Breaking News: आज की बड़ी खबरें 19 दिसंबर 2024 हिंदी न्यूज़ लाइव

आज की बड़ी खबरें 19 दिसंबर 2024 हिंदी न्यूज़ लाइव
19 दिसंबर 2024 दैनिक भास्कर में आज की ताजा बड़ी खबरें, दुनिया, देश, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, जुर्म, जीवन शैली एवं राशिफल की हिंदी न्यूज़ पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें

Live Updates

  • 19 Dec 2024 12:03 PM IST

    खुलते ही क्रैश हुआ बाजार, सेंसेक्स 1100 अंक टूटा

    भारतीय शेयर बाजार (Share Market) आज (19 दिसंबर 2024, गुरुवार) खुलते ही क्रैश हो गया। इस दौरान बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 1,153.17 अंकों की भारी गिरावट के साथ 79,029.03 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 277.70 अंकों की गिरावट के साथ 23,921.15 के स्तर पर खुला।

  • 19 Dec 2024 11:58 AM IST

    Panna News: महाविद्यालय में ग्रामीण बैंक द्वारा वित्तीय साक्षरता का आयोजन

    छत्रशाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पन्ना डॉ. एस.पी.एस. परमार एवं स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन योजना के संयोजक डॉ. बी.एन. जायसवाल के नेतृत्व में आरबीआई और नाबार्ड के निर्देशानुसार मध्यांचल ग्रामीण बैंक द्वारा वित्तीय साक्षरता कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों को वित्तीय व्यवस्था और साइबर फ्रॉड के बारे में जानकारी दी साथ ही प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना और जीवन ज्योति के बारे जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम का उद्ेश्य महाविद्यालय के छात्रों को वित्तीय साक्षरता के महत्व को समझाना और उन्हें वित्तीय ज्ञान और कौशल प्रदान करना था।

  • 19 Dec 2024 11:56 AM IST

    ज्यादा देर धूप में रहने से हो सकता है स्किन कैंसर, ये सावधानी है जरूरी

    हॉलीवुड के बड़े अदाकार हैं जेसन चेम्बर्स। इन दिनों स्किन कैंसर से लड़ाई लड़ रहे हैं। इसकी तस्दीक अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए की। बताया कि मेलेनोमा से जूझ रहे हैं। अपने प्रशंसकों को एक हिदायत भी दी। आखिर मेलेनोमा होता क्या है? कैसे सूरज जो जीवन को रोशन करता है, उससे मिलने वाला विटामिन डी जो हड्डियों के लिए वरदान होता है जान के लिए आफत का सबब बन सकता है? सूर्य की तेज किरणों के संपर्क में आने पर स्किन कैंसर होने का खतरा रहता है। सूर्य की पराबैंगनी किरणें त्वचा को नुकसान पहुंचाती हैं इसलिए सावधानी रखना बेहद जरूरी है।

  • 19 Dec 2024 11:49 AM IST

    संभल सपा सांसद जियाउर्रहमान पर बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज

    उत्तर प्रदेश के संभल में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर बिजली विभाग की छापेमारी के बाद अब बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि जांच में गड़बड़ी मिली है।

  • 19 Dec 2024 11:42 AM IST

    लाखों लोगों के लिए हरित, उज्जवल भविष्य का निर्माण 'हम करके दिखाते हैं' गौतम अदाणी

    अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने गुरुवार को कहा कि कंपनी ऐसे वादे करती है जो न केवल इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण के बारे में है बल्कि लाखों भारतीयों के लिए आशा, प्रगति और उज्जवल भविष्य का निर्माण भी करती है।

  • 19 Dec 2024 11:34 AM IST

    'राहुल गांधी ने धक्का मारा..' बीजेपी सांसद का आरोप

    बीजेपी सांसद प्रताप चंद्र सारंगी ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर धक्का मारने का आरोप लगाया है। उन्हेंने कहा, "राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया जो मेरे ऊपर गिर गया जिसके बाद मैं नीचे गिर गया। मैं सीढ़ियों के पास खड़ा था जब राहुल गांधी आए और एक सांसद को धक्का दिया जो मेरे ऊपर गिर गया। 

  • 19 Dec 2024 11:33 AM IST

    पेट्रोल-डीजल कई शहरों में हुआ सस्ता और कई जगह महंगा

    अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (Crude Oil) की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। इसी बीच देश की सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के रेट अपडेट कर दिए हैं। आज भुवनेश्वर में पेट्रोल 28 पैसे बढ़कर 101.39 रुपए और डीजल 27 पैसे महंगा होकर 92.96 रुपए प्रति लीटर हो गया है। वहीं जयपुर में पेट्रोल और डीजल 03-03 पैसे बढ़कर क्रमश: 104.41 रुपए और 89.93 रुपए प्रति लीटर हो गया है। जबकि, लखनऊ में पेट्रोल 04 पैसे सस्ता होकर 94.69 रुपए और डीजल 05 पैसे घटकर 87.81 प्रति लीटर हो गया है। वहीं पटना में पेट्रोल 35 पैसे सस्ता होकर 105.23 रुपए और डीजल 33 पैसे कम होकर 92.09 रुपए प्रति लीटर हो गया है।

  • 19 Dec 2024 11:27 AM IST

    बिहार में राजद विधायक के भाई के घर छापेमारी

    बिहार की राजधानी पटना में एम्स के सुरक्षा अधिकारी पर जानलेवा हमले के आरोपी पिंकू यादव के घर पर गुरुवार को पुलिस ने छापेमारी की। इस छापेमारी में तीन बंदूक, नोट गिनने की मशीन सहित कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए हैं। पिंकू यादव राजद विधायक रीतलाल यादव का भाई बताया जाता हैं।

  • 19 Dec 2024 11:20 AM IST

    रणदीप सुरजेवाला ने सदन में दिया स्थगन प्रस्ताव का नोटिस

    कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बीआर अंबेडकर पर की गई टिप्पणी को लेकर सदन में चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया।

  • 19 Dec 2024 11:17 AM IST

    अमित शाह के बयान पर सियासत तेज, कांग्रेस नेता के सुरेश ने मांगा इस्तीफा

    कांग्रेस नेता और सांसद के सुरेश ने गुरुवार को आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि लोकसभा में एक स्थगन प्रस्ताव पेश किया है, जिसमें उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा राज्यसभा में बाबा साहब अंबेडकर पर दिए गए बयान पर चर्चा की मांग की है। उन्होंने कहा कि अमित शाह ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर का अपमान किया है और कांग्रेस पार्टी इसकी कड़ी निंदा करती है।

Created On :   19 Dec 2024 8:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story