Breaking News: आज की बड़ी खबरें 19 दिसंबर 2024 हिंदी न्यूज़ लाइव

आज की बड़ी खबरें 19 दिसंबर 2024 हिंदी न्यूज़ लाइव
19 दिसंबर 2024 दैनिक भास्कर में आज की ताजा बड़ी खबरें, दुनिया, देश, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, जुर्म, जीवन शैली एवं राशिफल की हिंदी न्यूज़ पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें

Live Updates

  • 19 Dec 2024 11:10 AM IST

    अंबेडकर की जगह लगाई सोरोस की फोटो- कांग्रेस सांसद

    कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा- भाजपा अपनी आत्मरक्षा के लिए विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कल ही अमित शाह के माध्यम से बाबासाहेब अंबेडकर को बहुत नुकसान पहुंचाया। कल भाजपा के सोशल मीडिया ने क्या किया? उन्होंने अंबेडकर जी की जगह सोरोस की तस्वीर लगा दी और वे फिर से उनका मजाक उड़ा रहे हैं। यह फिर से अंबेडकर जी का अपमान है। मुझे नहीं पता कि ये लोग क्या कर रहे हैं? ये चीजें उनकी मानसिकता को दर्शाती हैं।

  • 19 Dec 2024 11:01 AM IST

    मोहन भागवत का बड़े परिवार का आह्वान बहुत सामयिक है

    राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत ने पिछले दिनों तीन बच्चे पैदा करने की वकालत कर एक व्यापक बहस को जन्म दे दिया। हालांकि आलोचकों ने उनके सुझाव को प्रतिगामी बताते हुए खारिज कर दिया, लेकिन गहराई से देखने पर पता चलता है कि उनका आह्वान जनसंख्या विज्ञान में निहित है और समकालीन भारत की सामाजिक-आर्थिक और जनसांख्यिकीय वास्तविकताओं को दर्शाता है। यह परिप्रेक्ष्य, काल और दोष युक्त होने से इतर, भारत की भविष्य की जनसांख्यिकीय स्थिरता, आर्थिक स्थिरता और सांस्कृतिक संरक्षण के बारे में दबाव वाली चिंताओं के साथ मेल खाता है।

  • 19 Dec 2024 10:59 AM IST

    मुंबई बोट हादसा रेस्क्यू ऑपरेशन तेज, 110 लोगों को बचाया गया, 13 की मौत

    मुंबई में बोट हादसे में अब तक 110 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है। 13 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि पांच की हालत गंभीर बनी हुई है। मुंबई पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी के लिए दो और बोट को भेज दिया है। इसके अलावा, मुंबई पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं।शुरुआती जांच में पता चला है कि किसी ने भी लाइफ जैकेट नहीं पहनी थी।

  • 19 Dec 2024 10:52 AM IST

    मां बनीं टीवी की फेमस एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी, गोपी बहू ने दिया बेटे को जन्म, पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल

    टीवी की गोपी बहू यानी देवोलीना भट्टाचार्जी के घर किलकारी गूंजी है। एक्ट्रेस मां बन गई हैं, उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया है। ये खुशखबरी खुद देवोलीना ने अपने इंस्टाग्राम के जरिए फैंस को सुनाई है।

  • 19 Dec 2024 10:48 AM IST

    UP के शाहजहांपुर में ट्रक ने कार को मारी टक्कर, पांच की मौत

    उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में बीती रात ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार में सवार पांच लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने सभी को एंबुलेंस से राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती कराया है। हादसे की जानकारी मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंच गए। एक परिवार के तीन लोगों की मौत से कोहराम मच गया। इसी परिवार के तीन लोग घायल भी है।

  • 19 Dec 2024 10:42 AM IST

    कांग्रेस पार्टी सबसे बड़ी पापी है- गिरिराज सिंह

    केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बाबा साहब अंबेडकर को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, "बाबा साहब का अपमान करने के लिए कांग्रेस पार्टी सबसे बड़ी पापी है। पूरे परिवार ने भारत रत्न ले लिया और बाबा साहब को नहीं दिया...कांग्रेस पार्टी को अपने पापों का प्रायश्चित करने के लिए उपवास और मौन व्रत करना चाहिए।'

  • 19 Dec 2024 10:34 AM IST

    संजय राउत ने बाबा अंबेडकर को लेकर सत्ता पक्ष को घेरा

    शिवसेना (यूबीटी) के सीनियर नेता संजय राउत ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा है। राउत ने कहा- बीजेपी के पास कोई काम नहीं बचा है। बीजेपी एक ऐसी पार्टी है जो हाथ पर हाथ धरे बैठी रहती है। अमित शाह देश के गृह मंत्री हैं। अगर उनसे कोई गलती हुई है, अगर उनकी जुबान फिसली है तो उन्हें माफी मांगनी चाहिए। डॉ. अंबेडकर के लिए माफी मांगना कोई गुनाह नहीं है, वो एक ऐसी शख्सियत हैं जिनका दर्जा भगवान जैसा है। देश के पिछड़ों को सम्मान दिलाने वाला शख्स भगवान जैसा है, उनसे भी बड़ा है। आपने उनके लिए गलत शब्दों का इस्तेमाल किया है, इसलिए माफी मांगिए। 

  • 19 Dec 2024 10:28 AM IST

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू कश्मीर की सुरक्षा बैठक की करेंगे समीक्षा

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को एक उच्च स्तरीय जम्मू-कश्मीर सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करने वाले हैं, जो केंद्र शासित प्रदेश में निर्वाचित सरकार के सत्ता में आने के बाद पहली बैठक होगी। बैठक में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी, खुफिया एजेंसियों के प्रमुख, जम्मू-कश्मीर के डीजीपी, सीएपीएफ के प्रमुख और आतंकवाद विरोधी ग्रिड से जुड़े अन्य लोग हिस्सा लेंगे।

  • 19 Dec 2024 10:21 AM IST

    BJP का प्रदर्शन

    भारतीय जनता पार्टी सांसदों ने कांग्रेस पार्टी पर बाबा साहेब अंबेडकर के अपमान का आरोप लगाते हुए संसद में विरोध प्रदर्शन किया।

  • 19 Dec 2024 10:11 AM IST

    बाबा साहब का अपमान भाजपा की नकारात्मक मानसिकता का चरम बिंदु- अखिलेश यादव

     केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ओर से बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी के बाद विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच बयानों का सिलसिला शुरू हो गया है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अमित शाह की ओर से बाबा साहब पर दिये गए बयान को नकारात्मक मानसिकता का चरम बिंदु बताया है।

Created On :   19 Dec 2024 8:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story