Breaking News: आज की बड़ी खबरें 19 दिसंबर 2024 हिंदी न्यूज़ लाइव
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें
Live Updates
- 19 Dec 2024 10:06 AM IST
अमेरिकी फेड के ब्याज दरों में कम कटौती की चेतावनी का असर , लाल निशान में खुला भारतीय शेयर बाजार
अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में 25 आधार अंकों की कटौती के बाद गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार लाल निशान में खुला। हालांकि, चेतावनी भी दी गई कि 2025 में दरों में कटौती उतनी आसानी से नहीं हो सकती, जितनी पहले अनुमान लगाया गया था।
फेड का ध्यान अधिकतम रोजगार और मूल्य स्थिरता की ओर बढ़ रहा है, इसलिए फेडरल ओपन मार्केट कमेटी ने 2025 के लिए अपेक्षित दरों में कटौती की संख्या को आधा कर दिया है।
- 19 Dec 2024 10:00 AM IST
मुंबई पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल ने ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ किया, 4 करोड़ की ड्रग्स जब्त
मुंबई क्राइम ब्रांच की एंटी नारकोटिक्स सेल ने 12 से 18 दिसंबर तक शहर भर में कई बड़े ऑपरेशनों को अंजाम दिया, जिसके दौरान 11 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया गया और 4.01 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की गई। यह कार्रवाई मुंबई पुलिस द्वारा ड्रग्स तस्करी के नेटवर्क को खत्म करने के लिए की जा रही लगातार मुहिम का हिस्सा है।
- 19 Dec 2024 9:55 AM IST
संभल सपा सांसद जिया उर रहमान के घर पहुंची बिजली विभाग की टीम, मीटर से छेड़छाड़ के मिले सबूत
उत्तर प्रदेश के संभल में गुरुवार को बिजली विभाग की टीम भारी सुरक्षाबल के साथ समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर पहुंची। मीटर में गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए रेड मारी गई। सांसद के घर के 2 बिजली मीटर में टेंपरिंग यानी छेड़छाड़ के सबूत मिले हैं। इसे लेकर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा सकती है। बिजली विभाग के निरीक्षण में सामने आया है कि सांसद के घर के बिजली बिल में साल भर की रीडिंग जीरो थी।
- 19 Dec 2024 9:47 AM IST
राहुल गांधी की नागरिकता मामले पर इलाहाबाद हाईकोर्ट करेगा सुनवाई
इलाहाबाद हाईकोर्ट गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की नागरिकता को लेकर डाली गई जनहित याचिका पर सुनवाई करेगा। उच्च न्यायालय ने केंद्रीय गृह मंत्रालय के जवाब दाखिल करने के बाद इस मामले को लेकर दायर याचिका पर 19 दिसंबर तक निर्णय लेने को कहा था।
- 19 Dec 2024 9:41 AM IST
मुंबई बोट हादसे पर BJP विधायक की प्रतिक्रिया
भारतीय जनता पार्टी विधायक राम कदम ने मुंबई बोट हादसे पर एक बयान दिया है। कदम ने कहा, "घटना की जांच की जाएगी। लेकिन जानकारी के अनुसार, हमारी नौसेना की स्पीडबोट टकरा गई। कोई तकनीकी खराबी थी या नहीं, यह जांच के बाद पता चलेगा। अभी प्राथमिकता शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़े होने की है। सरकार इस बात पर ध्यान देगी कि ऐसी दुर्घटनाओं के पीछे के कारणों से बचा जाए।
- 19 Dec 2024 9:30 AM IST
जब शहनाज गिल को मिले फुर्सत के पल, दोस्तों संग बनाया यादगार
फिल्मों के साथ टीवी जगत में अपनी खास अदायगी से छाने वाली अभिनेत्री शहनाज गिल ने सोशल मीडिया पर खूबसूरत वीडियो साझा किया, जिसमें अभिनेत्री अपने मित्रों के साथ फुर्सत के पल बिताती नजर आईं।
- 19 Dec 2024 9:27 AM IST
यूक्रेन की सैन्य शक्ति को और बढ़ाएगा ब्रिटेन, नए सहायता पैकेज का ऐलान
ब्रिटेन एक नए सहायता पैकेज के साथ यूक्रेन की सैन्य शक्ति बढ़ाने को तैयार है। एक नए सहायता पैकेज का ऐलान किया गया है। जिसमें नेवल ड्रोन, वायु रक्षा प्रणाली और तोपखाना शामिल हैं। ब्रिटिश रक्षा सचिव जॉन हेली ने यह जानकारी दी।
- 19 Dec 2024 9:22 AM IST
Chhindwara News: डंपर ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर, लोगों ने जताया विरोध
कुकड़ा जगत के समीप बुधवार को एक तेज रफ्तार डंपर ने स्कूटी सवार एक बच्ची को टक्कर मार दी थी। हादसे के बाद शहरी क्षेत्र में डंपर के प्रवेश को लेकर स्थानीय लोग भडक़ गए। घटना की सूचना मिलते ही यातायात और पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी। घायल बच्ची को अस्पताल पहुंचाने के बाद पुलिस ने लोगों को समझाइश देकर मामला शांत कराया। इस मामले को गंभीरता से लेकर एसपी अजय पांडे ने शहरी क्षेत्र में माल वाहक वाहनों की एंट्री पर सुबह ६ से रात १० बजे तक रोक लगा दी है।
- 19 Dec 2024 9:17 AM IST
Chhindwara News: पांढुर्ना में ट्रक-बोलेरो भिड़ंत में एक मृत, माहुलझिर में ट्रैक्टर ने बाइक सवार को रौंदा
पांढुर्ना स्थित मोही घाट पर मंगलवार रात एक भीषण सडक़ हादसे में एक शख्स की जान चली गई। एक युवक को गंभीर चोट है। यहां एक तेज रफ्तार ट्रक और बोलेरो में सीधी भिड़ंत हो गई। दूसरी घटना माहुलझिर थाना क्षेत्र की है। यहां एक बेलगाम ट्रैक्टर ने बाइक सवार को रौंद दिया। हादसे में युवक की मौके पर मौत हो गई। दोनों प्रकरणों में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
- 19 Dec 2024 9:12 AM IST
देश के नागरिकों के हित में नहीं है ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ हरपाल सिंह चीमा
‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ बिल को लोकसभा में पेश किए जाने के बाद सियासत जारी है। इस मुद्दे पर अब पंजाब सरकार के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा कि ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ को लागू करना ठीक नहीं है। यह देश के नागरिकों के हक में नहीं है।
Created On :   19 Dec 2024 8:00 AM IST