Breaking News: आज की बड़ी खबरें 18 अप्रैल 2025 हिंदी न्यूज लाइव

आज की बड़ी खबरें 18 अप्रैल 2025 हिंदी न्यूज लाइव
18 अप्रैल 2025 दैनिक भास्कर में आज की ताजा बड़ी खबरें, दुनिया, देश, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, जुर्म, जीवन शैली एवं राशिफल की हिंदी न्यूज़ पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें.

Live Updates

  • 18 April 2025 1:00 PM IST

    भारत अमेरिका के साथ अपनी साझेदारी को आगे बढ़ाने को लेकर प्रतिबद्ध: पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शेयर की पोस्ट में कहा है कि, भारत प्रौद्योगिकी और इनोवेशन के क्षेत्र में अमेरिका के साथ अपनी साझेदारी को आगे बढ़ाने को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है। एलन मस्क की कंपनियां जैसे टेस्ला, स्पेसएक्स और स्टारलिंक भारत के तकनीकी भविष्य को नई दिशा दे सकती हैं।

  • 18 April 2025 12:55 PM IST

    पीएम मोदी ने एलन मस्क से फोन पर कई मुद्दों पर की बातचीत

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एलन मस्क से बातचीत की है। उन्होंने सोशल मीडिया एप एक्स पर एक पोस्ट में इसकी जानकारी दी है। पीएम ने कहा, मैंने एलन मस्क से बात की और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। इस बातचीत में इस साल की शुरुआत में वाशिंगटन डीसी में हमारी बैठक के दौरान शामिल किए गए विषय भी शामिल थे।

  • 18 April 2025 12:50 PM IST

    स्कूल छात्रा का रेलवे ट्रैक पर मिला शव

    बिहार में एक स्कूल छात्रा का शव रेलवे ट्रैक पर मिला है। यह घटना पटना जिले की है, जहां दानापुर स्थित सेंट्रल स्कूल की एक छात्रा का शव स्कूल ड्रेस में किऊल-जमालपुर रेलखंड पर अभयपुर रेलवे स्टेशन के 24 एई रेलवे समपार फाटक के समीप मिला। सूचना मिलने के बाद लखीसराय जिले के पीरी बाजार थाना अध्यक्ष रोहित कुमार पहुंचे।

  • 18 April 2025 12:45 PM IST

    सड़क पर पलटी बस, मच गई चीख-पुकार

    दिल्ली से मसूरी आ रही बस एक हादसे का शिकार हो गई। पानी वाला बैंड के पास बस की कमानी टूटने के कारण रोड पर पलट गई। इस बस में कुल 27 लोग सवार थे। घटना की सूचना पर थाना कोतवाली मसूरी से पर्याप्त पुलिस बल आपदा उपकरण सहित तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना किया गया।

  • 18 April 2025 12:40 PM IST

    तमिलनाडु के सीएम ने बनाई कमेटी

    तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने कहा है कि, अमित शाह का कोई भी फॉर्मूला तमिलनाडु में काम नहीं करेगा। इससे पहले उन्होंने राज्य के अधिकारों को बढ़ाने के लिए को एक हाई लेवल कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी की अध्यक्षता सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड चीफ जस्टिस कुरियन जोसेफ करेंगे।

  • 18 April 2025 12:35 PM IST

    मंत्री हफीजुल को बर्खास्त किए जाने की मांग

    झारखंड बीजेपी के शिष्टमंडल ने राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार को ज्ञापन सौंपा है, जिसमें झारखंड के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन को कैबिनेट से बर्खास्त करने की मांग की गई है। ज्ञापन में मुख्यमंत्री को निर्देशित करने का आग्रह किया गया है। कहा गया है कि, मंत्री संवैधानिक मर्यादाओं को तार-तार कर रहे हैं।

  • 18 April 2025 12:30 PM IST

    औरंगजेब की पेंटिंग को लेकर हंगामा

    गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर बनाई गई औरंगजेब की पेंटिंग पर बवाल हो गया है। यहां हिंदू रक्षा दल ने कालिख पोती है। पेंटिंग को लेकर लेकर हिंदू रक्षा दल ने हंगामा किया गया है और फिर पेंटिंग पर कालिख भी पोती गई।

  • 18 April 2025 12:25 PM IST

    अजनाला थाने पर ग्रेनेड अटैक

    अमेरिका में कुख्यात आतंकी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया की गिरफ्तारी के बाद उसके साथी जीवन फौजी ने शुक्रवार को अजनाला थाने पर ग्रेनेड अटैक करवाया है। इसको लेकर इंटरनेट मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो गई है। हालांकि, पुलिस अधिकारियों ने ऐसी किसी भी घटना से इनकार किया है और वायरल पोस्ट की जांच की जा रही है।

  • 18 April 2025 12:20 PM IST

    सुकमा में 22 नक्सलियों ने डाले हथियार

    छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके सुकमा में एक्टिव 22 नक्सलियों ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है। इनमें से कई नक्सलियों के सिर पर लाखों के इनाम थे। इस लिस्ट में 16 लाख की इनामी नक्सली दंपत्ति का नाम भी शामिल है। 22 नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ सुकमा प्रशासन से सामने आत्म समर्पण किया है।

  • 18 April 2025 12:15 PM IST

    सोने की कीमत रिकॉर्ड हाई पर

    भारतीय सर्राफा बाजार में सोना- चांदी (Gold- Silver) की कीमतों में ए​क बार फिर से तेजी देखने को मिली है। गुड फ्राइडे (18 अप्रैल 2025, शुक्रवार) पर यलो मेटल कहे जाने वाला सोना (Gold) हाई रिकॉर्ड पर पहुंच गया है। लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 89,600 रुपए प्रति 10 ग्राम तक हो गई है। वहीं 24 कैरेट सोने की कीमत 97,700 रुपए प्रति 10 ग्राम तक हो गई है। 

Created On :   18 April 2025 8:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story