने एक नया रास्ता ढूंढ निकाला है। सऊदी अरब को हाल ही में समुद्र के पास अपने ऑयल फील्ड में लिथियम का भंडार मिला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सऊदी अरब की सरकारी पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस कंपनी सऊदी अरामको ने अपने एक तेल क्षेत्र से पायलट प्रोजेक्ट के तहत लिथियम निकाला है। सऊदी अरब के खनन मामलों के उप मंत्री खालिद बिन सालेह अल-मुदैफर ने घोषणा की है कि उनका देश जल्द ही लिथियम के खनन को बढ़ावा देने के लिए एक कॉमर्शियल पायलट प्रोग्राम शुरू करेगा।
- 19 Dec 2024 7:04 PM IST
'धार्मिक स्थलों का अपमान नहीं किया जाएगा बर्दाश्त', मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की खुली चेतावनी
इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक 19 दिसंबर को लखनऊ में आयोजित की गई। एआईएसपीएलबी की बैठक में देश और दुनिया के विभिन्न गंभीर मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ। इनमें भारत में मस्जिदों के अनादर, वक्फ संपत्तियों की सुरक्षा, मध्य-पूर्व के इजरायल-फिलिस्तीन युद्ध और सीरिया में राजनीतिक अस्थिरता जैसे मुद्दे प्रमुख रहे।
Created On :   19 Dec 2024 8:00 AM IST