Breaking News: आज की बड़ी खबरें 10 अप्रैल 2025 हिंदी न्यूज लाइव

आज की बड़ी खबरें 10 अप्रैल 2025 हिंदी न्यूज लाइव
10 अप्रैल2025 दैनिक भास्कर में आज की ताजा बड़ी खबरें, दुनिया, देश, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, जुर्म, जीवन शैली एवं राशिफल की हिंदी न्यूज़ पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें.

Live Updates

  • 10 April 2025 9:03 AM IST

    महावीर जयंती

    महावीर जयंती के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा सभी देशवासियों, विशेषकर जैन समुदाय के सभी लोगों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। अहिंसा और शांति के साक्षात स्वरूप, भगवान महावीर ने मानवता को त्याग, सत्य और अपरिग्रह की राह दिखाई। आइए, हम सब उनके दिखाए मार्ग पर चलते हुए, समस्त विश्व के कल्याण के लिए कार्य करने का संकल्प लें।

  • 10 April 2025 8:52 AM IST

    भगवान महावीर की 2623वीं जयंती

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुरुवार को सभी देशवासियों को महावीर जयंती की बधाई और शुभकामनाएं दीं। इस साल जैन धर्म के 24वें और अंतिम तीर्थंकर भगवान महावीर की 2623वीं जयंती है।

  • 10 April 2025 8:47 AM IST

    90 दिनों के लिए ट्रंप ने टाला टैरिफ

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 75 देशों में टैरिफ को तीन महीने यानी 90 दिनों के लिए टाल दिया है, लेकिन अब कई द टैरिफ पर ट्रंप के फैसले को लेकर नाखुश हैं। ऐसे कई देश आपस में मिलकर ट्रंप को जवाब देने की प्लानिंग कर रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार मैक्सिको और ब्राजील ने भी टैरिफ मुद्दे पर अमेरिका पर पलटवार करने के लिए हाथ मिलाया है। लैटिन अमेरिका की सबसे बड़ी दोनों अर्थव्यवस्थाओं ने द्विपक्षीय व्यापार को मजबूत करने पर फोकस करने पर जोर देने की बात कही है। 

  • 10 April 2025 8:29 AM IST

    टॉप कोर्ट ने राणा की सभी अपील खारिज की

    राणा ने 27 फरवरी को अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट की एसोसिएट न्यायाधीश व नाइंथ सर्किट की सर्किट जज एलेना कागन के समक्ष बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका के लंबित मामले पर रोक के लिए आपातकालीन याचिका लगाई थी। गत माह की शुरुआत में ही जज कागन ने उसकी अर्जी वाली पिटीशन खारिज कर दी थी। इसके बाद राणा ने फिर से अर्जी दाखिल की थी। 4 अप्रैल को इस पर फिर सुनवाई हुई और सर्वोच्च न्यायालय ने अपील खारिज कर दी।

  • 10 April 2025 8:27 AM IST

    बीओपी हिरासत में नहीं तहव्वुर हुसैन राणा

    संघीय जेल ब्यूरो की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक तहव्वुर हुसैन राणा 8 अप्रैल, 2025 तक बीओपी हिरासत में नहीं है। एजेंसी के एक अधिकारी ने बुधवार को पीटीआई को बताया कि राणा जेल ब्यूरो (बीओपी) की हिरासत में नहीं है। यदि किसी व्यक्ति को रिहा या बीओपी हिरासत में नहीं के रूप में लिस्टेड किया गया है और कोई सुविधा स्थान दर्ज नहीं हुआ है, तो कैदी अब बीओपी हिरासत में नहीं है। 

  • 10 April 2025 8:14 AM IST

    आतंकी राणा ने प्रत्यर्पण से बचने के लिए यूएस की टॉप कोर्ट में की थी अपील

    आतंकी राणा ने प्रत्यर्पण से बचने के आखिरी दांव के रूप में यूएस की सर्वोच्च अदालत में अपील की थी। दो दिन पहले ही शीर्ष कोर्ट ने याचिका खारिज कर दी थी। राणा को भारत लाने के लिए पहले से ही अमेरिका में भारतीय एजेंसियों की टीम पहुंच गई थी। फैसले के बाद टीम ने अमेरिकी अधिकारियों के साथ राणा के प्रत्यर्पण की कागजी व कानूनी प्रक्रियाएं पूरी कीं और अपनी गिरफ्त में लिया। राणा को लेकर टीम गुरुवार दोपहर तक भारत पहुंचेगी।

  • 10 April 2025 8:05 AM IST

    आतंकी तहव्वुर राणा आज यूएस से भारत लाया जा रहा है

    मुंबई में 26/11 के आतंकवादी हमले में आतंकी तहव्वुर राणा गुरुवार को अमेरिका से भारत आ रहा है। भारत प्रत्यर्पित से भागने के लिए तहव्वुर राणा ने सारे हथकंडे अपनाए, लेकिन यूएस की अदालतों में उसकी कोई चाल सफल नहीं हुई।

Created On :   10 April 2025 8:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story